आज के समय में हर कोई 9 से 6 की जॉब छोड़कर अपना खुद का कुछ काम करना चाह रहा है। लेकिन अपना काम करने से पहले लोगों के भीतर कई तरह के सवालों को लेकर कुछ डर, संकोच रहता है जिसके चलते लोग अपना काम शुरू करने का साहस नहीं जुटा पाते हैं। हर व्यक्ति की कोई न कोई खास हॉबी ज़रूर होती है, अगर उसी पर फोकस कर काम किया जाए तो व्यक्ति के सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हम आपको समय-समय पर लेख के माध्यम से इस तरह के बिज़नेस ऑप्शन बताते रहते हैं। इसी तरह आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आपको कैमरे से लगाव है और शौक के लिए फोटोग्राफी करते हैं तो कैसे आप कैमरे के जरिए अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैमरे की मदद से आप कौन-कौन से बिज़नेस (Business) शुरू कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

वेडिंग फोटोग्राफी

अगर आपको कैमरे में रूचि है तो आपके लिए वेडिंग फोटोग्राफी एक अच्छा बिज़नेस ऑप्शन हो सकता है। आज के समय में चाहे शहर हो या गांव, हर जगह हर किसी को शादियों में वेडिंग फोटोग्राफर की ज़रूरत होती है। ऐसे में आप लोगों की इस ज़रूरत को पूरा कर के अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। इसके लिए आपको लोगों के संपर्क में आना होगा, लोगों से अच्छे से व्यवहार करना होगा और सबसे ज़रूरी बात अपने अच्छे काम के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताना होगा। जिससे लोग अगले किसी कार्यक्रम में आपसे ही संपर्क करें। आप इस बिज़नेस में कैसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह जानने के लिए आप किसी बिज़नेस कोच (Business Coach) से भी संपर्क कर सकते हैं।

फूड फोटोग्राफी

एक अच्छे फूड फोटोग्राफर की यही खासियत होती है कि वो खाने की ऐसी फोटो क्लिक करता है जिससे दूर बैठे शख्स को भी व्यंजन को देखकर खाने का मन कर जाए। ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि आप अपनी तस्वीर के जरिए लोगों को उसे खाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके लिए आपको एक सिंपल से फूड आइटम को भी बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करना आना चाहिए। खाना किस तरह परोसा गया है, उसका क्या नाम है, किस तरह से बनाया गया है, यह सब आपको पता होना चाहिए। एक फूड फोटोग्राफर खाने के असली स्वाद को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों, राज्यों व विभिन्न देशों का भी दौरा करते हैं। इसलिए आपका शारीरिक रूप से स्ट्रांग होना भी बेहद आवश्यक है। आप अलग-अलग जगह जाकर विभिन्न व्यंजनों की फोटो क्लिक कर उन्हें अन्य लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

फैशन फोटोग्राफी

फैशन फोटोग्राफी में फोटोग्राफर कपड़े, एक्सेसरीज और फैशन मॉडल्स की तस्वीरों को खींचता है। आज के समय में फैशन फोटोग्राफी काफी ट्रेंड में है। कई न्यूज़ और फैशन चैनलों, वेबसाइटों को फैशन फोटोग्राफर की ज़रूरत होती है जो उन्हें लेटेस्ट फोटो मुहैया करा सके। इसके जरिए आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।

फोटोग्राफी स्टूडियो

फोटोग्राफी स्टूडियो खोलना सबसे ज्यादा लाभदायक बिज़नेस आइडिया में से एक है। हालांकि मोबाइल के आने के बाद से इस बिज़नेस में कुछ गिरावट आयी है लेकिन समय की ज़रूरत को देखते हुए ज़रूरी है कि आप फोटोग्राफी स्टूडियो का सेटअप कुछ इस तरह करें जिससे प्रभावित हो कर लोग आपके पास ही फोटो खिंचवाने के लिए आएं। इसके लिए आपको एक सही बिज़नेस प्लान और निवेश की ज़रूरत है। साथ ही अपने फोटोग्राफी के लिए ऐसा स्थान चुनें जहां लोगों की आवाजाही अधिक रहती हो और जहां फोटोग्राफी स्टूडियो की ज़रूरत हो।

फोटोग्राफी कोर्स

अगर आप एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं तो आप फोटोग्राफी कोर्स के जरिए बेहतरीन कमाई कर सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोग फोटोग्राफी सीखने की चाह रखते हैं। ऐसे लोगों की ज़रूरत को आप फोटोग्राफी कोर्स के जरिए पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कोर्स डिजाइन करना होगा जिसे आप पैन ड्राइव या किसी वेब डेवलपर की मदद से ऑनलाइन ही बेच सकते हैं। इसके माध्यम से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

अगर अभी तक कैमरा आपके लिए सिर्फ एक मनोरंजन या हॉबी का साधन है तो अब समय आ गया है कि आप इसे फुल टाइम बिज़नेस ऑप्शन की तरह अपना कर हर महीने अच्छी खासी कमाई करना शुरू कर दें।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।