सरकार लगातार स्टॉर्ट-अप (Startup) को बढ़ावा दे रही है. ऐसे कई अवसर रह चुके हैं जब सरकार ने इंडियन व्यवसाय को बढ़ावा देने की घोषणा से लेकर उसके विकास के लिए भी कई योजनाएं बनायी है. खिलौने बनाने का व्यापार (Toys Manufacturing Business Startup) भी उन्हीं में से एक है, जिसे सरकार बढ़ावा देने के साथ ही उसके फायदे भी कई बार गिना चुकी है. आज इस आर्टकल में हम आपको बताएंगे कि खिलौने बनाने के व्यापार (Toys Manufacturing Business) को कैसे शुरू किया जाता है, और इस व्यापार से आप कैसे और कितना मुनाफा कमा सकते हैं? साथ ही आप जानेंगे कि भारत में खिलौना बनाने के बिज़नेस (Toys Manufacturing in India) का क्या भविष्य होगा?
कैसे शुरू करें: खिलौनों से बच्चों का तो मनोरंजन होता ही है, कभी-कभी कुछ खिलौने ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर बड़ा व्यक्ति भी सोच में पड़ जाता है और वह अपना बचपन याद करने लगता है. इसलिए खिलौने के व्यापार को शुरू करने के लिए आपका रचनात्मक होना पहली शर्त है. यानि कि आप क्रिएटीव हो, आपके पास सबसे अलग आइडियाज़ हो, आप बच्चों के रचनात्मक पहलुओं को समझते हो.
खिलौना उत्पादन के व्यापार को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है, लेकिन हां आपको डिसाइड करना होगा कि आप किस तरह के खिलौने का प्रोडक्शन करना चाहते हैं.
खिलौनों की कैटिगिरी: बाजार में कई तरह के खिलौने प्रचलित है. सॉफ्ट टॉय, इलैक्ट्रानिक टॉय और बैटरी की मदद से काम करने वाले टॉय. आपको तय करना होगा कि आप किस तरह के खिलौनों का प्रोडक्टशन करना चाहते हैं. खिलौने के प्रकार पर ही बिज़नेस का बज़ट निर्भर करता है.
सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में सॉफ्ट टॉय बनाने का कपड़ा, रूई और सिलाई मशीन की जरूरत होगी. वहीं इलैक्टॉनिक खिलौने बनाने के लिए आपको मशीन (Toys Manufacturing Machine) के साथ ही कच्चा माल और कुछ एम्पलॉयी की जरूरतो होगी. इलैक्टॉनिक टॉय प्रोडक्शन में सॉफ्ट टॉय के मुकाबले ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है.
क्यों करती है सरकार प्रोत्साहित: भारतीय सरकार खिलौने के व्यापार को काफी प्रोत्साहित कर रही है. इसके पीछे दो प्रमुख कारण है. पहला, खिलौने के व्यापार से सरकार हस्तकारों यानि की हाथों से खिलौने बनाने वाले व्यापारियों को अच्छे अवसर उपलब्ध कराना चाहती है. मेड इन इंडिया अभियान के तहत सरकार भारत में उत्पादित प्रोडक्ट्स को ज्यादा बढ़ावा देना चाहती है. इसलिए खिलौने के व्यापार को लगातार हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए भी इस व्यापार को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. इसलिए आने वाले समय में इस व्यापार की भारतीय बाजार में काफी डिमांड रहने वाली है और साथ ही सरकार के साथ से यह व्यापार लगातार आगे बढ़ने वाले व्यापार में से एक है. जाहिर है कि खिलौने के व्यापार को शुरू करने पर आपको इसमें अच्छा मुनाफा होगा.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।