आज के समय में ज्यादातर लोग अपना बिज़नेस शुरू करने का सपना देखते हैं. इस सपने को पूरा करने के लिए कई ऐसे बिज़नेस आइडिया सोच लेते है जिसके लिए ज्यादा पैसों की भी ज़रूरत पड़ती है. कोई भी बिज़नेस अच्छे आइडिया की मदद से ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है. पैसों की कमी के अभाव में कई बिज़नेस शुरू करने से पहले ही बंद हो जाते हैं, लेकिन बहुत से बिज़नेस ऐसे भी है, जिन्हे कम पैसे लगाकर भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन जानकारी के अभाव में वे बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच ही नहीं पाते है. कई बिजनेस के लिए सरकार और लोन संस्थान की तरफ से फाइनेंशियल सहायता मिल जाती है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को समझ नहीं आता कि वो किस फील्ड में बिज़नेस करें? इसलिए आज हम आपको 5 ऐसे स्मॉल बिज़नेस आइडिया के बारे में बताएंगे. जो भारत में बहुत प्रसिद्ध है साथ ही आप इनकी मदद से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.
1. फूड चेन का बिज़नेस (Food Chain Business)
जैसा कि आप जानते हैं खानपान आज की जीवनशैली के लिए बहुत आवश्यक हैं. कई युवा रोज़गार की तलाश में अपने घर से दूर रहते हैं जहां उन्हें खाने-पीने की सही चीजें नहीं मिल पाती इसलिए आप एक फूड चेन के रूप में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. स्वीगी, जौमेटो, फूड पांडा जैसी कई बड़ी कंपनियां आज इसी माध्यम के जरिए अपने आपको बड़े लेवल पर स्थापित कर चुकी हैं. इस बिज़नेस में जब तक अच्छा भोजन परोसा जाएगा तब तक आपके पास ग्राहकों की कमी कभी नहीं होगी. एक स्टार्टअप बिजनेस के लिए आपके पास बहुत से खाने के विकल्प या बड़ी मेन्यू-लिस्ट होने की आवश्यकता नहीं है. शुरुआत केवल खाने के कुछ विकल्पों के साथ की जा सकती है, जैसे कि एक पारंपरिक नाश्ता जिसके साथ स्नैक्स भी रखे जा सकते है. यही नहीं आप लोगों को जागरूक करने के लिए अच्छे खान-पान की व्यवस्था भी कर सकते हैं. इसमें आप ताजा जूस, फ्रूट सलाद जैसे कई विकल्प भी अपने मैन्यू में शामिल कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business)
आज के समय में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है. आज बड़े से लेकर बच्चे तक सभी किसी न किसी रूप में इंटरनेट से जुड़े हुए हैं. इसलिए ज़्यादातर बिजनेस ऑनलाइन भी मौजूद हैं. इसी के चलते सोशल मीडिया मैनेजर, ब्लॉगर्स, वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है. ऐसे व्यवसायों को केवल बुनियादी कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रुरत होती है. स्माल बिजनेस के लिए सरकार msme startup ideas कई स्कीम चला रही है, जिसकी मदद से आप अपना बिजनेस चला सकते हैं. घोस्ट राइटिंग, फ्री-लांसिंग और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे बिजनेस को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है. यही नहीं आप घर बैठे ही ब्लॉगिगं के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
3. डांस और फोटोग्राफी (Dance and Photography)
भारत में सबसे फेमस स्मॉल बिज़नेस आइडिया के रूप में आप अपने हुनर को भी अपना बिज़नेस बना सकते हैं. जैसे कि यदि आपको फोटो खींचने या डांस करने का शौक है तो आप अपने इस शौक को ही अपना बिजनेस बना सकते हैं. यदि आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर हैं, तो आप आसानी से किराए पर जगह लेकर एक डांस सेंटर शुरू कर सकते हैं. आप जो निवेश करेंगे वो केवल आपके डांस सेंटर के प्रचार व प्रसार के लिए होगा. यदि आप अच्छा डांस नहीं करते हैं, तब भी आप डांस टीचर्स को काम पर रख कर डांस ऐकेडमी चला सकते हैं. इस तरह कि कई और बिज़नेस आज बाजार में मौजूद है जिसके लिए आप बिजनेस कोच की भी मदद ले सकते हैं. यही नहीं कभी फोटोग्राफी के जरिए आपको अच्छे कॉन्ट्रेक्ट मिल सकते हैं. शादी-पार्टी के लिए अच्छे फोटोग्राफर की मांग हमेशा मार्केट में रहती हैं. आप अपने इन हुनर के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं.
4. ट्रैवल एजेंसी (Travel Agency)
आज के समय में हर किसी को घूमने-घूमाने का शौक है. आप एक ट्रैवल ऐजेंट बन सकते हैं या ट्रैवल एजेंसी खोल कर एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. जब लोग घूमने जाते हैं तो उसका एक उद्देश्य ये भी होता है कि वो किसी तरह के काम में ना फंसे और रिलैक्स रह सकें, इसलिए ट्रैवल से लेकर होटल बुकिंग तक के लिए लोग ट्रैवल एजेंसी की सेवाएँ लेना पंसद करते हैं. सफल ट्रैवल एजेंट वह है जो दूसरों को आसानी से और सुविधा से यात्रा करवा सकता है. आपके पास दुनिया भर की उन जगहों की जानकारी होनी चाहिए जहाँ लोग यात्रा करना चाहते हैं. अभी के समय में ये सबसे कामयाब स्मॉल बिज़नेस में से एक है.
5. रियल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)
यदि आप एक अच्छे सेलर हैं और लोगों को निवेश करने या घर खरीदने के लिए मना सकते हैं, तो रियल एस्टेट एजेंट के रूप में आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. ऑफिस खरीदना या किराये पर लेना इसमें एकमात्र निवेश है, इसके अलावा आपको कई प्रकार की प्रॉपर्टीज़ और डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस की अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप एक अच्छे रियल एस्टेट ऐजेंट बन सकते हैं. अच्छे सार्वजनिक संबंध आपको एक सफल रियल एस्टेट एजेंट बनने में मदद करेंगें.
भारत में कई तरह के छोटे व्यवसाय को आसानी से आरम्भ किया जा सकता है. जिनकी संख्या काफी अधिक है. एक बार जब आप अपने बिज़नेस में सफल हो जाते है, तो आप अपने सपनों को आसानी से पूरा कर सकते है. यह 5 स्मॉल बिज़नेस आइडिया आपको आगे बढ़ाने और खुद का बिज़नेस शुरू करने में बहुत मदद कर सकते हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो Problem Solving Courses का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.