हर व्यक्ति का यही सपना होता है कि वो अपने जीवन में बहुत आगे बढ़े, खूब तरक्की करे। वो एक ऐसा  बिज़नेस करे जिसमें उसका खूब मुनाफा हो। लोग बिज़नेस शुरू तो कर देते हैं लेकिन अपने बिज़नेस को सही राह दिखाने के लिए उनके पास गाइडेंस की कमी होती है। यह इस ओर  संकेत करता है की  अब आपको एक बिज़नेस कोच कीज़रूरत है। एक बिज़नेस कोच ना केवल आपके बिज़नेस को सही राह दिखाता है बल्कि आपको सही निर्णय लेने और ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफा कमाने में मदद करता है। इसके अलावा यदि आप बिज़नेस  के कारण  बहुत ज़्यादा दबाव महसूस करते हैं तो यह आपके समय की कमी को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में किसी कोच का मार्गदर्शन लेना ज़रूरी  हो जाता है। जब आपके बिज़नेस  में कोई कोच शामिल होता है तो वह  आपके काम के तरीके का अध्ययन करता है और आपको उससे ज़रूरी  सही सलाह देता है किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने में बिज़नेस  कोच एक आदर्श ग्रोथ पार्टनर साबित हो सकता है, खासकर उनके लिए जिन्होंने अभी-अभी बिज़नेस शुरु किया है या जो बिज़नेस (Business) शुरु करना चाह रहे हैं। एक बिज़नेस कोच ही आपके अंदर के इंटरप्रेन्योर को बाहर निकालने में आपकी मदद करता है। तो आइए जानते हैं कि एक बिज़नेस कोच क्यों आपके बिज़नेस के लिए ज़रूरी  है।

1. बिज़नेस को देता है सही दिशा

आज के समय में हर कोई अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहता है। नए स्टार्टअप की मांग और अधिक बढ़ने लगी है जिसके कारण बिज़नेस  कोचिंग (Business Coaching) और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग इंडस्ट्री की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। स्टार्टअप बिज़नेस  को ग्रोथ दिलाने और आगे बढ़ाने में बिज़नेस  कोच की सबसे अहम भूमिका होती है। यही कारण है कि आज के समय में बिज़नेस  कोच की मांग भी ज़्यादा  बढ़ने लगी है क्योंकि एक बिज़नेस कोच ही आपके बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सही मार्ग दिखा सकता है। बिज़नेस  कोच एक इंटरप्रेन्योर की राह को आसान बना देता है और  सही निर्णय लेने में उसकी मदद करता है | वह  आपके अंदर के इंटरप्रेन्योर  को यह विश्वास दिलाता है कि आप कुछ भी कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।

2. लक्ष्य हासिल करने में करता है मदद

बिज़नेस  कोच आपके लिए इसलिए भी ज़रूरी  हो जाता है क्योंकि वह  लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद करता है। कई बार आपके   पास गोल तो होता है लेकिन आप  यह नहीं समझ पा रहे होते हैं कि उस तक कैसे पहुंचना है। इस तरह की समस्या से बाहर निकलने के लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेनी होती है। उचित परिणाम देने के लिए बिज़नेस कोच (Business Coach) हर समस्या को एक अलग ढंग  से देखता है| वह  सही तरीके से गोल तक पहुंचने में आपकी सहायता करता है । एक अच्छा बिज़नेस कोच सभी पहलुओं का अध्ययन कर उचित निष्कर्ष तक पहुंचता है और आपको आपके तय लक्ष्य तक पहुंचाता है।

3. समय और पैसों की कराता है बचत

एक इंटरप्रेन्योर  के लिए सबसे ज़्यादा  महत्वपूर्ण चीज़ समय और पैसों की बचत होती है। ऐसे में बिज़नेस कोच आपको बताता है कि आपको जीवन में क्या करना है, कैसे करना है, आपको क्या चाहिए और क्या नहीं चाहिए। कई बार मोटिवेशन की कमी के चलते भी लोग तुरंत एक्शन लेने से घबराते हैं तो ऐसे में भी एक मेंटर ही आपकी सहायता कर सकता है। पैसा और समय दोनों को बचाने के लिए बिज़नेस  में एक अनुभवी कोच की अवश्यकता होती है। बिज़नेस कोच(Best Business Coach In India) के मार्गदर्शन में आप सही निर्णय ले सकते हैं और साथ ही साथ आपके फेल होने के मौके भी कम हो जाते हैं। इस तरह आपका पैसा और समय उन कामों पर खर्च नहीं होगा, जिसका बिज़नेस  में कोई महत्त्व न हो। बिज़नेस कोच आपको प्रोडक्टिविटी बूस्ट करने के टिप्स भी देता है, जो आपका समय बचा सकते हैं।

बिज़नेस  में क्या चल रहा है और उसे कैसे आगे बढ़ाना है, इस तरह के विचार-विमर्श करने के लिए आपके पास उचित व्यक्ति होना ही चाहिए। कंपनी और एम्पलॉयी के बीच सही रिश्ता स्थापित करने में भी एक बिज़नेस कोच आपकी बड़ी मदद करता है। एक इंटरप्रेन्योर के रूप में अगर आप बड़े लक्ष्य को पाना चाहते हैं, सही निर्णय लेना चाहते हैं, अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं साथ ही समय और पैसों की बचत करना चाहते हैं तो  इन सभी को हासिल करने में एक बिज़नेस कोच आपकी बड़ी मदद करता है। एक बिज़नेस कोच आपके अंदर के इंटरप्रेन्योर को जगाता है और आपको सही राह पर ले जाता है।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Courseका चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुणा  बढ़ा सकते हैं ।