Government Schemes: जन औषधि केंद्र दे सकता है आपको अच्छी कमाई का मौका
कोरोना महामारी (Covid 19) की वजह से लाखों लोगों ने अपनी नौकरियां गवांई है, लेकिन सरकार लगातार ऐसी योजनाएं ला रही है जिनकी मदद से बेरोजगार लोगों को रोजगार (Employment) दिलाया जा सके. सरकार की कई ऐसी स्कीमें हैं जो स्टॉर्ट-अप (Government Schemes For Start Up) को लगातार बढ़ावा दें रही हैं. आज इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक योजना (Central Government Scheme) की बात करने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपको रोजगार भी मिलेगा और अच्छी कमाई भी होगी. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप इस सरकारी योजना का लाभ पाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
जन औषधि केंद्र (Jan Aushadhi Kendra): सरकार लगातार ही चिकित्सा के क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है. सरकार द्वारा चलायी गई जन औषधि केंद्र योजना (Jan Aushadhi Kendra Scheme) लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ ही कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बना रही है. दरअसल इस योजना के जरिए सरकार का मक्सद है कि क्वालिटी जेनेरिक दवाईंया (Generic medicine) हर गांव-शहर और कस्बे में कम दामों में पहुंच जाए. वैसे तो कई जगहों पर जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं लेकिन हर गांव-कस्बों तक जल्द ही इस स्कीम को पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है.
इससे दो फायदे होगें, पहला लोगों को अच्छी किस्म की दवाएं कम दामों में मिलेंगी दूसरा, लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा. अब बात करते हैं कि यह योजना कैसे रोजगार (How You will Get Profit From Jan Aushadhi Kendra Yojana) उपलब्ध कराती है?
दरअसल आप अगर जन औषधि केंद्र को खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन देना होगा. आपको जन औषधि केंद्र की वेबसाइट (http://janaushadhi.gov.in) पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे भर कर वेबसाइट पर दिए गए पते पर भेजना होगा.
कौन कर सकता है आवेदन (Eligibility for Jan Aushadhi Kendra): अब बात करते हैं कि इस योजना के आवेदन के लिए क्या शर्तें रखी गई हैं. कोई बेरोजगार व्यक्ति जो फार्मासिस्ट हो, डॉक्टर या फिर रजिस्टर्ड मेडिकस प्रैक्टिशनर हो वह इस केंद्र को खोल सकता है. दूसरा, कोई ट्रस्ट, एनजीओ, कोई प्राईवेट अस्पताल, सोसाईटी या फिर सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाने वाले भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. तीसरा, कोई ऐसी एजेंसी जिसे सरकार ने खुद नॉमिनेट किया हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगी कमाई: अब बात करते हैं कि कैसे आप इस सरकारी स्कीम (Government Scheme) से कमाई कर सकते हैं. दरअसल जन औषधि केंद्र को खोलने के लिए 2.50 लाख रुपयों की जरूरत होती है, जिसकी मदद आपको सरकार की तरफ से ही दी जाती है. इसके अलावा स्टोर खोलने से लेकर उसे व्यवस्थित करने तक के तमाम खर्चे आपको सरकार की ओर से ही दिए जाते हैं.
इसके अलावा जब आप एक महीने में एक लाख तक की दवाईंया बेचते हैं तो आपको उस पर दस प्रतिशत का इंसेंटिव मिलेगा. यह दस प्रतिशत का इंसेंटिव आपको तब तक मिलेगा जब तक 2.50 रुपयों की लिमिट पूरी नहीं हो जाती है. इसके बाद एक लाख तक की दवाईंया बेचने पर आपको 20 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा. एक लाख तक की दवाईंयों का कमीशन 20 हजार और दस प्रतिशत इंसेंटिव 10 हजार होगा. इस तरह से आप इस योजना से 30 हजार तक की कमाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप ज्यादा दवाईंयों की बिक्री करते हैं तो आपका मुनाफा भी लगातार बढ़ता रहेगा.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Www.badabusiness.com पर Visit करें।