आधुनिक युग में तकनीक के उपयोग की मांग लगातार ही जारी है. हर बड़ी कंपनी का काम बिना किसी तकनीक के इस्तेमाल के हो जाए, ऐसा संभव ही नहीं है. यही कारण है कि तकनीकि को सही प्रकार से सीखने पर भी अधिक जोर दिया जाने लगा है. आज के समय में कम्प्यूटर की जानकारी हर इंसान को होना मानों सबसे बड़ी जरूरतों में से एक हो गया है. बच्चों को काफी शुरुआत से ही कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध करायी जाती है. स्कूल में कम्प्यूटर का एक विषय इसी वजह से शामिल किया जाता है ताकि बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी उनकी शुरुआती पढ़ाई के साथ ही दी जा सके. लेकिन स्कूल में दी जाने वाली कम्प्यूटर की जानकारी उतनी कारगर नहीं होती है, जिनकी जानकारी किसी भी ऑफिस में काम करने के लिए या फिर करियर में ग्रोथ पाने के लिए होती है. इसलिए ही स्टूडेंट्स कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर जाने का मन बनाते हैं. अगर आप किसी कम निवेश के बिज़नेस (Low Investment Business) के बारे में विचार कर रहे हैं तो कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोलने का बिज़नेस आपके लिए सही व्यापार साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं कि कैसे आप इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं.

  1. कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर का नाम: कम्प्यूटर सेंटर (Computer Center) के लिए आपको एक नाम की आवश्यकता होगी. नाम ऐसा होना चाहिए जो आपके कोचिंग सेंटर से मिलता-जुलता हो. कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर (Computer Coaching Center) के लिए आकर्षक नाम का होना पहली जरूरत होती है क्योंकि बिज़नेस को आकर्षित नाम भी बनाता है. इसलिए नाम का चुनाव सोच-विचार कर करना चाहिए.
  2. लोकेशन: बिज़नेस चाहे स्मॉल सेक्टर का हो या फिर बड़े स्तर का, बिज़नेस के लिए लोकेशन का सबसे ज्यादा महत्व होता है. कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर के लिए लोकेशन का चुनाव करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि कोचिंग सेंटर (Coaching Center) की लोकेशन मेन बाजार, किसी स्कूल या फिर किसी कॉलेज के आस-पास होनी चाहिए, ताकि स्टूडेंट्स आसानी से आपके कोचिंग सेंटर तक पहुंच पाएं.
  3. रजिस्ट्रेशन: बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन बेहद जरूरी चरणों में से एक है. कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर को ओपन करने के लिए एमएसएमई की साइट पर जाकर आप रजिस्टर्ड भी कर सकते हैं या फिर नगर निगम के व्यवसायिक विभाग से संपर्क कर बिज़नेस को रजिस्टर्ड करा सकते हैं.
  4. कम्प्यूटर और सॉफ्टवेयर: कोचिंग सेंटर के लिए आपको कुछ कम्प्यूटर और सॉफ्टवेटर की आवश्यकता भी होगी. शुरुआती कम्प्यूटर सेंटर में आपको कम से कम दस कम्प्यूटर और जरूरी सॉफ्टवेयर्स जैसे कि कोरल ड्रा, फोटोशॉप और कुछ एडिटिंग सॉफ्टवेयर जैसे, अडोब प्रिमियर या एफसीपी जैसे सॉफ्टवेयर को आपको खरीदना होगा.
  5. ट्रेनर या टीचर: अगर आप कम्प्यूटर की अच्छी समझ रखते हैं तो आप खुद भी स्टूडेंट्स को कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान कर सकते हैं, अगर ऐसा नहीं है तो आपको ऐसे स्टॉफ या फिर ऐसे टीचर की आवश्यकता होगी, जो कम्प्यूटर की अच्छी समझ रखता हो.

कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर की हमेशा की डिमांड रहती है. ऐसे में अगर आप अपना कोचिंग सेंटर ओपन करते हैं तो इस बिज़नेस से आप भी मोटी कमाई कर सकते हैं.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।