RCI Formula: इस फॉर्मूले से पा सकते हैं अपने बिज़नेस में सफलता
मंजिले बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं. मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियाँ जिद पर होती हैं. बिज़नेस हो या सामान्य जीवन सफलता हासिल करना हर व्यक्ति का लक्ष्य है, लेकिन कोई भी काम हो उसमें चुनौतियां भी जरूर होती है. उन चुनौतियों से पार पाकर कैसे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाया जाए और सफलता पायी जाए आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं. हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि कैसे आप लर्निंग पर लगातार देकर ध्यान पा सकते हैं हर समस्या का समाधान. बात होगी उस फॉर्मूले की जिसे पाकर आप हर बड़ी समस्या को हराकर सफलता हासिल कर सकते हैं.
क्या है RCI Formula?
ये आरसीआई फॉर्मूला आखिर क्या है जिससे सफलता पाना बेहद आसान हो जाता है. आरसीआई (RCI – Ritualistic Continuous Improvement) एक ऐसा फॉर्मूला है जिसे हर बड़ा सक्सेसफुल इंसान (Successful People) अपना चुका है. यानि कि हर समय, हर वक्त, हर परिस्थियों में लगातार अपने आप में, अपने काम में सुधार करते रहना. रिचुअलिस्टिक कंटिनुअस इंप्रूवमेंट (Ritualistic Continuous Improvement) यानि कि एक ऐसा नियम जहां पर कोई व्यक्ति लगातार अपने आप में सुधार करने का नियम बना लेता है. बड़े-ब़डे नेताओं और अभिनेताओं ने भी इस नियम को अपनाया है और सफलता पायी है.
कैसे काम करता है यह फॉर्मूला: अब बात करते हैं कि आरसीआई फॉर्मूला (RCI Formula) कैसे काम करता है. दरअसल यह एक ऐसा तरीका है जिसमें हर प्लान (Plan) या फिर योज़ना पर बड़ी बारिकी से काम किया जाता है. इस फॉर्मूला के आधार पर कैसे सफलता पायी जाती है इस बारे में बात करते हुए बिज़नेस कोच (Business Coach) और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Motivational Speaker Vivek Bindra) कहते हैं कि यह एकमात्र ही ऐसा तरीका है जिसके जरिए लर्निंग को आसान बनाया जा सकता है और हर परेशानी को हराकर विजय हासिल की जा सकती है. यह फॉर्मूला आपको रूकना नहीं बल्कि लगातार सुधार करते रहना सिखाता है और लगातार सुधार करते-करते आपका काम एक मिसाल कायम जरूर करता है.
तो यह फॉर्मूला आपके जीवन और आपके बिज़नेस (Success Formula in Business) दोनों के लिए सफलता का सबसे बड़ा मंत्र साबित हो सकता है. अगर आप सफल व्यापारी और बिज़नेस की बारिकियां सीखना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों भी ज्वॉइन कर सकते हैं और भी अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।