हिंदू धर्म में छोटा हो या बड़ा हर तरह के नए व्यवसाय को शुरू करने से पूर्व शुभ मुहूर्त देखा जाता है. कहते है शुभ मुहूर्त में शुरू किया गया काम, ऑफिस, दुकान या फैक्टरी हमेशा लाभ ही देता है. साथ ही तरक्की के नए रास्ते भी खोलता है. मान्यता है कि शुभ मुहू्र्त में शुरु किये गये बिजनेस को अच्छी ओपनिंग मिलने के साथ-साथ तेजी से ग्रोथ करता है, जिस वजह से नुकसान की गुंजाइश कम रहती है. आइये देखते हैं कि खगोलीय गणना के अनुसार इस वर्ष नवंबर 2020 में दुकान, फैक्टरी, कार्यालय इत्यादि शुरु करने के लिए कब और कौन-कौन से शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.
नवंबर 2020 में नई दुकान, नया कार्यालय अथवा फैक्टरी का उद्घाटन इन शुभ मुहूर्तों में किया जा सकता है-
- 08 नवंबर 2020, रविवार को सप्तमी तिथि और पुष्य नक्षत्र में शॉप ओपनिंग मुहूर्त है
- 12 नवंबर 2020, गुरूवार को द्वादशी तिथि और हस्त नक्षत्र में ऑफिस ओपनिंग का मुहूर्त अच्छा है.
- 13 नवंबर 2020, शुक्रवार के दिन त्रयोदशी तिथि और चित्रा नक्षत्र में व्यापार आरम्भ करने का मुहूर्त है.
- 15 नवंबर 2020, रविवार को अमावस्या व अनुराधा नक्षत्र में दुकान खोलने का शुभ योग बन रहा है.
- 19 नवंबर 2020, गुरूवार को पंचमी तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में व्यापार शुरू करने का शुभ मुहूर्त है.
- 20 नवंबर 2020, शुक्रवार के दिन, षष्ठी तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शॉप ओपनिंग मुहूर्त है.
- 25 नवंबर 2020, बुधवार को एकादशी तिथि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में ऑफिस ओपनिंग का मुहूर्त है.
- 27 नवंबर 2020, शुक्रवार को द्वादशी तिथि और अश्विनी नक्षत्र में व्यापार आरम्भ का मुहूर्त है.
- 30 नवंबर 2020, सोमवार को पूर्णिमा के साथ रोहिणी नक्षत्र होने से नया व्यापार शुरु करने का शुभ योग बन रहा है.
सर्वार्थसिद्धी योग
सर्वार्थसिद्धी योग नक्षत्र, तिथि, दिन अथवा वार के संयोग से बनता है. यह योग जातक की सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कोई भी कार्य अगर सर्वार्थसिद्धी योग में किया जाये तो, उस काम का परिणाम अच्छा ही मिलता है. इस योग में किसी भी तरह के अनुबंध को साइन करना कार्य सिद्धी का संकेत देता है. सर्वार्थसिद्धी योग के तहत भूमि खरीदना, रजिस्ट्री करवाना, महंगे सामानों की खरीदारी करना, कपड़े अथवा गहने खरीदना लाभकारी होता है.
सर्वार्थसिद्धी योग के अनुसार दुकान-फैक्टरी-कार्यालय के लिए शुभ मुहूर्त- 12 नवंबर, 13 नवंबर, 25 नवंबर, 27 नवंबर, 30 नवंबर
दुकान अथवा ऑफिस के उद्घाटन के लिए शुभ मुहूर्त- 8 नवंबर, 12 नवंबर, 13 नवंबर
वहीं, अमृतसिद्धि योग वार, तिथि और नक्षत्र के विशेष संयोग से बनता है. यह योग बहुत ही फलदायी होता है. इस योग में कोई भी रुका हुआ कार्य किया जा सकता है. इस योग में किये गए कार्य सफल होते है. हालांकि इस साल नवंबर 2020 में अमृतसिद्धि योग नहीं बन रहा है.