कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने दुनिया में व्यवसाय (Businesses) करने के तरीके को काफी हद तक बदल दिया है. हर व्यवसाय को चलाना कठिन होता है, लेकिन अगर कोई लगातार प्रयास करता है, तो उसकी सफलता भी निश्चित रूप से होनी ही है. यह सब कुछ उद्यमी (Entrepreneur) के हौसले पर निर्भर करता है. एक सफल उद्यमी होने के लिए फोकस और सकारात्मक सोच होनी बेहद जरुरी है. साथ ही प्रतिस्पर्धात्मक लाभ हासिल करने का गुण होना चाहिए. यह समय की मांग है कि उद्यमी खुद और अपने व्यवसाय को मजबूत बनाये, जिससे बाजार में नए प्रवेशकों से होने वाले खतरों से निपटा जा सके.

नई-नई चुनौतियों का मुकाबला कर खुद के बिजनेस को बचाने से न केवल संकट के समय बाजार में बने रहने की भी हिम्मत आएगी, बल्कि आपका व्यवसाय भी बढ़ेगा. लेकिन यह सब लक्ष्य की तरफ ध्यान केंद्रित करने से मुमकिन होगा. किसी भी क्षेत्र में एक उद्यमी होने के नाते निश्चित बाजार की जरुरत को ध्यान में रखना बेहद जरुरी है. सफल उद्यमी बनने के लिए नीचे बताए गए इन पांच बिजनेस टिप्स को हमेशा याद रखना चाहिए-

ग्राहक की सबसे पहले सुनो                                          

हर उद्यमी के लिए ग्राहक सबसे पहले होना चाहिए. इसलिए एक सफल उद्यमी के पास सबसे महत्वपूर्ण विशेषता सुनने की गुणवत्ता होनी चाहिए है. जितना अधिक आप सुनते हैं, उतना ही बेहतर आप अपने ग्राहकों की समस्याओं को समझते हैं. सुनने की गुणवत्ता न केवल आपको एक समाधान खोजने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है, बल्कि आपके ग्राहकों को संतुष्ट और खुश करती है.

अपने मन की आवाज पर भरोसा रखें

कामयाब उद्यमी के लिए साहसी भावना होना अनिवार्य है. मानो या न मानो, आपको अपने अंदर की आवाज पर भरोसा करने की पूरी आवश्यकता है क्योंकि यह आपको सही निर्णय लेने में मदद करता है. यह वाक्य लोग अक्सर इस्तेमाल करते है, लेकिन शायद ही कभी खुद पर लागू करते है. अपने मन की आवाज को अमल में लाने पर आप मार्केट में हिट भी हो सकते है, क्योकि यह कोई नहीं जानता है कि भविष्य में क्या होने वाला है.

फाइनेंस पर बारीकी से नजर रखें

एक सफल उद्यमी वह है जो उचित तरीके से पैसे का उपयोग और प्रबंधन करना जानता है. यदि कोई उद्यमी अपने फाइनेंस को हर एंगल से समझता है, खर्च और कमाई का रिकॉर्ड रखता है और योजना बनाकर पूंजी का इस्तेमाल करता है तो उसके सक्सेस होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. एक उद्यमी को अपने व्यवसाय के राजस्व, खर्च, पूंजी की आवश्यकताओं, मुनाफे (सकल और शुद्ध), ऋण, नकदी प्रवाह के साथ अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए. खर्च करना हमेशा आसान होता है, लेकिन उससे कमाना काफी मेहनत का काम होता है.

समाधान बनें, समस्या नहीं

बाहर के लोगों को पहले से ही बहुत सारी समस्याएं हैं. आप उसके समाधान हो! अपने ग्राहकों की शिकायतों को सुनकर उसका समाधान करें. बिजनेस व ग्राहकों की समस्या को हल करने से ठोस ग्राहक आधार मिलना बहुत आसान हो जाता है. यानि की अगर आप अपने ग्राहकों को खुश रखने और उन्हें संतुष्ट रखने के लिए सही कदम उठा रहे है, तो आपका बिजनेस अवश्य आगे बढ़ेगा.

नए आइडिया की खोज

एक सफल उद्यमी वह होता है जो कामयाबी हासिल होने के बाद भी नए आइडियाज की खोज व उसे अपनाने के लिए तैयार रहता है. फ्रेश आइडिया की बदौलत ही कोई भी व्यवसाय मार्केट में लंबे समय तक टिक सकता है. दुनियाभर के टॉप उद्यमी हमेशा नए व्यावसायिक ट्रिक्स की तलाश में होते हैं, जिन्हें वह बाद में उपयोग भी करते हैं. आप भी सदैव नए विचारों को अपनाने के लिए तैयार रहें.