कम्युनिकेशन स्किल्स सुधारने के अमेजिंग टिप्स
क्या आपने कभी अच्छे वक्ताओं को नोटिस किया है? ऐसे वक्ता आपको अच्छे क्यों लगते हैं? जब किसी अच्छे वक्ता को सुनना हमारे मन को भाता है, तो इसका मतलब है कि उस वक्ता की कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी हैं। क्या ये कम्युनिकेशन स्किल्स किसी में जन्मजात होती हैं या इसे समय के साथ डेवलप किया जा सकता है?
ये कम्युनिकेशन स्किल्स किसी में भी जन्मजात नहीं होती, इसे समय के साथ प्रैक्टिस के जरिये डेवलप किया जा सकता है। कम्युनिकेशन स्किल्स सिर्फ अच्छा वक्ता बनने में ही काम नहीं आती, बल्कि जीवन में कदम कदम पर आपको इसका लाभ मिलता रहता है।
कम्युनिकेशन स्किल्स क्या है?
कम्युनिकेशन स्किल्स किसी भी इंसान की सफलता के लिए बहुत ज़रूरी होती हैं।
कम्युनिकेशन का मतलब होता है कि आप अपनी बात को कितने प्रभावी तरीके से रख सकते हैं।
अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होने से आप किसी भी नौकरी के इंटरव्यू को पास कर सकते हैं, चाहे कितनी भी ऑडियंस हो आप आत्मविश्वास के साथ उनसे बात कर सकते हो। कम्युनिकेशन स्किल्स आपको जीवन के हर मोड़ पर काम आती हैं।
कम्युनिकेशन स्किल ठीक करने के लिए कुछ अमेजिंग टिप्स
यदि आप भी एक अच्छे वक्ता बनना चाहते हैं और अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को सुधारना चाहते हैं, तो जानिए कुछ अमेजिंग टिप्स –
- ध्यान से सुनना :
अच्छी कम्युनिकेशन के लिए सबसे ज़रूरी होता है सुनना। कम्युनिकेशन स्किल्स में 70 से 80 प्रतिशत सिर्फ सुनना होता है, बाकि का बचा हुआ स्पीकिंग। एक अच्छा वक्ता वही होता है, जो बोलने से ज्यादा सुनने पर ध्यान दे। जब इंसान सुनने पर ज्यादा ध्यान देता है, तभी वह दूसरों की बातों का सही तरीके से उत्तर दे सकता है।
- सही बॉडी लैंग्वेज रखना :
आप जितने भी अच्छे वक्ताओं को देखते हैं, उन पर अगर आपने ध्यान दिया हो, तो जब वे बोलते हैं तो उनके हाथों और आँखों का मूवमेंट भी उनकी बातों से रिलेट करता है। आप जब भी कुछ बोलते हैं, तो आपकी बॉडी, हाथ, आँखें सभी से वह बात झलकनी चाहिए। जब इस तरह से आपकी बॉडी लैंग्वेज सही होती है, तो सुनने वालों पर आपका विशेष प्रभाव पड़ता है।
- तथ्यों को शामिल करना :
जब भी आप किसी से कम्युनिकेट करें, तो सिर्फ हवाहवाई बातें ना करें। आप जिस भी बारे में बात कर रहे हैं, उसमें पॉइंट टू पॉइंट बोलें और अपनी बातों में तथ्यों को भी शामिल करें। जब आप किसी बारे में बात करते समय तथ्यों को शामिल करते हैं, तो सुनने वालों को आपकी बातों में विश्वास होता है और वे आपसे ज्यादा कन्विंस होते हैं।
- नोट्स बनाना :
जब भी आप किसी के साथ कम्युनिकेट करते हैं, तो यह बहुत ज़रूरी है कि आप अपने पास एक पेन और नोट बुक रखें। अपनी बात रखने से पहले आप क्या-क्या बोलने वाले हैं, उसके कीपॉइंट्स नोट कर लें। साथ ही सामने वाला क्या कह रहा है, अगर आप उसे भी नोट करेंगे, तो आप उसके पॉइंट्स के हिसाब से बात कर पाएंगे और सुनने वाला आपसे ज्यादा कनेक्ट कर पायेगा।
- आत्मविश्वास रखना :
यदि कोई इंसान जीवन में सफल होना चाहता है, तो उसे अपने आप पर विश्वास रखना बहुत ज़रूरी है। जब भी हम अपनी बात किसी के सामने रखते हैं, यदि हमारे अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा, तो सामने वाले को हम कन्विंस नहीं कर पाएंगे। आत्मविश्वास के साथ रखी गयी बात से आप किसी को भी आसानी से कन्विंस कर सकते हैं।
सही कम्युनिकेशन कैसा हो, आपने इस बारे में तो कई लोगों को सुना होगा और कई आर्टिकल्स पढ़े होंगे। लेकिन ये पॉइंट्स ऐसे हैं, जो अच्छे कम्युनिकेशन के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं। ये पॉइंट्स यदि आप आज से ही अपनाते हैं, तो कम्युनिकेशन के साथ-साथ ज़िंदगी के हर कदम पर आप अच्छा परफॉरमेंस दे सकते हैं।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इनमें से आप कौन सी टिप्स हमेशा फॉलो करते हैं और कौन सी फॉलो करेंगे, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।