हम उस जमाने में जी रहे हैं, जहां पर इलैक्ट्रानिक गैजेट के माध्यम से हर काम को बड़ी ही आसानी से और बहुत ही कम समय में पूरा कर लिया जाता है. शायद यही वजह है कि इंसान का इलैक्ट्रानिक गैजेट (Electronic Gadgets) के प्रति प्यार देखते ही बनता है. इलैक्ट्रानिक गैजेट ने आम जीवन को काफी सरल और सुगम बना दिया है. इसलिए हर इंसान इलैक्ट्रानिक गैजेट पर भारी इंवेस्टमेंट करने में भी हिचकिचाता नहीं है. अगर आप इलैक्ट्रानिक गैजेट के व्यापार (Electronic Gadgets Business) को शुरू करने का मन बना रहे हैं यानि कि इलैक्ट्रानिक गैजेट स्टोर (Electronic Gadget Store)  खोलने का विचार आपके मन में है और इससे जुड़ी बातें आप जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि इलैक्ट्रानिक स्टोर की शुरुआत कैसे की जाती है और उसे सही रणनीतियों के साथ कैसे सफलता दिलायी जाती है.

  • रजिस्ट्रेशन: हर बिज़नेस या स्टोर की तरह ही आपको अपने स्टोर के लिए एक नाम की जरूरत होगी. नाम डिसाइड करने के बाद आपको अपनी शॉप का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराना किसी भी बिज़नेस की पहली अनिवार्यता होती है.
  • लोकेशन: बिज़नेस लोकेशन सबसे जरूरी चरणों में से एक है. इलैक्ट्रानिक गैजेट स्टोर ऐसी लोकेशन पर होना चाहिए जहां पर खुला बाजार हो. यानि कि ऐसी जगह जहां पर ज्यादा भीड़ हो और बड़ी ही आसानी से कस्टमर आपकी शॉप को देख पाए और पहुंच पाए.
  • मार्केट रिसर्च: हर एक बिज़नेस में मार्केट का विश्लेषण (Market Research) करना बेहद जरूरी होता है. मार्केट रिसर्च में आपको पता लगाना होगा कि बाजार में किस तरह के गैजेट्स की डिमांड है. किन गैजेट्स को लोग पसंद करते हैं. इसके साथ ही आपको अपडेटेड रहना होगा. मार्केट में आने वाले नए-नए उपकरणों और स्मार्ट गैजेट्स (Smart Gadgets) के बारे में आपको विस्तार से जानकारी जरूर होनी चाहिए और इन सभी बातों की जानकारी आपको मार्केट रिसर्च से ही मिलती है.
  • गैजेट्स कैटेगरी: इलैक्ट्रानिक गैजेट्स स्टोर में आपको हर तरह के गैजेट्स रखने होंगे. मोबाइल फोन, लैपटॉप, वीआर या वर्चुअल रियलिटी, मोबाइल कवर से लेकर मोबाइल एस्सैसेरीज़ (Mobile Accessories)  को आपको अपने इलैक्ट्रानिक गैजेट स्टोर में जगह देनी होगी. इसके अलावा आपको हर गैजेट के बारे में विस्तार से पता होना चाहिए.
  • डिमांडिग गैजेट्स: बाजार में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन और लैपटॉप की डिमांड बनी रहती है. हर बड़ा ब्रांड थोड़े समय पर किसी नए प्रोडक्ट्स (Newest Gadgets) को लांच करते रहते हैं. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो एप्पल (Apple Gudgets), साल में दो बार अपने इलैक्ट्रानिक गैजेट्स को लांच करता है और एप्पल के प्रति लोगों की दीवानगी देखने लायक होती है. इसलिए आपको हर बड़े ब्रांड के द्वारा लांच किए गए प्रोडक्ट्स पर ध्यान देना होगा और उसे अपने व्यापार में शामिल करना होगा.
  • स्टॉफ: इलैक्ट्रानिक गैजेट स्टोर के लिए आपको अच्छे स्टॉफ की भी जरूरत होगी. स्टॉफ रखते वक्त आपको ध्यान रखना होगा कि जिस भी व्यक्ति को आपने चुना है, उसे हर इलैक्ट्रानिक गैजेट की विस्तार से जानकारी होनी चाहिए. अगर कोई नया प्रोडक्ट या गैजेट मार्केट में आया है तो उसकी पूरी जानकारी आपके स्टॉफ को हो ताकि कस्टमर को वह अच्छी तरह से समझा सके.
  • ऑनलाइन स्टोर: ऑनलाइन बिज़नेस साइट (Online Business Site) हर बिज़नेस की जरूरत है क्योंकि आज के समय में कस्टमर समय और पैसों की बचत के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा विश्वास करने लगा है. इसलिए जरूरी है कि आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन साइट के माध्यम से भी जारी रखें.

इलैक्ट्रानिक गैजेट्स स्टोर ऐसे बिज़नेस में से एक है, जिसकी शुरुआत में आपको थोड़े ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है, लेकिन बिज़नेस सफल होने पर आपको हर महीने मोटी कमाई भी होती है.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।