हर व्यक्ति की चाह होती है कि वह अपनी शर्तों और अपनी इच्छानुसार काम करे. अपने लिए बिज़नेस मॉडल तैयार करे और नए नियमों का निर्माण कर अपने काम या व्यापार को आगे बढ़ाए. लेकिन व्यापार को शुरू करना और उसे सफलता की सीढ़ी चढ़ाना किसी भी व्यापारी के लिए काफी चुनौतिपूर्ण होता है. इसके अलावा नौकरी करना भी इस कोविड के समय में काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए ही स्टार्टअप बिजनेस की संख्या में तो बढ़ोतरी हुई ही है साथ ही कुछ लोग इंडेपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट बनकर भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं. इंडेपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट (IBC- Independent Business Consultant) बनकर अच्छी इनकम जेनेरेट करना व्यापारी के लिए आसान माध्यम मे से एक बन गया है. चलिए जान लेते हैं कि किस तरह से इंडेपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट बना जा सकता है और अच्छी इनकम कमाई जा सकती है. साथ ही जान लेते हैं कि नौकरी का निर्माण करने में भी आईबीसी किस तरह की भूमिका निभाते हैं.
क्या है आईबीसी (What Is IBC)
दुनिया के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) और बड़ा बिजनेस के संस्थापक डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा चलाया गया आईबीसी एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जो युवाओं के लिए बिजनेस का बेहतरीन मंच उपलब्ध करा रहा है. सभी आईबीसी, बिजनेस कंसल्टेंट डॉ विवेक बिंद्रा और सीनियर लीडर्स के द्वारा बिजनेस की ट्रेनिंग को पाते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सभी सीखी तरकीबों को अपने बिजनेस में लागू करते हैं. इसके साथ ही बिजनेस कंसल्टेंट, बिजनेस लीडर्स के द्वारा मिली ट्रेनिंग के माध्यम से छोटे व्यापारियों की परेशानियों को साल्व करते हैं और उनके बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं.
अगर आप किसी नौकरी को करते हैं और साथ में कोई दूसरा काम भी करना चाहते हैं, तो भी आप आईबीसी यानि कि इडेपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट बनकर नौकरी के साथ ही ड़बल इनकम कमाने के लिए रास्ता बना सकते हैं. आज ऐसे बहुत से युवा हैं, जो हर माह नौकरी के साथ ही मोटी कमाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं आईबीसी को इंडस्ट्री के बड़े-बड़े व्यापारी एक मंच पर आकर बिज़नेस की बारीकियों से भी रूबरू कराते हैं.
कैसे नौकरी के निर्माण में आईबीसी निभाते हैं अहम भूमिका
हाल-फिलहाल के समय में नौकरी की समस्या भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या में से एक है, लेकिन वहीं स्टार्टअप बिजनेस इस समस्या का बड़ा हल भी है. इसी के साथ ही आईबीसी मॉडल इस परेशानी को दूर करने का सबसे बेहतर माध्यम बन गया है. आईबीसी मॉडल हर स्टूडेंट्स, छोटे व्यापारी, गृहणी और नौकरी करने वाले एम्पलॉयी के लिए भी लाभ देने वाला बिजनेस मॉडल है. आईबीसी बन कर हर व्यक्ति महीने में पांच से दस लाख तक की इनकम जेनेरेट कर सकता है. अगर कोई व्यक्ति फुल टाईम जुड़ कर काम करता है तो पांच से दस लाख की इनकम जुटा सकता है और यदि वह पार्ट टाईम के तौर पर काम करता है तब भी वह महीने में दो से तीन लाख की इनकम कमा सकता है. अब अगर कोई भी व्यक्ति नौकरी करता है तो भी एक आईबीसी जितनी इनकम कमाना मुश्किल होता है. यही कारण है कि स्टूडेंट्स, गृहणी और नौकरी-पेशा वाले व्यक्तियों के बीच भी आईबीसी मॉडल को काफी सराहना मिल रही है. आईबीसी मॉडल को अपना कर इससे अच्छी इनकम जेनरेट करने वाले लोगों की संख्या इस बात का अच्छा उदाहरण है कि आने वाले समय में इस बिजनेस मॉडल को बड़ी सफलता हाथ लगेगी.
आईबीसी नए उद्यमियों के साथ ही ऐसे व्यापारियों के लिए भी बेहतरीन अवसर है, जो अपने व्यवसायिक सपनों को पूरा करना चाहते हैं, लेकिन कम बजट होने की वजह से अपने बिजनेस की शुरूआत नहीं कर पाते हैं. नए उद्यमियों के लिए आईबीसी एक क्रांतिकारी कदम है जो व्यापारियों के जीवन में एक खेम चेंजर की भूमिका निभा रहा है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.