नई दिल्ली: भारत सरकार देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तमाम कदम उठा रही है. इसी क्रम में सरकार ने नए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल (https://udyamregistration.gov.in) पर उद्यमों के रजिस्ट्रेशन को और अधिक सरल बनाने का काम किया है. वैसे तो, नए उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल को लेकर हितधआरकों के बीच जबरदस्त उत्साह है और उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. इस पोर्टल का उद्देश्य एमएसएमई के अंतर्गत पंजीकरण करने वाले उद्यमों को सिंगल पेज रजिस्ट्रेशन, कम समय में रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन की सरल प्रक्रिया जैसी सुविधाएं प्रदान करना है. नए उद्यमियों की मदद के लिए 1000 करोड़ रुपये के ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड’ की घोषणा

26 जून 2020 की अधिसूचना में दी गई परिभाषा और विवरण के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उद्यम के लिए जीएसटी नंबर विभिन्न अनिवार्य शर्तों में से एक शर्त होगी. हालांकि विभिन्न एमएसएमई संघों की ओर से कई निवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें कहा गया था कि जीएसटी नंबर को अनिवार्य बनाने से उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, क्योंकि कई उद्यम ऐसे भी हैं, जिन्हें जीएसटी अधिनियम/अधिसूचनाओं के अनुसार जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की अनिवार्य शर्त से छूट मिली है. कुछ निर्धारित सीमा तक की कुल आय कमाने वाले एमएसएमई को जीएसटी अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन से छूट दी जा सकती है. इस मामले की जांच की गई और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा 5 मार्च 2021 को एक अधिसूचना जारी कर, जीएसटी रिटर्न दाखिल करने से छूट प्राप्त उद्यमों के हित में उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए ज़रूरी जीएसटी नंबर की शर्त को खत्म किया गया.

सरलता, उद्देश्यपरकता और पारदर्शिता के अलावा यूज़र-फ्रेंडली इंटरफेस के मामले में हितधआरकों की व्यापक प्रतिक्रिया के साथ उद्यम पंजीकरण पोर्टल मंत्रालय की एक बड़ी सफलता बन गया है. बीते 5 मार्च तक उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उद्यमियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 25,20,341 की संख्या को पार कर चुका था.

उद्यम पोर्टल के माध्यम से उद्यमियों को प्रदान की जा रही यह सुविधा कुशल कारीगरों और कलाकारों, अनौपचारिक/असंगठित क्षेत्र के अन्य उद्यमों सहित विभिन्न सूक्ष्म उद्यमों आसानी से रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद करेगा. उद्यम पोर्टल पर अपने उद्यम का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोपराइटर अपने पैन नंबर का इस्तेमाल कर सकता है.