Corporate Training बिजनेस को 4 तरीकों से बनाती है Successful
स्टार्टअप बिजनेस हो या फिर कोई बड़ा बिजनेस, व्यापार में परेशानियाँ होनी मामूली बात है, लेकिन उन परेशानियों का समाधान व्यापारी को समय रहते निकाल लेना चाहिए. बहुत सी परेशानियाँ बिजनेस के लिए काफी मुश्किल खड़ी कर जाती हैं. ऐसी स्थिति में व्यापारी को कोर्पोरेट ट्रेनिंग के माध्यम से ही अपने व्यापार की मुश्किलों को दूर करने का काम करना चाहिए. लेकिन क्या कोर्पोरेट ट्रेनिंग से व्यापार की समस्याओं को ही दूर किया जाता है? क्या बिजनेस में कोर्पोरेट ट्रेनिंग का कोई दूसरा फायदा नहीं होता है? चलिए आज हम आपको कोर्पोरेट ट्रेनिंग (Corporate Training in India) के कुछ ऐसे फायदे बताने जा रहे हैं, जो आपके बिजनेस को बड़ी सफलता दिलाने में आपकी मदद करते हैं. कोर्पोरेट ट्रेनिंग के ऐसे तरीके, जो व्यापारी के बिजनेस की दिक्कतों को भी दूर करते हैं और उसके व्यवसाय को उन्नति भी दिलाते हैं.
1. एम्पलॉयी प्रोडक्टिविटी में मिलती है बड़ी मदद (Get Help in Improving Productivity of All Employee)
काम में गंभीरता अगर है, तो ही किसी भी काम में सफलता पायी जाती है. जिस कंपनी के एम्पलॉयी अपने काम को लेकर मोटिवेटेट होते हैं, वह ज्यादा प्रोडक्टिव भी होते हैं. कोर्पोरेट ट्रेनिंग का सबसे बड़ा फायदा ये भी होता है कि वह आपकी कंपनी के एम्पलॉयी को उनके काम में प्रोडक्टिविटी लाने में सबसे ज्यादा मदद करती है. जो कंपनी कोर्पोरेट ट्रेनिंग में इनवेस्ट करती है, उनके एम्पलॉयी की प्रोडक्टिविटी बाकी की कंपनियों के मुकाबले 37% अधिक होती है. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि अधिकतर एम्पलॉयी अपने काम को ऑर्गेनाइज नहीं कर पाते हैं, लेकिन कोर्पोरेट ट्रेनिंग के माध्यम से उनका यह काम काफी आसान हो जाता है. काम को ऑर्गेनाइज़ करने की कला से उनके काम में निखार भी आता है और उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है.
2. बिजनेस रेवेन्यू में होगी बढ़ोतरी (It will Help to Increase the Revenue of Your Business)
कोर्पोरेट ट्रेनिंग आपके बिजनेस में वन टाइम इनवेस्टमेंट की तरह होती है. जिस पर आप सिर्फ एक बार इनवेस्ट करते हैं और आपको लंबे समय तक फायदा मिलता रहता है. कोर्पोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम पर इनवेस्ट करने वाली ऑर्गेनाइजेशन का रेवेन्यू उन ऑर्गेनाइजेशन से अधिक होता है, जो कोर्पोरेट ट्रेनिंग को अपना हिस्सा नहीं बनाती हैं. कोर्पोरेट ट्रेनिंग (Best Corporate Trainer in India) को अपनी ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा बनाने पर आपकी सालाना इनकम में 21 प्रतिशत से भी ज्यादा का मुनाफा होता है. रेवेन्यू में बढ़ोतरी आपकी ऑर्गेनाइजेशन को बड़ा बिज़नेस के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित करती है.
3. मोटिवेट रहती है आपकी टीम (Team will Get Motivation)
किसी भी काम को करने के लिए हर व्यक्ति को मोटिवेशन की जरूरत हमेशा होती है. कोई महामारी हो या ऑर्गेनाइजेशन के अंदर ही कोई क्राइसेस. दोनों ही स्थिति में आपकी टीम और कंपनी के सभी एम्पलॉयी में नेगेटिविटी आ जाती है और कंपनी को बल तभी मिलता है, जब उसके एम्पलॉयी काम को लेकर मोटिवेटेट होते हैं. अपने काम को लेकर एनर्जी से भरे होते हैं. लेकिन क्राइसेस की स्थिति उनके मोटेविशन लेवल को कम या ख़त्म करने का काम ट्रेनिंग प्रोग्राम ही करते हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आपको कोर्पोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम का सहारा ही देना चाहिए. कोर्पोरेट ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से कंपनी के सभी लोगों को मोरल सपोर्ट भी मिलता है और उन्हें मोटिवेशन भी मिलती है.
4. कंपनी को इंडस्ट्री में मिलती है पहचान (Increase the Value of an Organization)
किसी भी ऑर्गेनाइजेशन के लिए कोर्पोरेट इंडस्ट्री में अपनी साख़ बनाना सबसे बड़ी और कठिन चुनौती में से एक होता है. लेकिन इंडस्ट्री में वैल्यू बनाना केवल एक दिन का काम नहीं होता है. उस वैल्यू का निर्माण करना और उसे हमेशा ऊंचे स्तर पर उसी तरह से बनाकर रखना भी मुश्किल काम में से एक है. लेकिन आपके इसी काम को कोर्पोरेट ट्रेनिंग आसान बना देती है. एम्पलॉयी को मिलने वाली ट्रेनिंग उन्हें नए स्किल्स सिखाती है और फिर वही स्किल्स आपकी ऑर्गेनाइजेशन को तरक्की दिलाने का काम करते हैं.
ऑर्गेनाइजेशन में कोर्पोरेट ट्रेनिंग सिर्फ बिजनेस प्रोब्लम्स को दूर करने का तरीका नहीं है. कोर्पोरेट ट्रेनिंग के जरिए आंत्रप्रेन्योर अपने बिजनेस को दूसरे बड़े फायदे भी पहुंचा सकता है. बिजनेस को पहचान दिलानी हो, अपने एम्पलॉयी को मोटिवेट करना हो या फिर ऑर्गेनाइजेशन के रेवेन्यू में बढ़ोतरी करनी हो, इन सभी फायदों के लिए कोर्पोरेट ट्रेनिंग सबसे बेहतरीन तरीका है. आंत्रप्रेन्योर को अपने बिजनेस का हिस्सा इसे जरूर बनाना चाहिए.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.