नए साल में नए रेज़लूशन के साथ और बिज़नेस को सफल बनाने के लिए तैयार हैं यह स्टार्टअप

वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं तो कई स्टार्टअप ठप हो गए। लेकिन बीते साल के गमों को भुलाकर अब कंपनियां नए साल में नई चुनौतियों और विकास के लिए खुद को तैयार करने में लगी हुई हैं। स्टार्टअप इंडिया (Startup India) अपने लक्ष्यों और 2021 के लिए अपने नए साल के स्टार्टअप रेज़लूशन (New year Startup Resolution) को पूरा करने के लिए मैदान में उतरने के लिए कमर कस चुकी हैं। तो आइए जानते हैं कुछ स्टार्टअप कंपनियों के नए रेज़लूशन के बारे मेः

 

 Mavyn माविन

 

2019 में लांच की गई स्टार्टअप माविन एक प्रौद्योगिकी-संचालित लॉजिस्टिक कंपनी है, जो भारत में ट्रक लोड परिवहन पर केंद्रित है। यह माल परिवहन के लिए एक लागत प्रभावी समाधान प्रदान करती है और सभी हितधारकों जैसे कि शिपर्स, ट्रैकर्स, भागीदारों और ड्राइवरों को एक मजबूत मूल्य प्रस्ताव प्रदान करती है। माविन का उद्देश्य भारतीय लॉजिस्टिक्स उद्योग में क्रांति लाना और विश्व में शीर्ष एमएनसी (Top MNC) के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाली वैश्विक डिजिटल लॉजिस्टिक्स कंपनी बनना है। अपने प्रौद्योगिकी-आधारित दृष्टिकोण के जरिए, स्टार्टअप यह सुनिश्चित करता है कि स्मार्टफोन के टच के जरिए हर तरह की सेवाओं तक आम आदमी की पहुंच हो सकें।

माविन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन हरिताश के अनुसार,2021 को लेकर उनकी कई उम्मीदें हैं। उनकें स्टार्टअप आइडिया (Startup Ideas) में कंपनी की योजना Artificial Intelligent (AI) स्पॉट फ्रेट को लागू करने की है। इस वर्ष Mavyn का ध्यान अपने ट्रक बेस को बढ़ाना और लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करने के लिए 60,000 वाहनों को जोड़ना है। उनका सपना 60 करोड़ टर्नओवर की कंपनी बनना है।  अगले दो वर्षों में, यानी 2023 तक कंपनी की योजना भारत के सभी जिलों में अपने नेटवर्क को बढ़ाने की है और इसका उद्देश्य इसके रसद पोर्टल पर सभी वाणिज्यिक वाहनों का 20 प्रतिशत है।

सचिन हरिताश का कहना है कि  हमने अप्रैल 2018 में एक डिजिटल लॉजिस्टिक्स और ट्रक लोड परिवहन स्टार्टअप के रूप में लॉन्च किया था। तब से, यात्रा बहुत अच्छी रही। हमने 2018 में 24 शिपमेंट और पांच शिपर्स के साथ शुरुआत की। 2019 में, हमने हर महीने 20 शिपर्स के साथ 200+ शिपमेंट की सेवा दी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने Flipkart, Amazon, गुड ईयर, अर्बन लैडर, एचयूएल आदि जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के साथ साझेदारी की है।

 

शेकडील (ShakeDeal)

 

नए साल के नए रेज़लूशन के साथ ShakeDeal भी तैयार है। उन्होंने कई Business Resolution बनाए हैं। उनकी कंपनी ShakeDeal औद्योगिक वस्तुओं, आपूर्ति और कच्चे माल के लिए बेंगलुरु स्थित शेकेल, B2B थोक ऑनलाइन सोर्सिंग है। एक मजबूत बाजार के माध्यम से, ShakeDeal आपूर्ति श्रृंखलाओं को जोड़ रही है और पारंपरिक ऑफ़लाइन सिस्टम में अंतराल को बंद कर रही है। 2019 में ShakeDeal की स्थापना आकाश ने की थी। आकाश हेगड़े, अक्षय हेगड़े और संतोष रेड्डी द्वारा 2016 में स्थापित, शेकडील वर्तमान में हर महीने 4,000 ऑर्डर देती है और 4,000 से अधिक पंजीकृत विक्रेता, 300,000 से अधिक उत्पाद, 40 उत्पाद श्रेणियों, 1,000 से अधिक ब्रांडों को चुनने के लिए और 21,000 से अधिक पिन कोड के लिए मौजूद है। 2018 में, कंपनी को अमेरिका स्थित निजी इक्विटी फर्म वोरा वेंचर्स द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया था।

 

अपने 2021 के नए उद्देश्यों के बारे में बताते हुए  ShakeDeal  के सह-संस्थापक और एमडी आकाश हेगड़े कहते हैं कि इस वर्ष, कंपनी का उद्देश्य देश में औद्योगिक और व्यावसायिक आपूर्ति के लिए सबसे बड़ा (D2E) पूर्ति नेटवर्क बनाना है। “हम क्लाउड (CFC) और समर्पित पूर्ति केंद्रों (DFC) के एक रणनीतिक नेटवर्क को तैनात करने का लक्ष्य रखते हैं जो हमारे ग्राहकों को लागत बचत और मूल्य प्रदान करते हुए अप्रत्यक्ष खरीद खर्च की सुव्यवस्थित आपूर्ति कर सकेगा।

 

जिस तरह से ShakeDeal और Mavyn कंपनियां अपने नए उद्देश्यों के लिए तैयार है। उसी तरह यदि आप भी इस नए साल में नए रेज़लूशन (Startup New Year Resolution) को अपनाना चाहते हैं एवं यदि आप भी अपना नया बिज़नेस शुरु करने की सोच रहे हैं, या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads  पर Visit करें।

Share Now
Share Now