9 Best Money Making Ideas for Students: पढ़ाई के साथ साथ स्टूडेंट्स के लिए पैसा कमाने के 9 प्रभावशाली तरीके
ऐसा कहा जाता है कि कॉलेज लाइफ एक ऐसी उम्र होती है, जिसमें न जाने कितने इनोवेटिव विचार स्टूडेंट्स के दिमाग में आते हैं, जिन्हें अगर सच करने पर काम किया जाए तो सदियों तक उस इनवेंशन को याद रखा जाता है. लेकिन कुछ स्टूडेंट्स उसी स्टेज पर अपना खुद का व्यसाय (Best Business Ideas ) करने का भी विचार करते हैं. भारत को आज के समय में नौज़वान देश कहा जाता है, इसकी वजह है कि यहाँ की 65% आबादी की आयु 25 वर्ष है. यही कारण भारत को नौज़वान देश की श्रेणी में रखता है. यह तो हुई एक खूबी. अब बात करते हैं दूसरी खूबी की. भारतीय संस्था, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (Centre for Monitoring Indian Economy – CMIC) के 9 मई 2021 तक के डाटा के अनुसार भारत में बेरोजगारी की दर 8.2% है. यानि की देश की यही 65% आबादी रोजगार की तलाश में भटक रही है. इंतनी संख्या में युवाओं की बेरोज़गारी के वैसे तो अनेक कारण हैं, लेकिन शायद एक कारण यह भी हो सकता है कि देश के युवां अपने इनोवेटिव और क्रांतिकारी बिज़नेस आइडियाज़ को पीछे छोड़ कर नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं.
ऐसे बहुत से स्मॉल बिज़नेस आइडियाज़ हैं, जिन्हें स्टूडेंट अगर चाहे तो अच्छी तरह से शुरू भी कर सकता है और देश के बड़े संकट को दूर भी कर सकता है. ऐसे बहुत से नाम हैं, जिन्होंने कॉलेज में रहते ही अपने क्रांतिकारी बिज़नेस आइडियांज को हकीकत में बदला है और आज पूरी दुनिया उनका लोहा मानती है. फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. चलिए फिर आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही स्मॉल बिज़नेस आइडियाज़ (Best Small Business Ideas) की बात करते हैं, जिन पर किसी भी स्टूडेंट को जरूर विचार जरूर करना चाहिए.
- कान्टेंट राइटिंग खोलेगी तरक्की की राह (Professional Content Writing)
इंटरनेट पर कॉन्टेंट की भरमार है, जिसमें क्वालिटी भी है और क्वांटिटी भी है. लेकिन फिर भी ऐसे कान्टेंट कि रीडर्स को हमेशा ही तलाश रहती है, जिसमें रिसर्च हो, सही फैक्ट्स और फीगर मौजूद हो. आप एक स्टूडेंट हैं और आपके पास लिखने का हुनर मौजूद है और इसके साथ ही किसी एक विषय पर पकड़ होना आपका दूसरा प्रमुख गुण है, तो यकीन मानिए कान्टेंट राइटिंग करने का व्यवसाय आपके लिए सबसे उत्तम किस्म का व्यापार होगा. आप कान्टेंट राइटिंग के जरिए अच्छी रीडरशिप और एक अच्छा अनुभव पा सकते हैं और उसी के आधार पर हर महीने लाखों की कमाई का ज़रिया भी बना सकते हैं. कान्टेंट राइटिंग आज के समय में एक ऐसा माध्यम है, जो स्टूडेंट के लिए तरक्की की राह आसान बना सकता है. बस आपको अपना विषय और भाषा का चुनाव करने की जरूरत है. जरूरी रिसर्च से भी आपके व्यापार को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
- एप्प डेवेलेपर और वेब डिजाइनिंग की है खास मांग (App Developer Web Designer)
अगर आप अपने फोन पर नज़र ड़ालेंगे तो पाएंगे कि आपके फोन में न जाने कितनी एप्लीकेशन्स होंगी, जिन्होंने आपके जीवन को काफी आसान बनाया होगा. ऑनलाइन शापिंग से लेकर सब्ज़ियों की होम डिलीवरी के लिए भी आज फोन एप्लीकेशन का सहारा लिया जाता है. हर व्यापारी और कस्टमर की राह को आसान बनाने का काम किया है मोबाइल एप्लीकेशंस ने. यही कारण है कि आज के समय में एप्प डेवेलेपर की अच्छी खासी मांग होने लगी है और आने वाले समय में भी यह मांग लगातार यूंही होती रहेगी क्योंकि एप्लीकेशन्स में अप्डेशन और जरूरी बदलाव भी होते रहते हैं. स्टूडेंट्स के लिए एप्प डेवेलेपर के तौर पर व्यवसाय का चुनाव करना भी बेहतरीन विचार साबित होगा.
अब दुकान पर जाकर सामान खरीदना पुरानी बात हो चली है. अब सभी दुकानें ऑनलाइन हैं और प्रोडक्ट बस एक क्लिक पर आपके घर की चौखट पर कुछ ही देरी या कुछ ही दिनों में पहुंच जाता है. बिज़नेस की ऑनलाइन उपस्थिति आज समय की मांग हो गई है. अगर किसी बिज़नेस का सत्यापन (Verification) पाना हो तो कस्टमर भी उसकी खोज़ ऑनलाइन करता है. यही कारण है कि हर व्यापारी अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन साइट की शुरुआत बिज़नेस शुरू करने से पहले ही कर देता है. आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए वेब डिजाइनिंग भी बिज़नेस का सबसे अच्छा उपाय साबित हो सकता है, जिसमें आपके पास अच्छा पैसा कमाने के अवसर भी होंगे और आप रोज़गार के नए अवसर भी उत्पन्न कर पाएंगे.
- डिजिटल मार्केटिंग में है अच्छा स्कोप (Digital Marketing)
आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट न हो ऐसा शायद ही होगा. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, लिंक्डइन के साथ ही टेलेग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर आपकी मौजूदगी जरूर होगी. इन प्लेटफॉर्म की आपको विस्तार से जानकारी भी होगी और इनका प्रभाव आपकी लाइफ पर भी निश्चित ही होगा. आपकी पोस्ट पर कितने लाइक, शेयर और व्यूज़ आए हैं, इस बात की टेंशन भी आपको अवश्य ही होती होगी. लेकिन अगर आप इसके महत्व को विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे तो जानेंगे कि किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट को उसके सही कस्टमर तक पहुंचाने के लिए आज हर व्यापारी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. और इसी जरूरत को ध्यान में रख कर आप डिजिटल मार्केटिंग में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं और अपने करियर को तरक्की दिला सकते हैं.
- एनिमेशन और वीडियो क्रीएशन भी है बड़ा अवसर (Animation & Video Creation OR Video Editor)
क्या आपको वीडियोज़ देखना पसंद है? आपका जवाब निश्चित ही हाँ होगा. क्योंकि जब भी आप सोशल मीडिया को स्क्रोल करते हैं और अचानक ही आपके इंट्रेस्ट की कोई वीडियो आती है तो आप रुक कर उस वीडियो को देखते भी हैं और उसे अपने लिस्ट में शामिल लोगों के साथ शेयर भी करते हैं. इसी तरह की वीडियो को आप भी क्रीएट कर सकते हैं और आज कल तो वीडियो क्रीएट करना काफी आसान हो गया है. अपने फोन के जरिए भी अब लोग वीडियोज़ क्रीएट करते हैं, लेकिन आप वीडियो क्रीएटिंग स्किल्स को शुमार कर क्वालिटी वीडियो को क्रीएट कर इसमें अपना करियर भी तलाश कर सकते हैं.
बात करते हैं एनिमेटेड वीडियो की. एनिमेटेड वीडियो को फोन की मदद से तो नहीं तैयार किया जा सकता है. उसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर जैसे कि, माया, 2डी माया को सीखना होगा. इसके बाद ही आप एनिमेटेड वीडियो का निर्माण कर पाएंगे. लेकिन एनिमेशन वीडियो की भी बाजार में भारी डिमांड है. बड़े-बडे फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी एनिमेशन फिल्मों की तरफ अपना रुख अपना रहे हैं. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एनिमेशन वीडियो का कितना महत्व है.
इसके अलावा वीडियो एडिटिंग में भी अच्छा स्कोप है, जिसमें आप करियर बना सकते हैं. वीडियो को एक परफेक्ट वीडियो, उसे एडिट करने वाला एडिटर ही बनाता है. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि कोई एडिटर सिर्फ वीडियो एडिट ही करे, या वीडियो क्रीएटर सिर्फ वीडियो क्रीएट ही करे. वीडियो एडिटर, वीडियो क्रीएटर की भी भूमिका निभा सकता है. बशर्ते वह दोनों स्किल्स पर अपनी अच्छी पकड़ रखता हो. इसलिए अगर आप स्टूडेंट हैं तो इस क्षेत्र की ओर भी आपको ध्यान देना चाहिए. व्यवसाय का यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
- ऑनलाइन कोचिंग सर्विस को चुनें (Online Coaching Service)
स्टूडेंट के द्वारा जब भी पार्ट टाइम पैसा कमाने की बात होती है तो तभी होम ट्यूशन या ऑनलाइन कोचिंग सर्विस का जिक्र भी जरूर होता है. समय की मांग को देखते हुए ऑनलाइन कोचिंग की तरफ लोगों का रूझान ज्यादा होने लगा है. ऑनलाइन कोचिंग सर्विस स्टूडेंट्स (Best Business to Start as a Student) के लिए पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया है, जो उनके दैनिक खर्चों की पूर्ति करने का सबसे अच्छा काम करता है. इसके अलावा अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो यह आपका भविष्य में भी बेहतरीन करियर विकल्प बन सकता है. आप ऑनलाइन कोचिंग सर्विस की शुरुआत भविष्य में व्यवसायिक तौर पर भी कर सकते हैं.
- वॉइस ओवर के ज़रिए आपकी आवाज़ ही बनेगी आपकी पहचान (Voice Over Artist)
आपने हॉलीवुड की फिल्मों को हिन्दी भाषा में जरूर देखा होगा. आप सोचते होंगे कि भला हिन्दी भाषा में इसे कैसे डब्ड कर लिया जाता है. आपने कार्टून में भी व्यक्ति की आवाज़ को कई तरह की आवाज़ में बदलते देखा होगा. दरअसल इस काम को एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट करता है. अगर आपकी आवाज़ में भी गज़ब की दीवानगी और भाषा पर पकड़ है तो आप भी एक बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनकर अच्छा मुकाम पा सकते हैं. आपके पास आवाज़, बेहतरीन आगाज़ और शानदार अंदाज़ होना चाहिए. यह खूबिया आपमें अगर नहीं भी हैं तो इन्हें आप विकसित कर सकते हैं. बतौर वॉइस ओवर आर्टिस्ट आप अपनी आवाज़ को फिल्मों, कार्टून और किसी डॉक्यूमेंट्री में भी दे सकते हैं. वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर करियर में अपार सफलता पायी जा सकती है.
- आर्ट एंड क्राफ्ट से सजाएं करियर (Art & Craft Teaching)
आर्ट एंड क्राफ्ट में भी करियर को बेहतरीन शेप दी जा सकती है और अच्छी अर्निंग कमाई जा सकती है. अगर आप कला के क्षेत्र में रूझान रखते हैं और आप बेहतरीन पेंटिग करना जानते हैं, पेपर या कागज की मदद से अच्छे डिजाइन बनाना जानते हैं तो यकीन मानिए यह क्षेत्र भी आपके लिए आपके करियर को ऊंचाई देने के साथ ही आपके लिए कमाई के अच्छे अवसर भी उत्पन्न जरूर करेगा.
- फिटनेस और योगा कोच (Fitness and Yoga Coach)
अगर आप अपनी फिटनेस और हैल्थ के प्रति काफी सजग हैं और फिटनेस के प्रति दीवानगी रखते हैं तो आपके लिए करियर के चुनाव में फिटनेस और योगा कोच भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. बढ़ती बीमारियों और महामारी के इस दौर में व्यक्ति खुद को फिट रखने के लिए ऐसे ही ट्रेनर या कोच की तलाश करता है, जिससे उसे स्वस्थ और फिट रहने के टिप्स मिलते रहें. इसलिए आप एक फिटनेस गुरू या योगा कोच के तौर पर अगर करियर को चुनते हैं तो यह आपको कमाई के साथ-साथ भविष्य के लिए भी तैयार करता है.
- कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव (Customer Care Executive)
स्टूडेंट के लिए यह भी एक ऐसा विकल्प है, जो कमाई के लिए अवसर भी उपलब्ध कराता है और इसमें आप अगर चाहे तो भविष्य के लिए अवसर भी खोज़ सकते हैं. कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव वह व्यक्ति होता है, जो किसी विशेष विषय पर कस्टमर की सभी तरह की परेशानियों को दूर करने का काम करता है. कस्टमर को सही सुझाव और परेशानियों से मुक्त करने का काम कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव का होता है.
हमारे द्वारा बताएं गए यह कुछ ऐसे बिज़नेस हैं, जिनका शुभारंभ आप कॉलेज की पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं और कॉलेज खत्म होने के बाद भी कर सकते हैं. कॉलेज का समय वह गोल्डन समय होता है, जिसमें अगर किसी विचार पर गंभीरता से विचार किया जाए तो आप कॉलेज प्लेस्टमेंट का नहीं बल्कि लोगों के लिए रोज़गार तैयार करने वाले व्यक्ति बन सकते हैं. आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर भी बता सकते हैं.