कोरोना वायरस महामारी ने कई कंपनियों के बिजनेस को नुकसान पहुंचाया है. इस महामारी ने दुनियाभर में अर्थव्यवस्था, रोजगार और सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया है. छोटे व्यवसायों पर इस महामारी की मार अधिक पड़ी है. कोरोना संकट के जिस दौर से हम आज गुजर रहे हैं, किसी ने ख्वाबों में भी नहीं सोचा होगा कि सबकुछ इस तरह से बदल जाएगा. इस कठिन समय में नौकरियां खतरे में हैं, लेकिन इस महामारी से लोगों को आत्मनिर्भर बनने की सीख भी मिली है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया है.

कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में देश की एक बड़ी आबादी के सामने आर्थिक चुनौतियां बढ़ गई है. हालांकि कुछ बिजनेस ऐसे हैं जिन्हें इस महामारी के समय में अच्छा प्रॉफिट मिला है. इस समय में मास्क, ग्लव्स जैसे उत्पादों की मांग में खूब इजाफा हुआ है. अगर आप इस समय बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये प्रोडक्ट्स आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज के बारे में बता रहे हैं.

मास्क

कोरोना महामारी के समय में एक चीज जो सबसे ज्यादा प्रयोग में आ रही है वह है मास्क. मास्क इस समय की मुख्य जरूरतों में से एक है. दुनियाभर में लोग COVID-19 से बचने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. डॉक्टर्स और बड़े-बड़े स्वास्थ्य संगठनो ने वायरस के प्रसार को कम करने और रोकथाम के लिए मास्क को ही सबसे जरूरी बताया है. आज कल मार्केट में हर जगह मास्क दिख जाते हैं. इस महामारी के दौर में आप भी मास्क का बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें आपको जरूर फायदा होगा.

हैंड ग्लव्स

डॉक्टर्स से लेकर नर्स और अन्य हेल्थकेयर सेक्टर के जुड़े लोग पहले से ही हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करते आए हैं लेकिन कोरोना महामारी के बाद से ग्लव्स की डिमांड बढ़ गई है. आज के समय में न केवल हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े लोग ग्लव्स का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि आम नागरिक भी संक्रमण से बचने के लिए ग्लव्स प्रयोग में ला रहा है. महामारी के दौर में ग्लव्स की डिमांड बढ़ गई है. आप 50 हजार के इन्वेस्टमेंट में डिस्पोजेबल ग्लव्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें खूब प्रॉफिट मिलेगा.

हैंड सैनिटाइजर

भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही हैंड सैनिटाइजर की मांग में जबरदस्त उछाल आया और इसकी डिमांड अभी तक बनी हुई है और आगे भी जारी रहेगी. इस महामारी में हाथों को साफ रखना कितना जरूरी है यह हम सब अच्छी तरह से जानते हैं. वर्तमान में हर छोटी से छोटी दुकान से लेकर बड़े-बड़े शो रूम्स तक सभी पब्लिक प्लेस, हर घर और ऑफिस में हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध होता है. यहां तक कि हम में से अधिकांश लोग अपना पर्सनल हैंड सैनिटाइजर भी अपने पास रखते हैं. महामारी के समय में हैंड सैनिटाइजर के बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा है.

साबुन

साबुन हमारे डेली लाइफ का एक अतिआवश्यक प्रोडक्ट है. साबुन की डिमांड पहले से ही थी लेकिन महामारी के बाद से इसका प्रयोग बढ़ गया है. WHO ने भी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने की सलाह दी. महामारी के इस दौर में साबुन का बिजनेस भी अच्छा चलेगा. आप हर्बल, घरेलू इन्ग्रेडिएन्ट्स या एंटी-वायरल जैसे साबुन बनाएंगे तो इससे लोगों का विश्वास बढ़ेगा और आपके प्रोडक्ट की डिमांड भी और आपको ज्यादा फायदा मिलेगा.