आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में ऊंचाईयों को छू रही है. इसी तरह बिजनेस में भी महिलाऐं नए मुकाम हासिल कर रही हैं. महिलाएं बिजनेस में वह सब कर रही हैं जो आज से पहले उनके लिए मुश्किल समझा जाता था. महिलाऐं अब बिजनेस फील्ड में भी कामियाबी के झंडे लहरा रही हैं. बिजनेस वूमेन हर दिन आगे बढ़ रही हैं और खुद को योग्य साबित कर रही हैं. इस फील्ड में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. छोटे-मोटे कारोबार ही नहीं, बल्कि बड़े बिजनेस भी महिलाएं शानदार तरीके से संभाल रही हैं. हालांकि ऐसे कई मौके आते हैं जब हमारे कदम लड़खड़ाने लगते हैं. ऐसे समय में अपने विश्वास को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण हैं. खुद पर रखा भरोसा ही इस फील्ड में बुलंदी के मार्ग पर आगे लेकर जाता है.
यहां हम आपको पावरफुल महिलाओं के कुछ प्रेरणादायक विचार (Motivating Quotes) बता रहे हैं, जो कठिन समय में आपके नकारात्मक विचारों को दूर करेंगे और जीवन में बेहतर चीजों के लिए अपने दृष्टिकोण को बदलने में आपकी मदद करेंगे. ये सकारात्मक विचार आपको उन बाधाओं से निपटने के लिए सही मार्ग दिखाएंगे. ये प्रेरणादायक विचार आपको अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे. इन सशक्त महिलाओं के विचार पढ़ें, अपना बिजनेस लॉन्च करें और एक वूमेन बॉस बनें.
यहां इतिहास की सबसे पावरफुल महिलाओं के 5 प्रेरणादायक विचार हम बता रहे हैं-
"मैं असफलता में विश्वास नहीं करती, यदि आपने प्रक्रिया का आनंद लिया तो यह असफलता नहीं है. " -ओपरा विनफ्रे
"हमें यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि हम हमेशा सही निर्णय नहीं लेते हैं, यह समझना कि असफलता सफलता के विपरीत नहीं है, यह सफलता का हिस्सा है." -अरियाना हफिंगटन
"अगर लोग संदेह कर रहे हैं कि आप कितनी दूर जा सकते हैं, तो इतनी दूर जाएं कि आप उन्हें अब और नहीं सुन सकें." - मिशेल रूइज
"आप बिजनेस में कभी नहीं हारते हैं, आप या तो जीतते हैं या सीखते हैं." - मेलिंडा एमर्सन
"यदि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो सबसे अच्छा शॉर्टकट एक अच्छा परामर्शदाता ढूंढना है." - किम कियोसाकी
इतिहास में महिलाओं के लिए कभी भी खुद को साबित करना आसान नहीं रहा है. हालांकि, महिलाओं ने रूढ़िवादी पुरुष-प्रधान समाज में सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और सभी क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल की हैं. महिलाओं ने कई बार इतिहास बदला है और दुनिया ने देखा है कि वे क्या करने में सक्षम हैं. इसलिए कभी भी अपने सपने मत छोड़िए और खुद पर भरोसा रखिए.