एक समय हुआ करता था जब घर पर महिलाएं केवल बच्चों का पालन-पोषण, उनकी देखभाल और घर की दूसरी जिम्मेदारियों को देखने में ही अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया करती थी, लेकिन बदलते जमाने के साथ इस परंपरा में भी बदलाव आया है. अब भारत की महिलाएं भी कामकाजी हो गई हैं. महिलाएं अपने करियर में आगे बढ़ने के साथ ही अपने बच्चों की देखभाल भी बड़ी खूबसूरती के साथ करती है और बच्चों की देखभाल में उनका साथ देती है डे-केयर सर्विस. आज हम डे-केयर सर्विस बिज़नेस (Day Care Service Business) के बारे में बात करने जा रहे हैं. अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. चलिए जानते हैं कि कैसे आप डे-केयर सर्विस (Day Care Service) के कारोबार को शुरू कर सकते हैं और किस तरह से इस बिज़नेस (Day Care Business Plan) से अच्छी इनकम को कमा सकते हैं.
- डे-केयर सर्विस क्या है? सबसे पहले बात करते हैं कि डे-केयर सर्विस बिज़नेस आखिर क्या है और किस तरह से काम करता है. डे-केयर सर्विस सेंटर वह जगह है, जहां पर 90 दिन के बच्चे से लेकर 10 साल तक की उम्र के बच्चों की देखभाल की जाती है. डे-केयर सेंटर में बच्चों के साथ ही बड़े बुजुर्गों का भी ख्याल रखा जाता है. डे-केयर सर्विस सेंटर (Day Care Service Center) ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद होता है, जहां पर माता-पिता दोनों ही कामकाजी होते हैं.
- कैसे करता है काम: डे-केयर सर्विस में बच्चों (Child Care) से लेकर बड़े-बुजुर्गों का भी ख्याल रखा जाता है. यहां पर बच्चों के खाने-पीने से लेकर उनके खेलने पर भी अच्छा ध्यान दिया जाता है. यूं कहें कि डे-केयर सर्विस में किसी भी बच्चें की शुरुआती शिक्षा पूरी होती है. इसलिए डे-केयर सर्विस को प्रे स्कूल या फिर किड-स्कूल के रूप में भी जाना जाता है.
- आकर्षित नाम का चयन: डे-केयर सर्विस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक ऐसे नाम का चयन करना होगा, जो आपके इस बिज़नेस से अच्छी तरह मेल खाता हो, साथ ही जब आपके बिज़नेस का नाम लोगों के बीच पहुंचे तो लोगों का ध्यान उस नाम की ओर आकर्षित हो.
- लोकेशन (Business Location): बिज़नेस की लोकेशन पर भी बिज़नेस की सफलता काफी हद तक निर्भर करती है. इसीलिए बिज़नेस को शुरू करने से पहले लोकेशन का चुनाव बड़े ही सोच विचार के बाद करना चाहिए. डे-केयर सर्विस के लिए आपको अच्छी सोसाइटी का चयन करना चाहिए, क्योंकि आपका लक्षित वर्ग यानि की टार्गेट ऑडियंस सोसाइटी में ही रहने वाला होगा.
- रजिस्ट्रेशन: हर बिज़नेस को रजिटर्ड किया जाता है, इसलिए जरूरी है कि आपने डे-केयर सर्विस बिज़नेस को भी जरूर रजिस्टर्ड कराया हो. अपने नगर-नगम के व्यवसायिक विभाग से संपर्क कर आपको इस बिज़नेस के रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा कराना होगा. अलग-अलग राज्यों और शहरों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अलग भी हो सकती है.
- फ्रेंचाइजी: डे-केयर सर्विस को किसी जाने माने ब्रांड की फ्रेंचाइजी के तौर पर शुरुआत करके भी किया जा सकता है. ऐसे कई जाने-माने ब्रांड्स हैं जिनके साथ मिलकर इस व्यापार को शुरू किया जा सकता है.
डे-केयर सर्विस बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी लगातार मांग बढ़ रही है और आने वाले समय में भी इस कारोबार की डिमांड काफी होगी. इस बिज़नेस से हर महीने में आप मोटी कमाई कर सकते हैं.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।