GDP: कोर सेक्टर के प्रदर्शन में लगातार दूसरे महीने दिखा सुधार

उद्योग

कोरोना वायरस महामारी से जारी जंग के बीच देश के कोर सेक्टर के प्रदर्शन में मामूली सुधार हुई है. लगातार दूसरे महीने हालात बेहतर रहे है. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के आर्थिक सलाहकार कार्यालय ने जनवरी 2021 के लिए आठ कोर उद्योगों का सूचकांक जारी किया है. आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक जनवरी में 137.6 पर रहा जिसमें जनवरी की तुलना में  0.1 फीसदी (अनंतिम) की वृद्धि दर्ज की गई. इनकी संचयी वृद्धि दर अप्रैल-जनवरी 2020-21 में -8.8  प्रतिशत थी. Startup Tips: भगवद गीता के ये 5 श्लोक स्टार्टअप्स के लिए किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं!

अक्टूबर 2020 में आठ कोर उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को इसके अनंतिम स्तर -2.5% से संशोधित कर -0.5% कर दिया गया है. औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के कुल भारांक (वेटेज) का 40.27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में ही निहित होता है.

कोयला

जनवरी 2021 में कोयला उत्‍पादन (भारांक: 10.33%) जनवरी 2020 के मुकाबले  1.8  प्रतिशत घट गया. वर्ष 2020-21 की अप्रैल- जनवरीअवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.9 प्रतिशत गिर गया.

कच्‍चा तेल

जनवरी 2021 के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (भारांक: 8.98%) जनवरी 2020 की तुलना में  4.6 प्रतिशत गिर गया. वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.6 प्रतिशत कम रहा.

प्राकृतिक गैस

जनवरी 2021 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (भारांक: 6.88%) जनवरी 2020 के मुकाबले 2.0 प्रतिशत गिर गया. वर्ष 2020-21 की अप्रैल- जनवरी अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.7 प्रतिशत घट गया.

रिफाइनरी उत्‍पाद

पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन (भारांक: 28.04%) जनवरी 2021 में जनवरी 2020 के मुकाबले 2.6  प्रतिशत घट गया. वहीं, वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 12.4 प्रतिशत कम रहा.

उर्वरक

जनवरी 2021 के दौरान उर्वरक उत्‍पादन (भारांक: 2.63%) जनवरी 2020 के मुकाबले 2.7 प्रतिशत गिर गया. उधर, वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.0 प्रतिशत अधिक रहा.

इस्‍पात

जनवरी 2021 में इस्‍पात उत्‍पादन (भारांक: 17.92%) जनवरी 2020 के मुकाबले 2.6 प्रतिशत घट गया. वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जनवरी अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 14.0 प्रतिशत कम रहा.

सीमेंट

जनवरी 2021 के दौरान सीमेंट उत्‍पादन (भारांक: 5.37%) जनवरी 2020 के मुकाबले 5.9 प्रतिशत घट गया. वर्ष 2020-21 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.6 प्रतिशत कम रहा.

बिजली

जनवरी 2021 के दौरान बिजली उत्‍पादन (भारांक: 19.85%) जनवरी 2020 के मुकाबले 5.1 प्रतिशत बढ़ गया. वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जनवरी 2020-21 अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2.7 प्रतिशत कम रहा.

Share Now

Related Articles

औद्योगिक उत्पादन में आया 29.3 फीसदी का जबरदस्त उछाल, जानें किस सेक्‍टर में हुई कितनी ग्रोथ

CII Poll के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में भारतीय कंपनियों का प्रदर्शन रहा ठीक

Beauty Business: हर तरह के ब्यूटी बिजनेस में होगी तेजी से ग्रोथ, फॉलो करें ये टिप्स

भारत के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक निर्यात, FDI में भी हुई बंपर बढ़ोतरी

इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 16.8% की वृद्धि, जानें किस सेक्टर में हुआ कितना ग्रोथ

Startup Strategies: स्टार्टअप बिज़नेस में ये रणनीतियाँ सबसे ज्यादा कमाल करती हैं और बिज़नेस को ग्रोथ दिलाती हैं

यूपी के 31 हजार से ज्यादा MSME इकाइयों को मिला 2505 करोड़ का सहारा

भारत नए अवसरों की खोज में लगातार कर रहा है प्रगति, वैश्विक निर्यात बाजार में जुटायी बढ़त

Share Now