आज के समय में हर कोई किसी न किसी बिज़नेस आइडिया की तलाश में रहता है जिसके जरिए वो कम समय में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके। लेकिन कई लोगों को समझ नहीं आता कि वो किस तरह का बिज़नेस करें या कौन सा बिज़नेस आइडिया उनके लिए कारगर  साबित होगा। आज के समय में रियल एस्टेट बिज़नेस काफी फ़ायदे का सौदा है। रियल एस्टेटबिज़नेस के माध्यम से बहुत ही अच्छी कमाई की जा सकती है।आज हर व्यक्ति अपना घर लेना चाहता है। इसलिए कभी किराए की प्रोपर्टी तो कभी खुद के घर-जमीन के लिए वह इधर-उधर भटकता रहता है । इन लोगों की मदद करने का काम रियल एस्टेट ऐजेंट करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप भी रियल एस्टेट बिज़नेस (Business) में अच्छा करियर बना सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है रियल एस्टेट बिज़नेस  (What is real estate business)

रियल एस्टेटबिज़नेस के अन्दर प्लाट, मकान, दुकान, बिल्डिंग और फ्लैट से सबंधित काम किये जाते हैं  जैसे जो रियल एस्टेटएंजेंट या प्रॉपर्टी डीलर होते है वह जमीन प्लाट, मकान, दुकान, बिल्डिंग, फ्लैट आदि जरूरतमंद लोगों को बिकवाने और दिलाने का काम करते है। कई मामलों में बिल्डर मकान, दुकान, बिल्डिंग, फ्लैट बनाकर भी बेचते हैं। यह सभी काम रियल एस्टेट के अंदर आते हैं। ये जरूरतमंद लोगों से डील करके कमिशन के रूप में अच्छी कमाई करने में सफल होते हैं ।  रियल एस्टेटएजेंट अपने क्लाइंट को प्रॉपर्टी खरीदने से लेकर उसे  बेचने तक का सारा काम करके देते हैं । इस बिजनेस की शुरूआत के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है  जिसके बाद आप रियल एस्टेट का बिज़नेस कर सकते हैं। किसी भी बिज़नेस के लिए सही मार्गदर्शक की जरूरत होती ही है इसके लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं।

किराए पर दें घर (Rent House)

रियल एएस्टेटमें किराए पर घर देने से एक रेगुलर और अच्छी कमाई हो सकती है। आजकल शहरों में अधिकतर ऐसे मकान हैं जिसे लोग किराए पर उठाकर अच्छा बिजनेस कर रहें है। साथ ही एक मोटी रकम प्राप्त कर रहें हैं । यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बना हुआ है।

रियल एस्टेट ऐजेंट बनकर कमाए अच्छा पैसा (Earn good money by becoming a real estate agent)

रियल एस्टेट ऐजेंट बन कर आप भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आस-पास के शहर में नज़र रखनी पड़ेगी कि कहां सस्ती प्रॉपर्टी मिल रही है। आप जमीन को खरीदने और बेचने के बिज़नेस को अपने घर से भी कर सकते हैं ।  इस बिज़नेस  को शुरू करने के लिए आपके पास  बिज़नेस से जुडी जानकारी होना जरूरी है तभी आप अच्छी कमाई कर पाएंगे। इसके लिए आज कई बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer)  मौजूद हैं जिनकी मदद से आज अपने बिज़नेस में अच्छी ग्रोथ कर सकते हैं। इसके अलावा कोई सही लोकेशन पर अगर आपको जमीन मिल रही है जो प्राइम लोकेशन हो और आपको लगे कि आने वाले कुछ सालों में इस जमीन के रेट में वृद्धि होगी तो आपको वो जमीन खरीद लेनी चाहिए। जमीन खरीदते वक्त बस इस बात का ध्यान रखे जो प्रॉपर्टी आपने  ली है उसके पूरे कागजात आपके पास हो और आपके नाम पर हो।

कंस्ट्रक्शन और प्रॉपर्टी मैनेजमेंट का भी कर सकते हैं काम (Can do construction and property management work)

कंस्ट्रक्शन की जानकारी रखने वाले लोग कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का काम आसानी से कर सकते हैं  साथ ही जिन लोगों का बैकग्राउंड सिविल इंजीनियरिंग से है वो लोग इस बिज़नेस  में रहकर एक मोटी रकम कमा सकते हैं । इस काम में लोग एक बहुत ही पुरानी बिल्डिंग को पहले सस्ते दामों में खरीद लेते हैं और फिर उसकी अच्छे से मरम्मत करवाकर अच्छी रेट पर बेचते हैं। इस बिजनेस से भी लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है।

सेल्स और मार्केटिंग प्लान से बढ़ाएं मुनाफा (Increase profits with sales and marketing plans)

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाना मुश्किल नहीं होता लेकिन उसको सफल बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है और किसी भी बिज़नेस की सफलता मैनेजमेंट टीम ही तय करती है। आप अपने रियल एस्टेट बिज़नेस में क्या अलग कर रहे हैं, आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करेंगे और आपके प्रोडक्ट कैसे बिकेंगे इसके लिए आपको एक टीम की जरूरत पड़ेगी,आप अकेले तो इस बिज़नेस को नहीं संभाल पाओगे। सेल्स और मार्केटिंग करने के लिए आप टीम के साथ अपने बिज़नेस  को बहुत बड़ा कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपकी टीम आत्मविश्वास से भरी हो। इसके लिए आप समय-समय पर अपनी टीम को मोटिवेशनल स्पीकर (Best Motivational Speaker In India) को बुलाना चाहिए।

रियल एस्टेट बिज़नेस में आज करियर की अपार संभवानाएं हैं। आप भी इन बातों का ध्यान रख एक अच्छा रियल एस्टेट एजेंट बन सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह बिज़नेस आपके करियर को एक नई दिशा दे सकता है जिसके जरिए आप बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको   PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं|