फ्लिपकार्ट होलसेल ने MSMEs और किराना दुकानदारों के लिए लॉन्च किया बिजनेस-टू-बिजनेस प्लेटफॉर्म, मिलेंगे ये फायदे

फ्लिपकार्ट (Photo Credit: Twitter/@Flipkart)

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में अपने डिजिटल बिजनेस-टू-बिजनेस मार्केटप्लेस का संचालन शुरू किया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय निर्माताओं को खुदरा विक्रेताओं से जोड़ना है. फ्लिपकार्ट होलसेल के बी 2 बी प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ, फ्लिपकार्ट का उद्देश्य तकनीक के इस्तेमाल से थोक कारोबार में अपनी मजबूत पकड़ बनाना है.

एक बयान जारी करते हुए, फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड आदर्श मेनन ने कहा, "बी 2 बी में ग्रुप के भीतर मजबूत क्षमता के साथ, हम इन छोटे व्यवसायों को एक विस्तृत चयन प्रदान करके किराना और एमएसएमई की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अदर्श मेनन ने कहा कि इस पहल के पीछे की मूल सोच भारतीय किराना कारोबार और सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यमों को प्रौद्योगिकी के आसान इस्तेमाल के माध्यम से समृद्धि बढ़ाने में उनकी मदद करना है.

फ्लिपकार्ट होलसेल ने कहा कि वह रिटेल कारोबारियों के लिए एक ही जगह पर सभी समाधान की पेशकश कर रहा है, जिससे भारतीय व्यवसायों को वाजिब कीमत पर उत्पादों के विस्तृत चयन के विकल्प मिलेंगे और वे तकनीक की इस्तेमाल से अपने कारोबार को बढ़ा सकेंगे.

यह प्लेटफार्म फैशन रिटेलर के लिए उपलब्ध है और इसमें फुटवेयर और परिधान प्रमुख हैं. इसकी सेवाएं फिलहाल गुरुग्राम, दिल्ली और बेंगलुरु में उपलब्ध हैं और जल्दी ही इसका विस्तार मुंबई तक करने की योजना है. कंपनी ने बताया कि इस साल के अंत तक फ्लिपकार्ट होलसेल का विस्तार 20 और शहरों में किया जाएगा और इसका घर, रसोई और किराने जैसी श्रेणियों तक विस्तार किया जाएगा. कंपनी की योजना है कि वह 2 महीनों में करीब 300 स्ट्रैटिजिक पार्टनर को खुद से जोड़ ले और 2 लाख से भी अधिक की लिस्टिंग कर ले.

इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में कंपनी की योजना 50 ब्रांड और 250 से अधिक लोकल मैन्युफैक्चरर्स को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने की है. फ्लिपकार्ट का B2B डिजिटल प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, जहां से बड़ी ही आसानी से इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

Share Now
Share Now