आपके जहन में कभी खुद के स्टार्ट-अप का विचार आया है? बिल्कुल आया होगा, आज के समय में युवा आंत्रप्रेन्योर्स बिजनेस में अपनी अधिक रूची रखने लगे हैं. बहुत से व्यापारी बिजनेस कोच (Best Business Coach in India) या बिजनेस लीडर की मदद से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं तो कुछ व्यापारी दूसरे व्यापारी के बिजनेस मॉडल से ही खुद के व्यापार को शुरू करने का विचार सही मानते हैं. दूसरे व्यापारी के बिज़नेस मॉडल को अपना कर खुद के बिजनेस की शुरूआत के लिए ही फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को सबसे सही बिजनेस माना जाता है. लेकिन कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी हैं, जिन पर एक आंत्रप्रेन्योर को फ्रेंचाइज़ी बिजनेस में एंट्री लेने से पहले गंभीरता से विचार जरूर करना चाहिए. कुछ ऐसे सवाल, जो फ्रेंचाइज़ी को शुरू करने से पहले अगर जान लेंगे तो बड़े नुकसान से व्यापारी बच सकते हैं. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन सवालों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

1. फ्रेंचाइज़ी के बैकग्राउंड की करें पड़ताल (Check the Background of Franchise)

बिजनेस अगर ग्रोथ कर रहा है तो उसके पीछे बिजनेस की अच्छी रणनीति और बेहतरीन बिजनेस मॉडल ही होता है. इसके साथ ही अच्छी लीडरशिप भी बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम किरदार निभाती है. जब भी आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी लेने का विचार करते हैं तो आपको उसके फाउंडर, उनके बिजनेस मॉडल और बिजनेस की शुरूआत से लेकर उस बिजनेस की शुरूआत के कारणों की भी अच्छी तरह से पड़ताल करनी चाहिए. जब इन प्रश्नों की तलाश आप शुरू में ही करेंगे तो आपके लिए उनके बिजनेस में लंबे समय के लिए इनवेस्ट करना बेहद आसान हो जाएगा. इसलिए ब्रांड के बैकग्राउंड को पहले ही जान लेना चाहिए.

2. फ्रेंचाइज़ी कोस्ट का करें मूल्यांकन (Evaluate the Franchise Cost)

हो सकता है आपके पास बिजनेस की शुरूआत के लिए अच्छा बजट हो लेकिन किसी भी बिजनेस में इनवेस्ट करने से पहले उसकी कोस्ट का भी मूल्यांकन बिजनेस की शुरूआत से पहले ही कर देना चाहिए. जब आप किसी बिजनेस या ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी को खरीदने के लिए प्लान करें तो पहले उस ब्रांड की कोस्ट को जान लें, बाजार में दूसरे ब्रांड की कोस्ट के साथ उसकी तुलना के साथ ही उसका वास्तविक मूल्यांकन भी जरूर कर लें. अगर मूल्यांकन जाने बिना आप किसी फ्रेंचाइज़ी बिजनेस का हिस्सा बनते हैं, तो भविष्य में आपको बिजनेस में नुकसान भी सहना पड़ सकता है.

3. कंपनी की आर्थिक मजबूती को जांचें (Check the Financial Stability of the Company)

आर्थिक मजबूती चाहे किसी व्यक्ति की हो या फिर किसी कंपनी की. जब दोनों आर्थिक तौर पर मबजूत हो तभी वह किसी भी संकट से उभरने में समर्थ होते हैं. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Best Franchise Business in India) में एंट्री लेने से पहले आपको भी कंपनी आर्थिक मजबूती के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए. क्या संकट के समय में वह कंपनी उससे बाहर निकलने में समर्थ है? क्या वह किसी भी आर्थिक संकट से पार पा सकती है? इन सवालों के बारे में आपको फ्रेंचाइज़ी के फाउंडर या मैनेजमेंट टीम से शुरूआत में ही पूछ लेना चाहिए.

4. फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की आउटलेट हैं कितनी और क्या है सक्सेस रेट (Know the Out-late numbers & Success Rate)

क्या जिस फ्रेंचाइज़ी को आप खरीदने का निर्णय कर रहे हैं, उनके आउट-लेट्स की संख्या आप जानते हैं? इसके अलावा उसका सक्सेस रेट बाकी के फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की तुलना में कितना है? जब भी आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइज़ी बिजनेस को खरीदने का विचार करें तो इन दो सवालों को भी आपको पहले ही पूछ लेना चाहिए. फ्रेंचाइज़ी की सक्सेस रेट का असर सीधा आपके द्वारा चलाए जाने वाली फ्रेंचाइज़ी को भी प्रभावित करेगा, इसलिए पहले ही जान लें कि आपके द्वारा चुनी गई कंपनी इंडस्ट्री में कहाँ पर स्टेंड करती है.

5. फ्रेंचाइज़ी के सपोर्ट सिस्टम को जानें (Know the Support System of the Organization)

फ्रेंचाइज़ी लेते समय सबसे अहम और महत्वपूर्ण बात होती है कि आपके द्वारा चयनित किया गया ब्रांड आपको कितना सपोर्ट प्रदान करता है. क्या वह आपको बिजनेस ट्रेनिंग के साथ ही बिजनेस से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण टिप्स के साथ ही बिजनेस की दूसरी बारीकियों को भी सिखाता है? क्या आपका फ्रेंचाइज़ी ब्रांड आपको अच्छी लोकेशन के साथ ही अच्छा स्टॉफ चुनने में भी आपकी मदद  करता है? इन सवालों की पड़ताल भी आपको फ्रेंचाइज़ी को चुनने से पहले ही कर लेनी चाहिए.

हर व्यापारी इस व्यापार को शुरू करने  का विचार अपने मन में जरूर लाता है, क्योंकि यह शायद अकेला ऐसा बिज़नेस हैं, जिसमें आप ब्रांड के साथ जुड़कर बिज़नेस करने के गुर भी सीख जाते हैं और साथ ही अपने बिज़नेस की नींव भी रख देते हैं. लेकिन जरूरी है कि किसी भी ब्रांड को चुनने से पहले आपको बस इन पांच बातों की पडताल भी पहले ही कर लेनी चाहिए. जब आप इन सवालों के जवाब, ब्रांड को चुनने से पहले ही तलाश लेंगे, तो निश्चित आपको अपने फ्रेंचाइज़ी बिजनेस में सफलता जरूर मिलेगी.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. अगर आप बिज़नेस को सही तरह से करने के तरीके को ढूंढ़ रहे हैं और सही मेंटर की तलाश कर रहे हैं तो आपको Independent Business Consultant (IBC) के तौर पर अपनी जर्नी को शुरू करने का विचार जरूर करना चाहिए.