बिज़नेस शुरू करना और उसे उसके लक्ष्य (Goal) तक पहुंचाना किसी भी बिज़नेसमैन के लिए आसान नहीं होता है, लेकिन अगर आपने अपने बिज़नेस के लिए अच्छी फाईनेंशियल प्लॉनिंग (Financial Planning) की है तो शायद उस लक्ष्य को बेहद शानदार तरीके से हासिल किया जा सकता है. इस आर्टिकल के जरिए आप आज जानेंगे कि बिज़नेस के लिए फाईनेंशियल प्लॉनिंग कैसे बनानी चाहिए और एक अच्छी प्लॉनिंग (Business Planning) आपके बिज़नेस को कितना सफल बनाती है?

 

अपनी रणनीतियों का विश्लेषण करें (Review your Strategies): फाईनेंशियल प्लॉनिंग (Financial planning in india) बनाने से पहले अपनी कार्य योजना या फिर अपनी रणनीतियों के बारे में विस्तार से विश्लेषण जरूर कर लेना चाहिए. एक साल के अंदर आपको किन लक्ष्यों को पाना है, शुरूआत में कितने एम्पलॉयी की आवश्यकता है? इसी तरह के जरूरी सवालों पर बिज़नेस की शुरूआत में ही विश्लेषण बेहद जरूरी है. इसलिए इन बातों पर पहले ही रिव्यू (Review) कर लेना चाहिए.

 

बैलेंस शीट बनाएं (Balance Sheet): बैंलेट शीट वह जरूरी डाक्यूमेंट (Document) है जिसमें आप अपना सारा विवरण (Information)  रखते हैं. बैंलेंस शीट यानि कि आपके पास कितना फंड (Fund) है? आपका कितना पैसा आपके कस्टमर के पास है और कितना पैसा आपको अपने वेंडर्स (Venders) या फिर दूसरे लोगों से लेना या फिर दूसरे लोगों को देना है. आपका पैसा कहां से आना है और किस के पास कब जाएगा, इन बातों का लेखा-जोखा बैलेंस शीट में दर्ज किया जाता है. इसलिए ही किसी भी बिज़नेस की शुरूआत में बैलेंस शीट का होना बेहद जरूरी होता है.

 

मॉनिटर करें (Monitor your Business Goal): क्या आपके बिज़नेस ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर लिया है? इस एक सवाल के जवाब के लिए आपको अपने सभी कार्यों को मॉनिटर करना होगा. अगर आप बिज़नेस को मॉनिटर करते हैं तो आप कई तरह के जोखिमों या रिस्क से भी बच सकते हैं. इसके साथ ही अगर किसी तरह की फाईनेंशियल परेशानी का सामना करने वाले भी हैं तो इसके लिए भी भविष्य में समाधान किया जा सकता है. इसलिए फाईनेंशियल प्लॉनिंग (financial planning and analysis) करते वक्त मॉनिटर करना भी आपके कामों में शामिल होना चाहिए.

 

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।