कैसे Networking Skills हर Entrepreneur के लिए गेम-चेंजर बन सकती हैं?
आज के बिजनेस वर्ल्ड में सिर्फ एक अच्छा आईडिया या प्रोडक्ट ही सफलता नहीं दिला सकता। कई बार अच्छा आईडिया या प्रोजेक्ट होते हुए भी बिजनेस सफल नहीं हो पाते हैं। इसीलिए आपके बिज़नेस को सफल होने के लिए Networking Skills बहुत ज्यादा जरूरी होती हैं। नेटवर्किंग को लोग सिर्फ Contact बनाने तक ही समझते हैं, लेकिन यह हर Entrepreneur के लिए एक सीक्रेट वेपन जैसा है। नेटवर्किंग का मतलब है सही लोगों से जुड़ना, उनसे कांटेक्ट बनाना और आते हुए नए अवसरों को पहचाना, यही आपके बिजनेस को आगे ले जाता है।
You May Read Also:
Networking क्या है ?
नेटवर्किंग का मतलब है रिश्ते बनाना जिनमें भरोसा, ट्रांसपेरेंसी, और ईमानदारी हो। उन्हें मजबूत रखना और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करना या उनसे मदद लेना। नेटवर्किंग एक भरोसेमंद संबंध बनाने का टैलेंट है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको नए अवसर, एक दूसरे से सहयोग और कुछ सीखने को भी मिलता है। यह ऐसे दरवाजों को भी खोल सकता है जो अगर आप अकेले मेहनत करने से शायद कभी ना खोल सके।
Entrepreneurs के लिए क्यों जरूरी है Networking ?
नेटवर्किंग नए लोगों से मिलने के अवसर देता है। नेटवर्किंग से आपको नए क्लाइंट्स, इन्वेस्टर्स और पार्टनरशिप के भी मौके मिलते हैं। कभी-कभी एक बातचीत करोड़ों का बिजनेस डील में बदल सकती है।
नेटवर्किंग से आप अलग-अलग इंडस्ट्री के लोगों से भी मिल सकते हैं। जिससे आप नई चीजें सीखेंगे। आप उनके एक्सपीरियंस और सुझावों से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
जब आपके नेटवर्किंग में ट्रस्ट, ट्रांसपेरेंसी और ऑनेस्टी रहेगी तो सामने वाला आपके प्रोडक्ट या ब्रांड सर्विस के बारे में तारीफ ही करेंगे और जब लोग आपके प्रोडक्ट या ब्रांड सर्विस के बारे में दूसरों से अच्छी बातें सुनेंगे तो यह आपकी ब्रांड वैल्यू और क्रेडिबिलिटी बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होगी।
बिजनेस में ups-downs चलते रहते हैं। बिजनेस में हर समय एक जैसा कुछ नहीं चलता। ऐसे में एक मजबूत नेटवर्क आपके सजेशन्स, फाइनेंशियल सपोर्ट या फिर नए रास्ते दिखाने में बहुत मददगार होगा।
You May Read Also:
Business Networking Tips: उद्यमियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे ये 4 बिजनेस नेटवर्किंग टिप्स
Networking के प्रकार -
- Formal Networking -
Formal Networking वो होती है जहाँ आप बिजनेस मीटिंग्स, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस, और ट्रेड शो में नेटवर्क बनाते हैं। यहाँ आप प्रोफेशनल एनवायरमेंट में कनेक्शन बनाते हैं।
- Informal Networking -
Informal Networking वह होती है जहाँ आप दोस्तों, रिश्तेदारों और सोशल सर्कल से जुड़ते हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि वेबहुत बड़े बिजनेस opportunities unofficial meetups में बन जाते हैं।
- Online Networking -
Online Networking वह है जो LinkedIn, Twitter, Facebook, Instagram आदि जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के सहारे बनाई जाती है। Online Networking आज के डिजिटल युग में सबसे आसानी और तेजी से बढ़ने वाला तरीका है।
You May Read Also:
Business Tips: नए कस्टमर्स की तलाश होगी पूरी, फॉलो करें ये सारे टिप्स
Entrepreneur Networking कैसे मजबूत करें?
सिर्फ भीड़ जुटाने को Networking नहीं कहते हैं। पहले ही तय करें कि आप किस तरह के लोगों से जुड़ना चाहते हैं, जैसे- क्लाइंट्स, मेंटर्स या फिर इन्वेस्टर्स ?
आप अपना पर्सनल ब्रांड बहुत मजबूत बनाएं क्योंकि लोग आपसे तभी जुड़ेंगे जब आप उन्हें भरोसेमंद और प्रोफेशनल लगेंगे। हमेशा ईमानदार रहें, पॉजिटिव रहें और क्लियर रहें।
Networking ऐसी होनी चाहिए जहां आप दूसरों की मदद करें, सजेशन दें, और जब आपको मदद की जरूरत हो तो सामने वाला भी आपकी मदद करे, आपको सही रास्ते दिखाए। नेटवर्किंग सिर्फ अपना फायदा देखने पर आधारित नहीं होनी चाहिए।
किसी भी इवेंट में किसी से मिलने के बाद ईमेल या मैसेज कर करके उन्हें धन्यवाद देना या फिर कोई भी अच्छा मैसेज करना आपके रिश्ते को और मजबूत करता है। फॉलो अप आपके नेटवर्किंग को और मजबूत करता है।
आप अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहें। आप अपने विचार और अपने अचीवमेंट्स दूसरों से शेयर करें, दूसरों की पोस्ट पर रिएक्ट और कमेंट करें। लगातार एक्टिव रहना लोगों के दिमाग में आपके प्रभाव को बनाए रखने में मदद करता है।
You May Read Also:
Zero Budget Marketing का फॉर्मूला वो हर Entrepreneur को जानना चाहिए।
Networking से मिलने वाले फायदे -
Networking की वजह से फंडिंग की संभावना रहती है। सही नेटवर्क आपको Angel Investors और Venture Capitalists तक पहुँचने में मदद कर सकती है। इससे आपको मार्केटिंग में भी मदद मिलती है। नेटवर्किंग Word-of-Mouth Marketing में बहुत मदद करती है, मतलब जब लोग आपके ब्रांड की तारीफ दूसरों तक पहुंचाते हैं।
Networking की मदद से आप नए बिजनेस पार्टनर्स से मिलते हैं। कोई इवेंट या ऑनलाइन नेटवर्किंग आपको नए कस्टमर मिलने में भी बहुत मदद करता है। नेटवर्किंग के कारण करियर और पर्सनल ग्रोथ भी बहुत ज्यादा होती है। मतलब जब आप Networking में नए लोगों से जुड़ते हैं तो आप उनसे और उनके एक्सपीरियंस हमेशा कुछ नया सीख सकते हैं।
चुनौतियाँ और समाधान -
कई बार लोगों को लगता है कि Networking सिर्फ Self-Promotion है। इसका सॉल्यूशन यह है कि आप Networking को रिश्ते की तरह समझें सिर्फ बिजनेस डील की तरह नहीं।
जब आपका नेटवर्क बहुत ज्यादा बड़ा हो जाता है तो सबके साथ कनेक्शन बनाए रखने में बहुत परेशानी होती है। इसका सॉल्यूशन यह है कि आप एक ऐसा सिस्टम बनाएं जहां आप समय-समय पर मेल या मैसेज करें, मीटिंग्सरखें जो आपके कनेक्शन को मजबूत बनाए रखे।
शुरू में कॉन्फिडेंस की अक्सर कमी होती है। इसका सॉल्यूशन यह है कि आप शुरुआत छोटे ग्रुप से करें इससे आप धीरे-धीरे इंप्रूव करते रहेंगे और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता रहेगा।
निष्कर्ष (Conclusion) -
आज के समय में आपका Network ही आपका Net-worth है। नेटवर्किंग हर Entrepreneur का सीक्रेट वेपन है। यह बिजनेस, रिश्तों और अवसरों के बहुत सारे मौके बनाता है। नेटवर्किंग की वजह से आप लोगों से जुड़ते हैं इससे आपको पूँजी, क्लाइंट्स, सही रास्ता, सजेशन्स और कॉन्फिडेंस मिलता है। आज के समय में किसी Entrepreneur के सफल होने के लिए उन्हें मेहनत, अच्छी आइडिया या प्रोडक्ट के साथ-साथ मजबूत नेटवर्क रखना भी बहुत जरूरी है।
अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।