मार्केटिंग के इन 5 टिप्स से आपका स्टार्टअप होगा हिट, खर्चे की भी नो टेंशन
अधिकतर स्टार्टअप्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती तंग बजट होती है. आमतौर पर स्टार्टअप्स के लिए उद्यमी का बहुत बड़ा बजट नहीं बन पाता है. ऐसे में उद्यमी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है वह अपने पैसे को बहुत सोच समझकर खर्च करें. अगर बुद्धिमानी से प्रत्येक पैसा खर्च किया जाएँ तो उसका परिणाम हमेशा बेहतर ही होता है. इसलिए, स्टार्टअप को बड़े मार्केटिंग के खर्चों पर भी ध्यान नहीं देना चाहिए, लेकिन इसके बदले उनका ध्यान सही रणनीतियों पर होना बेहद जरुरी है. क्योकि तभी सीमित व्यय के साथ उत्पाद को अधिकतर लोगों तक पहुंचाया जा सकता है.
शुरुआती कुछ महीनों में स्टार्ट-अप की मार्केटिंग रणनीति (Marketing Strategies) ग्राहकों के साथ जुड़ने की होनी चाहिए, न कि केवल एक उत्पाद बेचने की. याद रखें, आप एक नए ब्रांड हैं और लोगों को आपके अस्तित्व के बारे में पता नहीं है, इसलिए सबसे पहले अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. आइए कुछ कम लागत वाले मार्केटिंग के प्रभावी तरीकों पर नजर डालते है-
कंपनी की वेबसाइट बनाएं
अपने स्टार्टअप का शानदार वेबसाइट बनाएं, जिसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. जो लैपटॉप, मोबाइल फोन या टैबलेट जैसे सभी प्लेटफार्मों पर एक्सेस हो सके. इस वेबसाइट पर आपके कंपनी और प्रोडक्ट की हर जानकारी होनी चाहिए.
अच्छे कंटेंट और SEO पर ध्यान दें
जब आपकी वेबसाइट तैयार हो जाएँ और चल रही है, तो अगला कदम अच्छे कंटेंट की सहायता से वेबसाइट को खरीदारों के बीच मजबूती से स्थापित करने की दिशा में बढ़ाना चाहिए. साथ ही आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में आसानी से मिल जाए, इसके लिए एसईओ (SEO) पर भी समान महत्व दिया जाना चाहिए.
पीआर और न्यूज आर्टिकल
यदि आप बाजार में नए हैं, तो अपनी कंपनी की मौजूदगी और उसके बारे में अच्छी बातें फ़ैलाने के लिए पीआर और न्यूज आर्टिकल की मदद अवश्य लें. इससे मार्केट में आपकी कंपनी की इमेज बनेगी और पहचान मिलेगी.
सोशल मीडिया मार्केटिंग
एक निश्चित बजट में अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें. इसके लिए बहुत अधिक प्रचार सामग्री का इस्तेमाल नहीं करें. सोशल मीडिया के जरिये ग्राहकों में विश्वसनीयता बनाये जिससे आपके ब्रांड पर लोग भरोसा कर सकें. लोकप्रिय मार्केटिंग के लिए प्रभावशाली व्यक्तियों (Influencers) का भी सहारा लें.
बिजनेस फोरम और ग्रुप्स का हिस्सा बनें
इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कई बिजनेस फोरम और ग्रुप्स मौजूद है. उनसे जरुर जुड़ें. अपनी विशेषज्ञता की मदद से अपने व्यवसाय से संबंधित प्रश्नों का जवाब दें और इसे अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के अवसर के रूप में उपयोग करें.