Financial Planning in 2021: फाईनेंशियल प्लानिंग से होगें लाइफ के हर गोल पूरे

जिंदगी से जुड़े जितने भी लक्ष्य होते हैं उनमें फाईनेंशियल प्लॉनिंग सबसे अहम होती है. किसी भी प्लानिंग को करने से पहले हर कोई अपने बजट का हाल एक बार जरूर जानता है. पढ़ाई हो या शादी या फिर घर बनाने की तैयारी इन सभी बातों में पैसे की कार्य योजना सबसे पहले तैयार की जाती है. इसे ही फाईनेंशियल प्लॉनिंग (Personal financial planning) कहा जाता है क्योंकि आपकी फाईनेंशियल प्लॉनिंग ही आपके किसी भी लक्ष्य को पाने में मदद करती है. इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि किस तरह से आप फाईनेंशियल प्लॉनिंग कर सकते हैं.



फाईनेंशियल स्टेटस का अध्ययन करें (Analyze Financial Status): किसी भी प्लॉन को तैयार करने से पहले अपने फाईनेंशियल स्टेटस के बारे में जानना सबसे जरूरी होता है.यानि की आपके पास एक महीने में कितनी इनकम आती है, उस इनकम का कितना हिस्सा आपको इंवेस्टमेंट(Investment), इंश्योरेंस (Insurance)  या फिर दूसरी तरह की जिम्मेदारियों पर खर्च करना पड़ता है. इन बातों का बारिकी से अध्ययन (Financial planning and analysis) आपको शुरूआत में ही कर लेना चाहिए.

 

इनकम को हिस्सों में बाटें( Divide your Income): अपनी इनकम को आप हिस्सों में बांट कर एक अच्छी फाईनेंशियल प्लॉनिंग (financial planning in india) कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप अपनी इनकम का 30 प्रतिशत हिस्सा रोज़ाना की जरूरत के लिए रख सकते हैं, अगला 30 प्रतिशत हिस्सा आप इंवेस्टमेंट और इंश्योरेंस जैसे कामों पर खर्च कर सकते हैं. इनकम का अगला 30 प्रतिशत हिस्सा आप अपने भविष्य की जरूरतों के लिए बचा सकते हैं और बाकी का 10 प्रतिशत हिस्सा आप ऐमरजेंसी फंड (Emergency Fund)) के तौर पर अनिश्चित काल के लिए बचा कर रख सकते हैं.

 

अपने निवेश को मैनेज करें (Plan your Investments): अगर आप शेयर बाजार या फिर किसी दूसरी तरह के कामों में इंवेस्ट करते हैं तो उन पर बेहद बारिकी से नजर रखें. अपने लांग टर्म और शॉर्ट टर्म की इंवेस्टमेंट प्लॉनिंग के साथ ही उनके गोल पर नजर रखना भी आपके महत्वपूर्ण कामों मे से एक होना चाहिए.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/life-time-membership  पर Visit करें।

Share Now
Share Now