अक्सर पेरेंट्स  को उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की चिंता सताती रहती है। इसके लिए वे बच्चे का अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला कराते हैं ताकि बच्चों की बुनियादी शिक्षा में कोई कमी न आ सके। कई पेरेंट्स के लिए महंगे स्कूल और कोचिंग की फीस दे पाना मुश्किल होता है जिसकी वजह से कई होनहार बच्चे भी अच्छी शिक्षा और कोचिंग के अभाव में अपने लिए सही करियर नहीं चुन पाते। बचपन के शुरुआती दौर में ही बच्चे की स्किल्स पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। इससे उनकी सुनने, सीखने और समझने की क्षमता बढ़ती है। लेकिन कई बार पेरेंट्स अपने बच्चों को सुपरह्यूमन की तरह ट्रीट करने लगते हैं । विजुअल डिस्ट्रैक्शन दूर करना, मेमोरी गेम्स खेलना, बच्चों के टाइमटेबल में फिजिकल एक्टिविटी शामिल करना, टास्क को टुकड़ों में बांटना ये सब अच्छी रणनीतियां हैं लेकिन हो सकता है इनसे आपको वह परिणाम न मिल पाए जो आप चाहते हैं। तो फिर क्या करें? आप पूछेंगे कि क्या कोई और तरीका है? तो जवाब है 'हां'। बड़ा बिज़नेस इन्ही दुविधाओं को दूर करने के लिए बीबी जूनियर (BB Junior) लाया है जहां आपके बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ उनके कौशल का ज्ञान भी मिलेगा। पढ़ाई को मज़ेदार बनाने के लिए  बीबी जूनियर आपके बच्चे के लिए पढ़ाई करने का नायाब तरीका लेकर आया है। बीबी जूनियर एजुकेशन के लिए प्लेटफार्म है | बीबी जूनियर से छोटे बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं बीबी जूनियर कैसे आपके बच्चे  के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है।

बच्चों की स्किल पर करता है काम (Works on children's skills)

बीबी जूनियर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो शुरूआत से ही बच्चों की स्किल पर काम करता है।  आज सबको यह बात पता है कि बड़े बच्चों के लिए मार्केट में बहुत सारे कोर्सेज है।  लेकिन छोटे बच्चों के लिए कोई सोफ्ट स्किल लर्निंग (Soft Skills Learning) नहीं है जिसके चलते  बच्चे छोटी उम्र से ही कुछ सीख पाए। इसलिए अब बड़ा बिज़नेस बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए बीबी जूनियर के साथ कई कोर्स ले कर आया है जिसमें बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ अपनी स्किल भी डेवलप कर सकता है। जो शिक्षा 11वीं, 12वीं और कॉलेज के छात्रों को मिलती थी वही पढ़ाई अब बीबी  जूनियर प्राइमरी स्टैण्डर्ड को बच्चों को देने का काम कर रहा है वो भी प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ। बीबी जूनियर से वह पढ़ाई करके प्रैक्टिकल नॉलेज ले सकते हैं  और अच्छी स्किल डेवेलोप  कर सकते हैं ।

हर तरह का कंटेंट है मौजूद (All type of content is available)

बीबी जूनियर में बच्चों की शिक्षा को लेकर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है। बीबी जूनियर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर हर क्लास, हर भाषा, हर बोर्ड का  कंटेंट उपलब्ध है। बीबी जूनियर सिर्फ बच्चों  के एग्जाम में मार्क्स बढ़ाने के लिए अकेडमिक लर्निंग (Academic Learning) के साथ-साथ प्रैक्टिकल  नॉलेज पर भी फोकस करता है। यह बच्चों को खेल-खेल में जानकारी देता है जिसके जरिए बच्चें पढ़ाई से बोर भी नहीं होते और उन्हें हर समय कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलता रहता है।

बीबी जूनियर की क्या है खासियतें (What are the specialties of BB Junior)

बीबी जूनियर में 10 करोड़ से भी ज्यादा मिनट का कंटेंट डाला गया है।  बीबी जूनियर के कंटेंट के लिए 1000 से भी ज्यादा प्रोफेसर काम कर रहे हैं ।  इस में 100 से ज्यादा अलग अलग तरह के कोर्सेज उपलब्ध है। यही नही  इसमे 15 राज्यों के बोर्ड का कंटेंट उपलब्ध है। चाहे आप महाराष्ट, गुजरात ,पंजाब या किसी भी बोर्ड से हैं  आप यहां ऑनलाइन पढ़ाई (Online Education) कर सकते हैं । यह सभी बोर्ड से जुड़ा हुआ है। यह प्लेटफॉर्म पढ़ाई के साथ-साथ गेम्स और क्विज़ेज  भी उपलब्ध कराता है जिसके जरिए बच्चे गेम्स खेलकर और क्विज़ेज में भाग लेकर आपना शारिरिक और मानसिक विकास भी कर सकते हैं। इसमे 10,000 से भी ज्यादा गेम्स उपलब्ध है।

पेरेंट्स की भी करता है मदद (Helps parents too)

बीबी जूनियर पेरेंट्स की भी चिंता दूर करता है। इसके जरिए उनकी टेंशन खत्म हो जाती है कि जैसे उनका बच्चा क्या पढ़ रहा है, कैसे पढ़ रहा है, कौन से विषय मे तेज है या कौन से विषय में उसे ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है। इसके जरिए आप अपने बच्चों पर निगरानी भी रख सकते हैं। समय-समय पर आप अपने बच्चे की पढ़ाई का अपडेट भी ले सकते हैं।

यह कहना गलत नहीं होगा कि K12 बच्चों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करता है। इसमे पढ़ाई के अलावा और भी एक्टिविटीज  करवाई जाती हैं जिससे बच्चे  पढ़ाई से कभी बोर नहीं होते। आप इससे जुड़कर अपने बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं और बचपन से ही उनका मानसिक विकास कर सकते हैं।