January 2021 Shubh Muhurat for Business: नए साल का आगाज हो गया है. कई लोग नए साल में नया बिजनस शुरू करने के बारे में सोचते है. वैसे हिंदू धर्म में हर महत्वपूर्ण काम की शुरुआत शुभ मुहूर्त को देखकर ही किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार खुशहाल और संतोषपूर्ण जीवन के लिए शुभ कार्य शुभ मुहूर्त में किया जाना जरूरी है. कोई भी नया एवं शुभ कार्य शुरु करने से पहले शुभ मुहूर्त निकलवाकर उसके अनुरूप ही काम की शुरुआत की जानी चाहिए, ताकि कार्य को अशुभता का सामना ना करना पड़े.
सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त में कार्य करना महत्वपूर्ण माना जाता है. फिर वह चाहे विवाह संस्कार हो, मुंडन हो, यज्ञोपवीत हो, अथवा नया व्यवसाय, नई दुकान, नई फैक्ट्री या नये कार्यालय की ओपनिंग ही क्यों न हो. कार्य के पूर्व योग्य ज्योतिषी से ग्रह-नक्षत्रों के साथ जातक की कुंडली मिलान करके शुभ मुहूर्त निकाला जाता है और फिर उसी के अनुसार पूजा-विधान करके अमुक कार्य का श्रीगणेश करना सदा लाभदायक साबित होता है. कार्य बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो जाता है. आज हम नए साल यानी जनवरी 2021 में बिजनेस से संबंधित शुभ मुहूर्त की जानकारी दे रहे हैं-
9 जनवरी 2021 (शनिवार)
08.09 AM से 12.43 PM
17 जनवरी 2021 रविवार
09.19 AM से 10.47 AM
12.12 PM से 05.57 PM
18 जनवरी 2021(सोमवार)
07.46 AM से 09.16 AM
23 जनवरी 2021 (शनिवार)
07.44 AM से 08.56 AM
10.23 AM से 03.19 PM
05.34 PM से 07.54 PM
29 जनवरी 2021 (शुक्रवार)
07.42 AM से दिन 11.25 AM
01.00 PM से रात 07.30 PM
31 जनवरी 2021 (रविवार)
08.24 AM से 09.52 AM
ज्योतिषियों का कहना है कि साल के पहले महीने में कई शुभ मुहूर्त हैं. ऐसे में आप अपनी सुविधा के हिसाब से तिथि चुनकर मंगल कार्य को पूरा कर सकते है.
यदि आप अपने स्टार्टअप को शुरु करने जा रहे हैं या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।