कोरोना काल में स्टार्टअप इनोवेटर्स को सशक्त बनाने के लिए अटल नवाचार मिशन और फ्रेशवर्क्स के बीच करार
नई दिल्ली: देश में कोरोना काल में स्टार्टअप इनोवेटर्स (Startup Innovators) को पहले से जादा मजबूत बनाने के लिए अटल नवाचार मिशन (Atal Innovation Mission) और फ्रेशवर्क्स (Freshworks) के साथ नई साझेदारी हुई है. इनोवेटर्स और उद्यमियों (Entrepreneurs) को मजबूत आधार प्रदान करने के उद्देश्य से नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन, एआईएम ने सॉफ्टवेयर कंपनी, फ्रेशवर्क्स के साथ करार किया है. इस सहयोग का उद्देश्य एआईएम में शामिल संस्थानों और स्टार्टअप्स की दक्षता और स्टार्टअप इनोवेटर्स के बीच नवाचार (Innovation) और उद्यमिता (Entrepreneurship) को बढ़ावा देना है.
इस साझेदारी के तहत फ्रेशवर्क्स एआईएम और उसके लाभार्थियों को अपने उत्पादों के लिए ऋण प्रदान करेगा, जिससे स्टार्टअप अपनी गतिविधियों पर आने वाले खर्चों को नियंत्रित कर सकेंगे। फ्रेशवर्कस की ओर से एआईएम के लाभार्थियों को जिन चीजों के लिए ऋण की सुविधा दी गई है उनमें - सेल्स सीआरएम सॉफ्टवेयर, फ्रेशडेस्क-कस्टमर सपोर्ट सॉफ्टवेयर, फ्रेशचैट- कस्टमर मैसेजिंग सॉफ्टवेयर, फ्रेश रिलीज- एजाइल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, फ्रेशकलर- क्लाउड टेलीफोनी सॉफ्टवेयर, फ्रेशर-मार्केटिंग ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर, फ्रेशमटीम- मानव संसाधन प्रबंधन सॉफ्टवेयर, फ्रेशसर्वि और आईटी सेवा प्रबंधन सॉफ्टवेयर शामिल है.
स्टेटमेंट ऑफ इंटेंट के अनुसार, फ्रेशवर्क्स एआईएम के स्टार्टअप के लिए बिक्री, विपणन और ग्राहक सहायता तथा बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए क्लाउड टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा. फ्रेशवर्क्स स्टार्टअप्स को संसाधन और मेंटरशिप के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता भी उपलब्ध कराएगा. इसमें फ्रेशवर्क्स के विशेषज्ञों और विस्तारित मेंटर नेटवर्क के माध्यम से वर्चुअल और भौतिक रूप से र्कायालय के कामकाज के लिए संपर्क बनाने की सुविधा भी दी जाएगी.
साझेदारी के तहत कार्यशालाओं, मॉड्यूल के प्रशिक्षण और अन्य प्रासंगिक विषयों के संबंध में एआईएम के साथ विभिन्न वेबिनार भी आयोजित किए जाएंगे.
इस मौके पर एआईएम मिशन के निदेशक डॉ. आर. रामनन ने कहा, “यह हमारे इनक्यूबेटरों और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए अपनी नवाचार यात्रा में और सशक्त बनने का एक शानदार अवसर है. हम अपने निदेशक मंडल में फ्रेशवर्क्स के जुड़ने से खुश हैं. यह हमारे लाभार्थियों के लिए एक अभिनव और रोमांचक अनुभव होगा. हमारा मूल उद्धेश्य देश भर में स्टार्टअप जगत की प्रभावशीलता और स्थिरता में सुधार लाना है.”
फ्रेशवर्क्स के प्रौद्योगिकी साझेदारी निदेशक ने इस बात पर सहमति जताई कि “इस चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत में उद्यमिता प्रयास जीवंत बने हुए हैं और एसएमई तथा एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए प्रचुर अवसर मौजूद हैं. हम सही माध्यमों और आवश्यक मार्गदर्शन के साथ उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं ताकि वे जीवनभर के लिए ग्राहकों को अपना मुरीद बनाने का शानदार अनुभव प्राप्त कर सकें.”