कुछ किताबों को घर में तैयार बैग में स्कूल लेकर जाने के दिन अब काफी पुरानी हो चल है. स्कूल जाने के लिए बच्चें अपने पेरेंट्स से डिजाइनर बैग की मांग करते हैं और यही मांग बाजार में खूबसूरत बैग की डिमांड भी बढ़ाती है. बाजार की यही मांग ऐसे लोगों को व्यापार शुरू करने का मौका उपलब्ध कराती है, जो कम लागत में अपना कारोबार (Low Cost Business) शुरू करने का विचार करते हैं. अगर आप भी किसी ऐसे ही बिज़नेस की तलाश कर रहे हैं, जिसे कम पैसों के साथ शुरू किया जाए और वह बिज़नेस आपको अच्छी कमाई करके दे, तो बैग बनाने का व्यापार आपके लिए काफी फायदे वाला बिज़नेस साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं कि बैग मेकिंग बिज़नेस (Bag Making Business) को कैसे शुरू किया जाता है और इस बिज़नेस को किस तरह से बाजार में स्थापित किया जाता है.

  1. रॉ मैटेरियलः स्कूल बैग बनाने के लिए आपको जिस रॉ मैटेरियल की जरूरत होती है, उनके बारे में हम आपको विस्तार से बनाने जा रहे हैं. बैग को बनाने के लिए मशीन, स्क्रीन प्रिंटिंग, नायलोन स्ट्रेप, रिवेट्स कॉटन टेप, बकल, लाक्स, धागें, पैकिंग मैटेरियल जैसी चीज़ों की आवश्यकता होगी. बैग की सिलाई के लिए अगर आप सिंगल नीडल फ्लेट बैट मशीन का चुनाव करते हैं तो यह काफी फायदेमंद होगा, क्योंकि इस मशीन के जरिए आप बिना किसी कठिनाई के बैग की सिलाई कर सकते हैं.
  2. लागतः बैग मेकिंग बिज़नेस ऐसे बिज़नेस में से एक है, जिसे कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है. इसकी शुरुआत घर से भी की सकती है. इसमें आपको सिर्फ रॉ मैटेरियल खरीदने में कुछ पैसा इनवेस्ट करना होगा. अगर आप इसे घर से शुरू करना चाहते हैं तो एक मशीन और बाकी रॉ मैटेरियल को आपको खरीदना होगा. जिसमें एक अच्छी मशीन 15 से 20 हजार रुपये में खरीदी जा सकती है. बाकी का मैटेरियल 50 से 60 हजार की लागत लगाकर खरीदा जा सकता है. इस तरह से अगर देखा जाए तो शुरुआत में आपको 80 हजार रुपयों के साथ भी बैग प्रोडक्शन (Bag Production) का काम शुरू कर सकते हैं. यह निर्भर इस बात पर भी करता है कि आप शुरुआत में कितने बैग का प्रोडक्शन करना चाहते हैं.
  3. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशनः अगर घर से स्कूल बैग बनाने का विचार आप करते हैं तो आप चाहे तो बिज़नेस के ठीक से सेट हो जाने तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए रूक सकते हैं, लेकिन कानूनी व्यवधानों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा समय तक रजिस्ट्रेशन कार्य को नहीं रोकना चाहिए. इसलिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जरूर पूरा कर लिया जाना चाहिए. बिज़नेस के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने नगर निगम के व्यवसायिक विभाग से संपर्क करना होगा.
  4. मार्केटिंगः अब बात करते हैं कि आपके द्वारा तैयार किए गए स्कूल बैग्स को आप बाजार में स्थापित कैसे करेंगे. कैसे स्कूल बैग को बाजार में व्यवस्थित तरीकों से उतार पर उससे मुनाफा कमाया जाएगा. बिज़नेस के शुरुआती चरण में आप बाजार की छोटी दुकानों से संपर्क कर अपने बैग्स को उन्हें उचित दामों पर बेचकर कमाई कर सकते हैं. इसके अलावा कई ऐसी एप्लीकेशंस हैं, जो छोटे व्यापारियों को अपने सामान ऑनलाइन बेचने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. आपको ऐसी एप्लीकेशंस की तलाश कर उन पर स्कूल बैग को लिस्ट करना होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक भी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने की सुविधा उपलब्ध कराता है, आप स्कूल बैग को बेचने के लिए इस प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान रखने योग्य बातेः

  1. शुरुआत में बैग के मनमाने दामों का चयन न करें. मनमाने दाम आपके बिज़नेस की ग्रोथ पर रोक लगा सकते हैं.
  2. बैग प्रोडक्शन में अच्छे रॉ मैटेरियल का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि खराब रॉ मैटेरियल भी आपके व्यापार को आगे बढ़ने से रोक सकता है.
  3. बैग की क्वालिटी के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए. आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी ही कस्टमर को आपके प्रोड्कट के प्रति आकर्षित करती है, इसलिए क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.
  4. खूबसूरत डिजाइन और अच्छे प्रिंट का उपयोग किया जाना चाहिए, जो बच्चों के साथ ही उनके पेरेंट्स को भी पसंद आए.

स्कूल बैग बनाने का व्यापार सबसे प्रोफिटेबल बिज़नेस में से एक है, बशर्ते इसे अच्छी रणनीतियों के साथ शुरू किया गया हो और इसकी मार्केटिंग पर भी विशेष ध्यान दिया गया हो.