हर किसी का सपना होता है कि वो कुछ ऐसा काम करे जिससे उसे बड़ी पहचान मिले। आज मार्केट में कई तरह के बिज़नेस आइडिया मौजूद हैं  लेकिन अधिकतर लोग सफल लोगों की देखा-देखी उनकी तरह ही बिज़नेस शुरू कर देते हैं। ऐसे में खुद की पहचान बनाना और सफलता पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जिस तरह एक पेड़ को फल देने लायक बनाने के लिए खाद और पानी की जरूरत होती है वैसे ही बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए पैसे और यूनिक आइडिया की ज़रूरत होती है। बहुत से लोग अपनी परिस्थितियों का हवाला देते हुए बिज़नेस करने का ख्याल अपने मन से निकाल देते हैं। लेकिन केरल के एक दंपति ने ना केवल अपनी सफलता के सपने को देखा बल्कि उसे पूरा करने में सफल भी हुए हैं। एक आम सा जीवन जीने वाले गिरी और तारा ने अपने अनोखे आइडिया की मदद से आज अपनी खास पहचान बनाई है । गिरी बस ड्राइवर और तारा उसी बस में कंडक्टर हैं। उन्होंने परिस्थितियों को चुनौती देते हुए अपना खुद का काम शुरू किया। उन्होंने जी तोड़ मेहनत की और बस को एक नया रूप दिया है। तो आइए आज के इस लेख में हम आपको बताते हैं कि आप भी कैसे इस दंपति से प्रेरणा लेकर अपने बिज़नेस (Business) को यूनिक बनाते हुए किसी भी बिज़नेस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

  • अपनी हॉबी को बनाया करियर

केरल के रहने वाले गिरी और तारा ने अपनी हॉबी को ही अपना करियर बनाया है। गिरी और तारा ने अपनी जेब से पैसे लगाकर बस को इतना सुंदर बनाया है। तारा और गिरी की मुलाकात 20-22 साल पहले हुई थी, जब गिरी 26 साल के और तारा 24 साल की थीं। घर वाले उनकी शादी को तैयार नहीं थे। ये वो समय था उनके पास नौकरी नहीं थी इसके चलते उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें, क्या नहीं। उन्हें सजावट करने और जगह-जगह जाने का शौक था। साथ ही वो अपनी पहचान बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने खुद का बिज़नेस शुरू करने का सोचा। उन्होंने केरल राज्य सड़क परिवहन निगम बस ली और इसके जरिए अपने शौक को काम में बदलने लगे।

  • बस को दिया नया रूप

कुछ अलग बिज़नेस करने वालों के लिए तारा और गिरी का यह बिज़नेस आइडिया काफी काम आ सकता है। तारा और गिरी ने अपनी बस को दूसरी बोरिंग बसों से बिल्कुल अलग बनाया। उन्होंने अपने खर्च पर बस की कायाकल्प ही कर दी। उन्होंने इसमें यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम से लेकर उनके मनोरंजन तक का ख्याल रखा। स्टेट बसों में होने वाली असमाजिक गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए उन्होंने बस में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए बस में इमरजेंसी स्विच भी लगाए। मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम और ऑटोमेटिक एयर फ्रेशनर लगाया। इतना ही नहीं लोगों को जगह बताने के लिए बस में एलईडी डेस्टिनेशन बोर्ड भी लगाया गया है।

  • दंपति ने मिलकर शुरू किया बिज़नेस

तारा और गिरी की तरह आप भी अपने पार्टनर के साथ मिलकर किसी भी बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस में जहां गिरी बस ड्राइवर का काम करते हैं वहीं तारा कंडक्टर के रूप काम करती हैं । दोनों ने मिलकर अपने इस अनोखे आइडिया से बस की सूरत बदल कर खुद को नई पहचान दिलाई है। आज हर कोई उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहा है।

  • सोशल मीडिया का किया इस्तेमाल

इस दंपति ने अपने बिज़नेस प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए ये अपने बिज़नेस को लोगों तक ले कर गये। उन्होंने रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है। आप भी इस दंपति की तरह सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं।

बिज़नेस शुरू करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। अगर आपके पास एक अच्छा आइडिया और इच्छाशक्ति है तो आप भी तारा और गिरी की तरह अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। अपनी यूनीकनेस से खास पहचान बना सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। अपना बिज़नेस शुरू करनें में तारा और गिरी की यह कहानी आपकी मदद कर सकती है। आपको यह लेख कैसा लगा इसके बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं।   इसके अलावा आप अगर एक  बिज़नेसमैन हैं और अपने  बिज़नेस में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आपकी यह मुश्किल जल्द ही खत्म होने वाली है  क्योंकि आपको हम आपके  स्टार्टअप या बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन देने वाले हैं।  इसके लिए एकमात्र रास्ता है Leadership Funnel Program, यह प्रोग्राम आपके बिज़नेस की काया पलट सकता है।  इसके द्वारा आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुणा बढ़ा सकते हैं। इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें: https://www.badabusiness.com/lfp?ref_code=SM&pp_code=BHBB000078