अगर आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं और आपके पास निवेश की कमी है. ऐसे में किसी ऐसे व्यवसाय का चयन करना चाहिए जिसमें निवेश कम से कम करना पड़े और मुनाफा अच्छा हो. यहां आपके लिए हम ऐसे ही कुछ विकल्प लेकर आये है, जिनका चयन का आप अपने सपनों को साकार कर सकते है. लेकिन यहां इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आप उसी व्यवसाय को चुनिये, जिसमें आपकी खुद की रुचि अथवा थोड़ी बहुत जानकारी हों.

फ्रेंचाइजी (Franchise)

फ्रेंचाइजी एक मार्केटिंग अवधारणा पर आधारित व्यवसाय करने का तरीका होता है, जिसे किसी संगठन द्वारा व्यवसाय के विस्तार की रणनीति के रूप में अपनाया जाता है. फ्रेंचाइजी को एक लघु उद्योग के तौर पर 'प्लग एंड प्ले' के रूप में लें. फ्रेंचाइजी लेने का मतलब एक व्यवसायी कुछ धनराशि का भुगतान कर एक क्षेत्र विशेष के लिए पूरी तरह ब्रांडेड और व्यवहारिक व्यवसाय हासिल करता है.

यदि आप खुद का व्यवसाय शुरु कर रहे हैं और आपके पास कोई बिजनेस आइडिया नहीं है. साथ ही आपके पास व्यवसायिक संसाधन उपलब्ध नहीं हैं तो फ्रेंचाइजी खरीदना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. व्यवसाय के इस तरीके की खास बात यह होती है कि फ्रेंचाइजी में आपको पहले से तैयार व्यवसाय प्लान मिलता है. इससे फाइनेंसिंग को सुरक्षित करना आसान होगा. जबकि इसमें निवेश अन्य व्यवसायों की तुलना में कम जोखिम वाला माना जाता है.

सदस्यता (Subscription)

आजकल उपभोक्ता बड़ी संख्या में प्रोडक्ट और सेवा सदस्यता (Service Subscription) खरीद रहे हैं. नेटफ्लिक्स, डॉलर शेव क्लब, बार्क बॉक्स, नेचरबॉक्स, कैट लेडी बॉक्स जैसी सेवाओं पर विचार किया जा सकता है. इन लोकप्रिय सेवाओं का वर्तमान में छोटे उद्यमियों को काफी फायदा मिल रहा है. सदस्यता व्यवसाय के इस मॉडल से आप भी पैसे कमा सकते है.

अगर आप इससे जुड़ना चाहते हैं तो एक प्रोडक्ट अथवा सर्विस का पता लगायें, जो आपके कौशल (Skills) और हितों से मेल खाता हो. उत्पाद और सेवाओं की जानकारी के लिए बाजार में शोध करें. आपके लिए जरूरी होगा आप निर्माता अथवा आपूर्तिकर्ता (Supplier) से आपूर्ति, मूल्य और राजस्व साझाकरण के लिए बात करें. यद्यपि ऊपरी खर्च कम रखेंगे और प्रोडक्ट या सेवाओं को डेवलप करने में विशेष समय या पैसा खर्च नहीं करेंगे. अगर आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट के लिए सीधी सदस्यता ले रहे हैं तो आपको अच्छा मूल्य निर्धारित करना होगा.

ड्रॉप शिप (Drop Ship)

ड्रॉप शिपिंग पश्चिमी देशों में बिजनेस से जुड़ा बहुत चर्चित शब्द है, जो अब भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ड्रॉप शिपिंग ऑनलाइन बिजनेस से जुड़ा हुआ एक व्यवसाय मॉडल है, जहां आप बिना कोई प्रोडक्ट खरीदे किसी ग्राहक को अधिक मुनाफे में बेच सकते हैं. इसे ऐसे समझें कि आपको अपनी दुकान में सब कुछ वर्चुअल तरीके से मैनेज करना है. ड्रॉप शिपिंग के साथ आपको किसी भी तरह के स्टोरेज या इनवेंटरी को मैनेज करने की आवश्यकता नहीं होती. ड्रॉपशिपिंग के जरिये आपको ग्राहकों तक ऑर्डर भेजने के लिए भी परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि आपके लिए यह काम भी कोई और करता है. एक ड्रॉप शिप व्यवसाय में उन साइटों पर अन्य निर्माताओं के उत्पादों को बेचना होता है, जो अमेज़ॅन या ईबे जैसे निजी स्टोरफ्रंट के लिए ऑनलाइन स्थान प्रदान करते हैं. इस प्रकार का व्यवसाय बिजनेस शुरु करने वाले उद्यमियों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि उन्हें उत्पाद की प्रतिष्ठा और विश्वास के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.

मोबाइल व्यवसाय (Mobile Businesses)

हर किसी के लिए मोबाइल व्यवसाय एक आदर्श बिजनेस साबित हो सकता है, खासकर उनके लिए जो नये सिरे से व्यवसाय शुरु करने की तैयारी कर रहे है. मोबाइल व्यवसायों में मोबाइल डे, स्पा एंड सैलून, कैटरिंग और पेट ग्रुमिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं. लेकिन मोबाइल व्यवसाय शुरू करने से पहले, आपको शहर के नियम एवं कानून की जानकारी हासिल करनी होगी, फिर उसके लिए अनुमति लेना पड़ेगा. आप जो सेवा अथवा प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उसके लिए विशिष्ठ लाइसेंस या प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ सकती है. यह सब काम व्यवसाय शुरु करने से पहले निपटाना होगा.

ऑनलाइन कोर्स इंस्ट्रक्टर/डेवलपर (Online Course Instructor/Developer)

पैसा कमाने के लिए नये उद्यमियों के कौशल (Skills) और अद्वितीय ज्ञान को भुनाने का यह बेहतरीन अवसर है. उदाहरण के लिए ऑनलाइन व्यवसाय में आप यू-ट्यूब पर वीडियो ट्यूटोरियल श्रृंखला शुरु कर सकते हैं. इसमें तमाम फील्ड तलाश कर आप अपने अनुकूल किसी एक फील्ड का चुनाव कर सकते हैं. ई-लर्निंग के माध्यम से ट्रेड स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए सामग्री भी शामिल की जा सकती है. इसमें ट्रेड कोर्स भी शामिल किया जा सकता है. ऑनलाइन बिजनेस मॉडल आपके व्यक्तिगत ब्रांड के लिए एक नींव प्रदान करता है. यह आपको एक ऐसी विस्तृत श्रृंखला से कनेक्ट करता है, जिन्हें आप अपने ज्ञान, अनुभवों से मार्गदर्शन प्रदान कर मदद कर सकते हैं.