नई दिल्ली: केंद्रीय एमएसएमई (MSME) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार अगले पांच वर्षों में निर्यात (Export) को 48 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही आने वाले पांच वर्षों में 5 करोड़ नौकरियां भी उत्पन्न की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'लेट्स एंडोर्स डेवलपमेंट' (Lets Endorse Development) एनजीओ द्वारा आयोजित स्वावलंबन ई-समिट (SWAVALAMBAN e-Summit 2020) कार्यक्रम में कहा "हमारे एमएसएमई क्षेत्र का हमारे देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है. वर्तमान में जीडीपी ग्रोथ रेट में से 30 प्रतिशत आय एमएसएमई सेक्टर से आती है. 48 फीसदी निर्यात एमएसएमई से होता है. अब तक हमने 11 करोड़ नौकरियां सृजित की हैं. मेरा मानना ​​है कि आने वाले 5 वर्षों में हमें इसे कम से कम 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत, निर्यात 48 प्रतिशत से बढाकर 60 करना चाहिए. और 5 करोड़ नई नौकरियां बनानी चाहिए.”

उन्होंने कहा कि अपंजीकृत उद्यमों को एमएसएमई का लाभ पाने के लिए सूक्ष्म उद्योग के तहत खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार गांवों में लोगों के सशक्तिकरण के लिए काम करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी.

इससे पहले गडकरी ने कहा था कि हम पूरे देश विशेष रूप से ग्रामीण, जनजातीय और कृषि क्षेत्रों में औद्योगिक समूह विकसित करने का प्रयत्न कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सामाजिक, सूक्ष्म वित्त संस्थान के लिए नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे बहुत छोटे उद्यमियों, व्यवसायों और दुकानदारों को दस लाख रुपये तक का वित्त उपलब्ध होगा.