बिज़नेस शुरू करना हर दूसरे व्यक्ति का सपना हो गया है और कोरोना महामारी के बाद से ऐसे कई व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपनी नौकरी गवांने के बाद अपने बिज़नेस में हाथ आज़माया है और कम समय में ही उन्होंने अपने बिज़नेस को एक मुकाम तक पहुंचा दिया है. 27% ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने साल 2020 में अपने बिज़नेस की शुरुआत की है. ऐसे कई बिज़नेस हैं, जिन्हें कम अनुभव और ज्यादा समझदारी के साथ शुरू कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है और उसमें सफलता पायी जा सकती है. चलिए बात करते हैं सफाई से जुड़े ऐसे ही बिज़नेस की. क्लीनिंग बिज़नेस एक ऐसा ही व्यापार है, जिसमें आप अपना भाग्य आज़मा सकते हैं और अच्छे बिज़नेस मॉडल (Business Model) के आधार पर उसे एक बेहतर मुकाम दिला सकते हैं. इस आर्टकिल में हम जानेंगे कि कैसे क्लीनिंग बिज़नेस (Cleaning Business) की शुरुआत होती है और कैसे उसे अच्छी रणनीतियों के साथ रन किया जाता है.

बिज़नेस शुरू करने के टिप्सः

  1. नामः बिज़नेस के लिए नाम उसकी पहचान होती है. इसलिए अपने क्लीनिंग बिज़नेस के लिए किसी ऐसे नाम का चुनाव करें जो क्लीनिंग से मेल-जोल खाता हो और कस्टमर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का काम करे.
  2. टार्गेट ऑडियंस का चुनावः कामकाजी वर्ग घर के काम और घर की सफाई के लिए समय नहीं निकाल पाता है और इसीलिए वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करता है जो समय-समय पर घर की सफाई से लेकर दूसरे जरूरी कामों को पूरा कर सके और यहीं से आपको भी बिज़नेस (Cleaning Business in India) की शुरुआत करने का अच्छा मौका मिलता है. क्लीनिंग बिज़नेस की शुरुआत में सबसे पहले टार्गेट ऑडियंस का चुनाव करना होगा.  ऐसे घर या ऐसे ऑफिस की तलाश आपको करनी होगी, जिन्हें साफ-सफाई के लिए भरोसेमंद स्टॉफ की जरूरत होती है. अपने टार्गेट ऑडियंस को पहचानना बेहद जरूरी है, क्योंकि उसी के आधार पर आप अपने स्टॉफ का भी चयन करते हैं.
  3. लोकेशनः लोकेशन का चुनाव हर बिज़नेस के लिए महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि कई बार खराब लोकेशन सबसे अच्छे बिज़नेस प्लान को भी फेल कर सकती है. इसलिए क्लीनिंग बिज़नेस के लिए ऐसी लोकेशन होनी चाहिए, जहां पर रेसिडेंशियल एरिया और कोर्पोरेट एरिया दोनों ही पास में हो या फिर ऑफिस सेट-अप मेन बाजार में हो.
  4. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशनः हर बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता सबसे पहले होती है. क्लीनिंग बिज़नेस के लिए आपको अपने नगर-निगम के व्यापार विभाग से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस का काम पूरा करना होगा.
  5. उपकरण और मशीनेः साफ-सफाई के लिए आजकल मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है. इससे काम में गुणवत्ता के साथ ही समय की बचत भी होती है. इसलिए जरूरी मशीनों और दूसरे उपकरणों को आपको खरीदना होगा.

बिज़नेस को सफल बनाने के टिप्सः

  1. नई तकनीकों को आपको अपने क्लीनिंग बिज़नेस में शामिल करना होगा. साफ-सफाई के लिए नए इक्वीप्मेंट्स आपको बिज़नेस में शामिल करने होंगे.
  2. ऐसे असोसिएशन के साथ संपर्क करें, जो बिज़नेस को ग्रो करने के लिए लगातार काम करती हैं. स्माल बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी लगातार काम करती है इसलिए घोषित स्कीमों के बारे में जानकर अपने बिज़नेस में उन्हें लागू करना चाहिए.
  3. बिज़नेस में मनमाने दाम या फीस शुरुआती बिज़नेस में नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि फीस स्ट्रक्चर को शुरुआत में सोच-विचार कर ही तय किया जाए.
  4. स्टॉफ के काम को ज्यादा माईक्रोमैनेज करना उन्हें आपके बिज़नेस के प्रति असंतुष्ट बना सकता है. इसलिए उन पर विश्वास जता कर उन्हें काम करने की आजादी देना आपके बिज़नेस को सफल बना सकता है, क्योंकि आपके एम्पलॉयी के काम की क्वालिटी के आधार पर ही आप मार्केट में बिज़नेस स्थापित करते हैं.