स्टार्टअप बिजनेस की लगातार बढ़ती संख्या और हर दूसरे महीने एक स्टार्टअप का यूनिकॉर्न कि लिस्ट में शुमार होना भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक बेहतर कमद है. स्टार्टअप बिजनेस की सफलता में वैसे तो बहुत सी अहम कड़ियाँ हैं लेकिन कोर्पोरेट ट्रेनर को हर स्टार्टअप बिजनेस के साथ ही दूसरे बड़े व्यवसाय का भी महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है क्योंकि कोर्पोरेट ट्रेनर ही वह व्यक्ति होता है, जो ऑर्गेनाइजेशन के एम्पलॉयी को स्किल्स उपलब्ध कराने और उन्हें ट्रेनिंग देने का काम करता है.

अब यहाँ पर एक सवाल काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर कोर्पोरेट ट्रेनर के कौन से महत्वपूर्ण स्किल्स उसे एक अच्छा कोर्पोरेट ट्रेनर बनाता है. कैसे कोई व्यक्ति एक बेहतरीन कोर्पोरेट ट्रेनर (Corporate Trainer) बन सकता है और स्टार्टअप बिजनेस या बड़े बिजनेस की ग्रोथ में अहम किरदार अदा कर सकता है. चलिए इस लेख में हम इन्हीं प्रमुख बातों को आपके साथ साझा करने वाले हैं. आप यहाँ जानेंगे कि कैसे कोई व्यक्ति कोर्पोरेट ट्रेनर बन कर अपना करियर बना सकता है.

1. कोर्पोरेट ्रेनर के रोल को समझना है जरूरी (Understand the Role of Corporate Trainer)

कॉम्पिटिशन के दौर में सभी को पीछे छोड़कर अपने बिजनेस को बाजार में स्थापित करना हर व्यापारी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. ऐसी स्थिति में व्यापारी या आंत्रप्रेन्योर को एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत होती है, जो उसे और उसके संस्थान के सदस्यों के स्किल्स में बढ़ोतरी करे. इसलिए कोर्पोरेट ट्रेनिंग में करियर बनाने के लिए आपको कोर्पोरेट ट्रेनर के रोल को भी बखूबी समझना होगा. उसके रोल को समझने के बाद ही आपको इस फील्ड में आगे कदम बढ़ाना चाहिए. कोर्पोरेट ट्रेनर की मुख्य भूमिका ऑर्गेनाइजेशन के सभी एम्पलॉयी को वो एजुकेशन देने की होती है, जो उसने किसी कॉलेज या शैक्षिक संस्थान में नहीं सीखी है. एम्पलॉयी की जॉब में काम आने वाली उन तकनीकों और स्किल्स को सिखाने का काम ट्रेनर का होता है, जो उसके साथ ही उसकी संस्थान को भी ग्रोथ दिलाती हैं. एम्पलॉयी को कम्यूनिकेशन स्किल्स, बिजनेस में काम आने वाली राइटिंग स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग, खुद को प्रेजेंट करने जैसी खूबियों को सिखाने का काम कोर्पोरेट ट्रेनर का ही होता है. इसलिए ही इस फील्ड में अपना उज्जवल करियर बनाने से पहले व्यक्ति को उसके रोल को पहले ही बखूबी समझना चाहिए.

2. खुद में कुछ मुख्य गुणों की करें तलाश (Find Out Some Special Skills in Yourself)

हर व्यक्ति में कुछ प्रमुख गुण मौजूद होते हैं, लेकिन कभी-कभी उन गुणों को वह पहचान नहीं पाता है. लेकिन कोर्पोरेट ट्रेनर बनने से पहले आपको कुछ प्रमुख गुणों की पहचान खुद में जरूर करनी चाहिए. कुछ अहम बातों को खुद में जरूर तलाशना चाहिए. आपको जानना चाहिए कि क्या आपको मंच पर खड़े रहकर हजारों और लाखों लोगों से बात करना अच्छा लगता है? क्या आप हर वक्त कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहते हैं? अगर आपको लोगों को संबोधित करना पसंद है तो आपको निश्चित ही कोर्पोरेट ट्रेनिंग में अपने करियर को आयाम देना चाहिए. जब आप खुद में इन मुख्य गुणों और खुद में शामिल इन बातों की तलाश करेंगे तो आपके लिए कोर्पोरेट ट्रेनर का सफर बेहद आसान भी होगा और आप एक बेस्ट कोर्पोरेट ट्रेनर भी जरूर बन पाएंगे.

3. कोर्पोरेट ट्रेनर की चुनौतियों की स्टड़ी भी है जरूरी (Study Well the Challenges of Corporate Trainer)

आपने बहुत से पब्लिक स्पीकर या मोटिवेशनल स्पीकर (Best Motivational Speaker in India) और कोर्पोरेट ट्रेनर को सुना होगा. कुछ को आप बेहद पसंद भी करते होंगे, लेकिन जिन चुनौतियों का वह सामना करते हैं, उनसे आप अंजान होंगे. यहाँ आपको कोर्पोरेट ट्रेनर की उन चुनौतियों पर ही नज़र ड़ालनी होगी. कोर्पोरेट ट्रेनर की चुनौतियों को आपको बारीकि से समझना होगा और उनके सोल्युशन के बारे में भी आपको सोचना होगा. जब आप कोर्पोरेट ट्रेनर की चुनौतियों को और उसकी जिम्मेदारियों को समझते हैं, उनको स्टड़ी करते हैं तो आपके लिए आगे की जर्नी आसान हो जाती हैं.

स्टार्टअप बिजनेस (Best Startup Business Plan) हो या फिर बड़ा बिजनेस, सभी की जर्नी को आसान बनाने और कामयाबी दिलाने में कोर्पोरेट ट्रेनर की अहम भूमिका होती है. कोर्पोरेट ट्रेनर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत करने से पहले आपको बस इन टिप्स को जान लेने की जरूरत है. इन टिप्स की मदद से आप एक बेहतर बिजनेस ट्रेनर या कोर्पोरेट ट्रेनर बन सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.