हर व्यक्ति का कोई निराला शौक यानि hobby होती है, जो रोज़ की भाग दौड़ और तनाव से थोड़ा सुकून देती है। हर कोई चाहता है कि पूरे हफ्ते महनत करने के बाद कुछ समय आराम का मिले। किसी को पेंटिंग का शौक होता है, तो किसी को नाचने का, कोई गाकर अपना मनोरंजन करता है, तो कोई गिटार बजाकर। Hobby हर किसी की होती है, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो अपनी hobby से पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं। न सिर्फ hobbies आपको थोड़ी extra earning देती हैं, बल्कि आप अपनी हॉबी को अपना व्यवसाय यानि profession भी बना सकते हैं। कई hobbies ऐसी हैं जिनसे हर महीने हज़ारों रूपए कमाए जा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे:

1. पेंटिंग बनाकर कमाएँ लाखों रूपए - पेंटिंग बनाने का शौक बहुत लोगों को होता है। वहीं दूसरी ओर बहुत से लोग हैं जो सुन्दर चित्रकला का प्रोत्साहन करते हैं और अनूठी पेंटिंग्स एकत्रित करने का शौक रखते हैं। आप अपनी पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाकर अच्छे दाम पर अपनी पेंटिंग्स बेच सकते हैं। साथ ही बहुत सारी websites भी हैं जहाँ आप अंतर्राष्ट्रीय दाम पर अपनी पेंटिंग्स बेच सकते हैं।

2. नृत्य से बनाएँ अपनी ज़िन्दगी - कुदरत कुछ ख़ास लोगों को नर्तक बनाती है, जो दिल से नाचते हैं और उन्हें देखना ही अपने आप में आँखों के लिए एक उपहार होता है। जहां पहले के ज़माने में पुरुषों का नाचना बुरा माना जाता था, आज ये व्यवसाय हर किसी का खुल के समर्थन करता है। आज के समय में choreographers की बहुत मांग है, जो किसी ख़ास dance फॉर्म में उत्तीर्ण हों। साथ ही बहुत सारे dance realities shows इस कला का प्रोत्साहन करते हैं और विजेताओं को धनराशि के साथ सम्मानित करते हैं।

3. तस्वीरों में कैद करें अपना भविष्य - सिर्फ एक अच्छा कैमरा हर किसी को photographer नहीं बना देता, उसके लिए चीज़ों को अलग ढंग से कैमरे में कैद करने के नज़रिये साथ तकनीकी ज्ञान होना ज़रूरी है। अगर आपके पास ये तीनों हैं, तो आप अपनी खींची हुई तस्वीरों को कई websites पर बेच सकते हैं। साथ ही कई कंपनियाँ, खासकर पत्रकारिता से जुड़ी एजेंसीज़ अच्छे photographers की तलाश करती हैं। आप प्रेस फोटोग्राफर, फोटो जर्नलिस्ट, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, वेडिंग फोटोग्राफर समेत कई अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं।

4. स्वाद ऐसा जो दीवाना बना दे - आज के समय में सिर्फ महिलाएं ही नहीं, कईं पुरुष भी स्वादिष्ट खाना बनाते हैं। ये एक ऐसा शौक है जो आपको बहुत तरह से कमाई के ज़रिये देता है। आप शेफ बनकर होटल में अच्छी तनख्वा पा सकते हैं, या अपना रेस्ट्रॉन्ट या टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते हैं।

5. बच्चों के साथ बढ़ें आगे - इस दुनिया में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसे बच्चों से प्यार ना हो । आपको भी ये खास शौक है तो इसे आप अपने करियर में भी बदल सकते हैं। आप जॉब करने वाले अभिभावकों के बच्चों का खयाल रखने के लिए डे केयर खोल सकते हैं या अगर आपको पढ़ाने का शौक है तो छोटे बच्चों का प्ले स्कूल खोल सकते हैं।

6. जानवरों से प्यार करने वालों के लिए भी है कुछ ख़ास - अगर आप जानवरों से प्यार करते हैं, तो कई लोग ऐसे हैं जो जब काम पर जाते हैं, तो अपने पालतू जानवर, खासकर कुत्तों को कहीं रख कर जाना चाहते हैं, जहाँ उनका ख्याल रखा जाए। ऐसी जगह को Dog's day care या boarding बोलते हैं। उसके आलावा, आप जानवरों के डॉक्टर भी बन सकते हैं।

7. दुनिया तक पहुँचाएँ अपनी आवाज़ - कई लोगों को गाने का शौक होता है, लेकिन कुछ ही उससे कमाने के बारे में सोचते हैं। आजकल कई Ad agencies गायकों की तलाश में रहती हैं और जॉब ऑफर करती हैं। साथ ही आप singing reality show में भाग लेकर धन राशि भी कमा सकते हैं।

8. करें दुसरों को लोटपोट - दुनिया की भाग दौड़ और तनाव से हर कोई दो पल की राहत चाहता है। ऐसे में लोग comedy shows बहुत पसंद करते हैं। अगर आप में लोगों को हँसाने का अनूठा टैलेंट है तो आप स्टैंड-अप कॉमेडियन बन सकते हैं या अपना अलग यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।

9. लिखें अपनी तकदीर - बहुत कम लोग होते हैं जो अपने मन की बात कागज़ पर उतार पाते हैं। ऐसे में आप अगर इस हुनर के मालिक हैं, तो उसे व्यर्थ न जानें दें। आप magazine के लिए लेख लिख सकते हैं, पत्रकार बन सकते हैं, content writer बन सकते हैं या ब्लॉग लिख सकते हैं।