आज के समय में हर युवा अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहता है। लेकिन बिज़नेस शुरू करने के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज़ है वह है पैसा। पैसे के अभाव में कई बिज़नेस शुरू होने से पहले ही बंद हो जाते हैं। कई लोगों के पास अच्छा आइडिया तो होता है लेकिन आर्थिक मदद न मिल पाने के कारण वो अपना बिज़नेस करने के सपने को पीछे छोड़ देते हैं। लेकिन इन्हीं लोगों के सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार ने कुछ योजनाएं शुरू की हैं जिनकी मदद से आज का हर युवा अपना खुद का बिज़नेस कर सकता है। यह योजनाएं महिलाएं और पुरूष दोनों के लिए सामान्य तौर पर उपलब्ध हैं। इसमें सरकार आपका बिज़नेस (Business) शुरू करने में मदद करती है। भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसके तहत वह लोगों को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन, सब्सिडी या अन्य लाभ प्रदान करती है। इसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना, क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम, एमएसएमई आदि शामिल हैं । तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी योजनाएं है जो बिज़नेस को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकती हैं।
1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana)
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई मुद्रा (MUDRA) योजना का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट फंड रिफाइनेंस एजेंसी है| भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और दुकानदारों को लाभ पहुँचाने के लिए की गई है| मुद्रा योजना का उद्देश्य बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं और सूक्ष्म वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से छोटे बिज़नेसमैन को पैसे उपलब्ध करवाना है। मुद्रा बैंक ने कर्ज लेने वालों को तीन हिस्सों में बांटा हैः बिज़नेस शुरू करने वाले, मध्यम स्थिति में क़र्ज़ तलाशने वाले और विकास के अगले स्तर पर जाने की चाहत रखने वाले। इन तीन हिस्सों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए मुद्रा बैंक ने शिशु, किशोर और तरूण लोन की शुरूआत की है। शिशु के तहत 50,000 रुपए तक के क़र्ज़ आते हैं। किशोर में इसके दायरे में 50,000 से 5 लाख रुपए तक के क़र्ज़ आते हैं और तरुण के दायरे में 5 से 10 लाख रुपए तक के क़र्ज़ आते हैं। इस योजना के तहत आप बेकरी का बिजनेस, सेनेटरी नैपकिन का बिज़नेज, रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस आदि शुरू कर सकते हैं।
2. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana)
आज के समय में हर कोई स्टार्टअप की ओर आकर्षित हो रहा है। आत्मनिर्भर बनने की चाह में हर युवा चाहता है कि वो अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सके। इसी की कड़ी में भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना युवाओं की बहुत मदद करती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10वीं और 12वीं कक्षा के दौरान पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि उन्हें कुछ नया कौशल सिखाया जाए। छात्रों को मोटिवेट करने के लिए समय-समय पर मोटिवेशनल कोच (Motivational coach) से परामर्श कराना चाहिए ताकि छात्र मोटिवेट हो कर कुछ अच्छा कर सकें। इस विशेष कार्यक्रम को पूरा करने वाले युवाओं को मंत्रालय द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाता है। प्रमाण पत्र मिलने के बाद इसे सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में वैध माना जाता है। इसके साथ ही गाँव के वो लोग जो हस्तशिल्प, कृषि, बागवानी आदि का परंपरागत कौशल रखते हैं इस योजना में अपनी पसंद का प्रशिक्षण लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या किसी दूसरी जगह नौकरी कर सकते हैं।
3. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PM Employment Generation Program Scheme)
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपए तक और विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख रुपए तक के लागत वाले सूक्ष्म उद्यमों को शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। यह वित्तीय सहायता ग्रामीण क्षेत्रों में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है जबकि शहरी क्षेत्रों में यह 15 प्रतिशत उपलब्ध कराई जाती है।
4. स्टार्टअप इंडिया योजना (Startup India Scheme)
आज का समय स्टार्टअप का युग हो गया है। भारत में आए दिन नए-नए स्टार्टअप शुरू हो रहे हैंजो आत्मनिर्भर भारत बनाने के साथ-साथ भारत के युवाओं के लिए नए रोज़गार भी दे रहे है। इसी को साकार करन के लिए भारत सरकार ने स्टार्टअप इंडिया (Startup) योजना की शुरूआत की है। सही मायने में यदि देश को बेरोज़गारी से बाहर निकालना है तो देश के लोगों में नौकरी करने की जगह नौकरी देने की सोच को विकसित करना होगा। इस योजना के तहत नया बिज़नेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये से 100 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध होता है। नए आइडिया के लिए पेटेंट रजिस्टर शुल्क में 80% की कमी की गई है ताकि बिज़नेसमैन अपने 'आईडिया' पेटेंट करा सकें ताकि कोई और व्यक्ति उसका आईडिया चोरी न कर सके ।
बिज़नेस को आगे बढ़ाने में भारत सरकार की ये योजनाएं आपकी बहुत मदद कर सकती है। इन योजनाओं की मदद से आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं । इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए आप भारत सरकार की वेबसाइट को भी देख सकते हैं। आप वहां से भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।