पिछले कुछ सालों में बच्चों को पढ़ाने के तरीके में बदलाव आया है। अब वो समय गया जब बच्चे बैग भर-भर कर कॉपी किताब लाद कर स्कूल ले जाया करते थे। बदलते युग के साथ पढाई करने के तरीके में भी काफी बदलाव आएं है। स्कूलों में घिसी-पीटी बोरिंग क्लास की जगह अब स्मार्ट क्लास ने ले ली है जहां ऑडियो-वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई कराई जाती है। वहीं दूसरी तरफ अब पारंपरिक ट्यूशन का भी स्वरूप बदल गया है। अब ट्यूशन क्लास की जगह भी ऑनलाइन लर्निंग प्रॉग्राम ने ले ली है जहां इंटरनेट की मदद से बच्चे घर बैठे ही अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अब हम शिक्षा के मामले में नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद से तो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी तेजी से बदलाव आया है। ऑनलाइन शिक्षा एक अच्छा विकल्प है और एक्सपर्ट्स की मानें तो ऑनलाइन शिक्षा ही भविष्य की जरूरत है। ऑनलाइन क्लास आपके कौशल को तेज करती है साथ ही नई स्किल (Soft Skills Learning) सीखने में मदद करती है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की क्यों ऑनलाइन लर्निंग आपके बच्चों के लिए जरूरी है।
ऑडियो-वीडियो से कॉन्सेप्ट होते है क्लियर (Concepts are clear from audio-video)
किसी भी स्टूडेंट के लिए ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट में समझायी गयी बात जल्दी समझ में आती है। आज के समय में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म विडियो बनाने के लिए कई तरह के ग्राफिक्स, साउंड और तकनीक का इस्तेमाल करते हैं जिससे कंटेंट काफी इंट्रस्टिंग हो जाता है। इंट्रस्टिंग कंटेंट होने के कारण स्टूडेंट रूचि के साथ पढ़ाई करते हैं और वीडियो देखते ही देखते कंसेप्ट सीख लेते हैं।
समय की होती है बचत (it saves time)
ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम (Learning Platform For Students) से छात्र अपने समय अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाईन लर्निंग के जरिये अब घर से ट्यूशन जाने में लगने वाले समय की भी बचत होती है। ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम टीचर और स्टूडेंट दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित हो रहा है। ऑनलाइन लर्निंग से बच्चें टाइम मैनेज करना सीखते हैं। लेकिन इसके लिए पेरेंट्स को बच्चों की मदद करनी चाहिए ताकि कम उम्र में ही बच्चे अपना कीमती समय सही जगह मैनेज करना सीख सकें।
एक ही जगह कई चीजें सीख सकते हैं (can learn many things in one place)
आज का युग इंटरनेट का युग है। इस इंटरनेट ने कई चीज़ें आसान की हैं उसी का नतीज़ा है कि आज पढ़ना और सीखना आसान हो गया है। ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम के चलते आज कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है बस एक क्लिक पर आप घर बैठे ही पढ़ाई लिखाई कर सकते हैं इसके साथ-साथ नई स्किल्स भी सीख सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा आपको दुनिया में कहीं से भी पढ़ने या पढ़ाने में सक्षम बनाती है।
यह पारंपरिक शिक्षा की तुलना में अधिक पॉकेट फ्रेंडली है। (It is more pocket friendly than traditional education.)
ऑफलाइन शिक्षा के मुकाबले ऑनलाइन शिक्षा अधिक किफायती होती है। इस माध्यम से समय की बचत तो होती ही है साथ ही पैसों की भी बचत होती है। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म समय-समय पर टेस्ट इत्यादि के माध्यम से स्कॉलरशिप दे देते हैं जिससे आपकी पढ़ाई के साथ ही स्टडी मैटेरियल भी ऑनलाइन ही मुफ्त में प्रोवाइड करवा दी जाती है। जिस कारण स्टडी मैटेरियल में होने वाले पैसों की बचत हो जाती है। इसके अलावा आने जाने में होने वाले खर्च की भी बचत होती है। इन्हीं पैसों को बचा कर आप चाहें तो अपनी प्राथमिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने बच्चे को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल सीखाने के लिए Bada Business Junior की मदद ले सकते हैं जहां से आपका बच्चा भी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ सॉफ्ट स्किल सीख सकता है और आगे चल कर आपना भविष्य बना सकता है।