महंगाई के इस दौर में हर व्यक्ति अपनी इनकम को दोगुना करने के बारे सोचता है और ऐसे कामों की तलाश में रहता है जिससे उनकी आमदनी लगातार बढ़ती रहे. हर व्यक्ति ऐसे व्यवसाय की तलाश करता है, जिसमें निवेश भी कम किया जा सके और कमाई भी अच्छी खासी हो और अगर वह बिज़नेस घर से ही किया जा सके तो क्या ही कहना. अगर आप ऐसे व्यापारी या फिर ऐसे एम्पलॉयी या स्टूडेंट हैं जो किसी पार्ट-टाईम बिज़नेस (Part time business Ideas) को शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है. हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि ऐसे कौन से पार्ट-टाईम कारोबार हो सकते हैं, जिनहें कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरू किया जा सकता है और अपनी इनकम को दोगुना किया जा सकता है.
- टिफिन सर्विस (Tiffin Service): अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं, तो आप अपने इस शौक को कमाई के अच्छे अवसर में बदल सकते हैं. काम के सिलसिले में अपने घर से दूर रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो घर के खाने स्वाद से वंचित रहते हैं और ऐसे स्टूडेंट जो पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर में जाते हैं, ऐसे लोग हमेशा ही घर के खाने की तलाश में रहते हैं. टिफिन सर्विस की शुरुआत कर आप अच्छी इनकम कमा सकते हैं. इस बिज़नेस में आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह बिज़नेस आपके खुद के किचन से ही शुरू होता है और आपके पास जरूरी उपकरण आपकी किचन में पहले से ही मौजूद होते हैं. आपको सिर्फ एक मैन्यू तैयार कर अपने बिज़नेस के प्रचार पर ध्यान देना होगा और अपने बिज़नेस को ग्रो करने पर काम करना होगा.
- कंसल्टिंग बिज़नेस (Consulting Business): हर व्यक्ति की किसी एक विषय में अच्छी पकड़ हो सकती है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं जो किसी विषय पर गहरी समझ रखते हैं तो आप कंसल्टिंग बिज़नेस में अपना भाग्य अपना सकते हैं. कंसल्टिंग बिज़नेस भी ऐसा बिज़नेस है जिसे कम लागत के साथ शुरू कर मोटी कमाई की जा सकती है. इसके लिए आपको कुछ ऐसे लोगों को अपने बिज़नेस में शामिल करना होगा जो आपकी ही तरह कई विषय पर अच्छी समझ के साथ लोगों को अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स के साथ अपनी बात कह पाते हों.
- पार्किंग बिज़नेस (Parking Business): आपके पास जगह है और आप उसका सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, तो यह बिज़नेस आपकी उस खाली पड़ी जगह को पैसे कमाने के काम पर लगा सकता है. अगर आपकी वह जगह किसी ऐसे स्थान पर है, जहां पर कोई कॉलेज या फिर ऑफिस हैं तो यह तो सोने पर सुहागा जैसी बात होगी. खाली पड़ी जगह को पार्किंग बिज़नेस के रूप में शुरू कर सकते हैं. इस व्यापार से घर बैठे ही अच्छी कमायी होती है.
- लोकल डिश कूकिंग (Local Food Business): हर राज्य और क्षेत्र में अलग-अलग फूड काफी प्रचलित होता है, जो बाहर से आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. खाने के शौकिन अक्सर ऐसी जगह की तलाश में रहते हैं जहां उन्हें किसी फेमस फूड को चखने का मौका मिले. आप अपने क्षेत्र या राज्य के प्रसिद्ध व्यंजन या फिर फेमस फूड से टूरिस्ट या फिर फूडी लोगों को अपने व्यंजनों का स्वाद चखा सकते हैं. यह भी कम लागत में शुरू होने वाला बिज़नेस है और इसमें काफी अच्छी कमाई का अवसर है.
यह कुछ ऐसे पार्ट-टाईम बिज़नेस है, जो हमेशा ही आपको अच्छी कमाई करने का मौका उपलब्ध करा सकते हैं. बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।