स्वास्थ्य के प्रति हर व्यक्ति आजकल काफी सचेत रहने लगा है और स्वास्थ्य के प्रति यही देखभाल कई नए व्यवसाय को शुरू करने का अवसर भी उपलब्ध कराता है. बांस से बने कई तरह के प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी बाजार में भारी डिमांड हो चली है क्योंकि बांस से बने कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जो किन्ही ऐसे प्रोडक्ट्स की जगह लेते हैं, जिनका मानव स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर होता है. इसलिए ही बाजार में बांस से बने प्रोडक्ट की भारी डिमांड होने लगी है. अगर आप भी बिज़नेस करने का मन बना रहे हैं तो बांस प्रोडक्ट्स को बनाने का व्यापार शुरू कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि बांस से किन प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है और इस व्यापार को किस तरह से शुरू किया जाता है.

बांस से बनने वाले प्रोडक्ट्सः

ऐसा माना जाता है कि बांस का इस्तेमाल केवल घर का निर्माण करने में किया जाता है, लेकिन यह अब पुराने समय की बात हो चली है. अब बांस का प्रयोग कर कई महत्वपूर्ण वस्तुओं को बनाया जाता है और उन्हें बाजार में भारी दामों के साथ बेच कर मुनाफा कमाया जाता है. चलिए बांस से बनने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं.

  1. बांस की बोतलः बिमारियों से बचने के लिए व्यक्ति हर संभव प्रयास करता है. यही कारण भी है कि वह प्राकृतिक तत्वों के उपयोग पर ज्यादा भरोसा जताने लगा है. बांस से बनी बोतल का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाने लगा है, क्योंकि इसमें पानी शुद्धता के साथ ही ठंड़ा भी रहता है. इसलिए व्यक्ति बांस की बोतल का उपयोग करने लगे हैं.
  2. फर्नीचर निर्माणः हर घर की खूबसूरती में चार चांद, घर में रखा फर्नीचर ही लगाता है और उस फर्नीचर का निर्माण भी बांस से ही किया जाता है. डिजाइनिंग फर्नीचर की बाजार में सबसे ज्यादा मांग होती है.
  3. डेकोरेशन प्रोडक्ट्सः घर और ऑफिस में आपने कई तरह की सजावटी वस्तुओं को देखा होगा, जो लोगों को आकर्षित करने का काम करती हैं. इन सभी वस्तुओं को बनाने के लिए भी बांस का इस्तेमाल किया जाता है.
  4. बांस से बनी साईकिलः बांस का उपयोग साईकिल बनाने में भी किया जाता है और बांस की बनी साईकिल की भी बाजार में अच्छी खासी डिमांड होती है.

कैसे होगी बिज़नेस की शुरुआतः

बांस के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अगर आपके पास फंड नहीं है तो आप किसी भी सरकारी स्कीम को अपना कर बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं. बैंबू प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए आपको एक ऐसी जगह की आवश्यकता होगी, जहां पर वस्तुओं का निमार्ण किया जा सके. इसके अलावा ऐसे निपुण व्यक्ति या स्टॉफ की भी जरूरी होगी जो आकर्षक वस्तुओं को बना सके. अगर आप भी बांस की वस्तुओं को बनाना सीखना चाहते हैं तो कई संस्थान ऐसे हैं, जो बांस से बनने वाली वस्तुओं का निर्माण करने की ट्रेनिंग देते हैं.

कैसे होगा मुनाफाः

बांस से बने प्रोडक्ट की लोगों द्वारा काफी डिमांड की जाती है. बाजार में बांस से बनी साढ़े सात सौ लीटर की बोतल का दाम तीन सौ रुपये है. इसके अवाला दूसरे प्रोडक्ट्स के दाम भी इसी तरह के हैं. इसलिए बांस प्रोडक्ट बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, बशर्ते आप अपने प्रोडक्ट का प्रचार करते हो और आपने अपने बिज़नेस में सही रणनीतियों को अपनाया हो.