जियोमार्ट कि सफलता से प्रभावित होकर सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में करेगा 7500 करोड़ रुपये का निवेश

जियोमार्ट

मुंबई: देश में गहराए कोरोना संकट के बीच रिलायंस रिटेल वेन्चर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में सिल्वर लेक 1.75 प्रतिशत की इक्विटी के लिए 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है. रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है. इस सौदे के होने से रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी कीमत 4.21 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है. इससे पहले दुनिया में टेक्नॉलोजी सेक्टर के सबसे बड़े निवेशकों में से एक सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में भी बड़ा निवेश किया.

विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन वेबिनार Retail Ka Mahakumbh Event-2020 में भाग लेने के लिए यहां रजिस्टर करें

मिली जानकारी के मुताबिक सिल्वर लेक ने हाल ही में 1.35 अरब डॉलर यानी करीब 10,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स में किया है. रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल वैल्यूएशन 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि सिल्वर लेक का रिलायंस रिटेल में निवेश करना इस बात का साफ संकेत है कि रिलायंस रिटेल भारतीय रिटेल सेक्टर में बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरा है. हाल ही में रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप को खरीदा था.

वर्तमान में देश के कई शहरों में रिलायंस रिटेल के 12 हजार से अधिक स्टोर्स है. जिसमें करीब 64 करोड़ का फुटफॉल प्रतिवर्ष बताया जा रहा है. रिलायंस इंडसट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेल के नेटवर्क से देशभर के तक़रीबन 3 करोड़ किराना स्टोर्स और 12 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इसी क्रम में कंपनी ने हाल ही में ग्रोसरी सेक्टर का ऑनलाइन स्टोर ‘जियोमार्ट’ की भी शुरुआत की है. जियोमार्ट को हर दिन करीब 4 लाख ऑर्डर मिल रहे है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने इस डील पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लाखों छोटे व्यापारियों के साथ साझेदारी करने के हमारे परिवर्तनकारी विचार से सिल्वर लेक अपने निवेश के माध्यम से जुड़ा है. भारतीय रिटेल सेक्टर में भारतीय उपभोक्ताओं को सही सर्विस मिले यही हमारा प्रयास है. हमारा मानना है कि प्रौद्योगिकी रिटेल क्षेत्र में जरूरी बदलाव लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी और रिटेल इको सिस्टम से जुड़े सभी घटक एक बेहतर विकास प्लेटफार्मो का निर्माण कर सकेंगे. भारतीय रिटेल सेक्टर में हमारे विजन को आगे बढ़ाने में सिल्वर लेक महत्वपूर्ण भागीदार होगा."

वहीं, सिल्वर लेक के सह-सीईओ और प्रबंध साझेदार एगॉन डरबन ने कहा कि मुकेश अंबानी और रिलायंस की टीम ने अपने प्रयासों से रिटेल और टेक्नॉलोजी सेक्टर में लीडरशिप हासिल की है. कोराना संकट के बावजूद बेहद कम समय में जियोमार्ट की सफलता सराहनीय योग्य है."

Share Now

Related Articles

CII Poll के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन रहा ठीक

Beauty Business: हर तरह के ब्यूटी बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ, फॉलो करें ये टिप्स

भारत के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक निर्यात, FDI में भी हुई बंपर बढ़ोतरी

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 16.8% की वृद्धि, जानें किस सेक्टर में हुआ कितना ग्रोथ

Startup Strategies: स्टार्टअप बिज़नेस में ये रणनीतियाँ सबसे ज्यादा कमाल करती हैं और बिज़नेस को ग्रोथ दिलाती हैं

यूपी के 31 हजार से ज्यादा MSME इकाइयों को मिला 2505 करोड़ का सहारा

MSME Loan: कोरोना संकट में देश के इन बैंकों ने एमएसएमई को दिया दिल खोलकर लोन, बीओएम शीर्ष पर

Economy: भारत के आठ बुनियादी उद्योगों में तेज हुई रिकवरी, उत्पादन में 56% की जबरदस्त उछाल दर्ज

Share Now