साल 2020 उद्योग जगत के लिए कुछ खास अच्छा नहीं बिता था। कई बड़े बिज़नेस इस दौरान आर्थिक तंगी से जूझते रहे। ऐसे में लघु उद्योग (Small Business) का तो और बुरा हाल था। लेकिन जो बीत गया वो बीत गया। अब साल 2021 आपके सामने हैं। आप एक बार फिर नए सिरे से शुरुआत कर अपने बिज़नेस की नई कहानी (Success Story) लिख सकते हैं, अपने बिज़नेस को सफल बना सकते हैं। हम यह जानते हैं कि किसी भी बिज़नेस को शुरु करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। यदि आप भी इसी उलझन में फंसे हुए हैं कि कम पूंजी में कौन सा बिज़नेस करें तो आपको अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हम आपको 5 ऐसे बिज़नेस आइडिया (Business Idea) बताएगें जिन्हें शुरु करने के लिए आपको 50 हजार से भी कम पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी। आप 50 से भी कम रुपय में अपना बिज़नेस  कर सकते हैं। 50 हजार से कम रुपय में शुरु होने वाले ये 5 स्मॉल बिज़नेस आइडिया (Small Business under 50000) इस प्रकार हैः

  1. स्मॉल फास्ट फूड बिज़नेसः आज के समय में लोगों की खाने के प्रति रुचि बढ़ती जा रही है। लोग घर के खाने स, ज्यादा फास्ट-फूड के दिवाने हैं। बर्गर, चाउमीन, मोमोज़, रोल्स इत्यादि कई ऐसे फास्ट फूड है जो आज बहुत ही ज्यादा चलन में हैं। आप एक स्मॉल फास्ट फूड का बिज़नेस कर सकते हैं। इस बिज़नेस को आप 50 हजार से भी कम (Business Under 500000) की लागत में शुरु कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाने के लिए सामग्री और दुकान के लिए जगह  की आवश्यकता होगी। आप कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
  2. कार्ड छपाई का बिज़नेसः 50 हजार से भी कम की लागत में आप इस बिज़नेस को शुरु कर सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोगों को शादी, पार्टी, बर्थेडे एवं कई इवेंट्स के लिए कार्ड की जरुरत पड़ती है। यह वो बिज़नेस है जो सीज़न में तो आपकी कमाई कराएगा ही साथ ही सीज़न ना होने पर भी आप कंपनियों के लिए कार्ड की छपाई कर सकते हैं। कई वीजिटिंग कार्ड छाप सकते हैं। आप कम पैसों में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
  3. ब्यूटी पार्लर खोलकरः यदि आप महिला है तो यह बिज़नेस आपके लिए एक बहुत अच्छा उपाय है। आज कल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। खासकर महिलाएं पार्टी, शादी एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए खुद का मेकओवर जरुर करवाती है। आप ब्यूटी पार्लर का कोर्स करके इस काम को कर सकते हैं। इसे शुरु करने के लिए बस आपको ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी होनी चाहिए और इस काम को करने का हुनर आना चाहिए।आप इस बेस्ट बिज़नेस आइडिया को 50 हजार (Best Business to start under 50k) से भी कम की लागत में शुरु कर सकते हैं।
  4. इलेक्ट्रॉनिक चीजों की रिपेयरिंगः आज के समय में हर जगह इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की जरुरत होती है। घर हो चाहे ऑफिस, टीवी, फ्रिज, मशीन, एसी, कूलर कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट है जो बार-बार नहीं खरीदे जाते। इनकते खराब होने पर हर कोई इन्हें दोबारा से रिपयर कराकर काम चलाना चाहता है। ऐसे में आप 50 हजार से भी कम की लगात में इस बिज़नेस को शुरु कर सकेत हैं। आप इलेक्टॉनिक चीजों को ठीक करने का हुनर सीख सकते हैं और लोगों की जरुरतों को पूरा कर सकते हैं।
  5. अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिज़नेसः यह 50 हजार से भी कम की लागत में शुरु करने वाला एक स्मॉल बिज़नेस आइडिया है। आप देख सकते हैं कि हर घर में मोमबत्ती और अगरबत्ती की जरुरत होती है। आप कई डिज़ाइन  की मोमबत्तियां भी बना सकते हैं। हरिदर्शन, पंतजली जैसे कई बड़े ब्रांड अगरबत्तियां बनाकर बेच रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहें। इन्हें बनाने के लिए बस आपको कच्चा माल और मशीन की जरुरत पड़ेगी जो 50 हजार के अंदर ही आते है। इसके लिए आपको सरकार से मदद  भी मिल सकती है।

आप इन 5 स्मॉल बिज़नेस आइडिया के जरिए 50 हजार से भी कम की लागत में अपना बिज़नेस शुरु कर ज्यादा मुनाफा (Business Ideas with low Investment and High Profit) कमा सकते हैं और अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं। आप अपने बिज़नेस को सफल बनाकर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) भी बन सकते हैं। यदि आप भी अपने स्टार्टअप को शुरु करने जा रहे हैं या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं, अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।