Big Billionaires अपनी Personal Branding को कैसे करते हैं मजबूत
जब भी आप किसी जाने-माने व्यक्ति या फिर प्रख्यात कंपनी के बारे में पढ़ते या सुनते हैं तो सबसे पहला विचार आपके मन में क्या आता है?
शायद उस व्यक्ति या ब्रांड की सर्विस और प्रोडक्ट्स ने मार्केट में कस्टमर के बीच अच्छा विश्वास बनाया होगा. तभी उस ब्रांड और व्यक्ति को बाजार में विश्वास के साथ ही अच्छी पहचान भी मिली है. आपने मार्केट में जिस भी तरह के रिव्यू पढ़े या सुने होंगे उसी के आधार पर आप उस ब्रांड के साथ जुड़ने का विचार करेंगे. अगर रिव्यू अच्छे होंगे तो आप ब्रांड के साथ खुद भी जुड़ेंगे और दूसरे लोगों को भी उसका उपयोग करने का सुझाव देंगे. यहाँ गौर करने वाली बात है कि मार्केट में कोई भी व्यक्ति या ब्रांड पर्सनल ब्रांडिंग के आधार पर ही अपनी पहचान बनाता है. इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम पर्नसल ब्रांडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं. साथ ही आप जानेंगे कि किस तरह से पर्सनल ब्रांडिंग निर्माण किया जाता है. आप अपने स्टार्टअप बिज़नेस में भी पर्सनल ब्रांडिंग का उपयोग कर सकते हैं.
ब्रांड को किस तरह से अधिक लोगों तक पहुंचा कर मार्केट में उसे पहचान दिलायी जाती है, इसके बारे में विस्तार से आप नीचे दी गई वीडियो में भी जानकारी पा सकते हैं.
समझें मार्केट में खुद की कैसी पहचान बनानी है (What Do You Want to be Known For)
आपका सबसे पहला सवाल ही आपको मार्केट और आपके टार्गेट कस्टमर के बीच अच्छी पहचान बनाने में मदद कर सकता है. सबसे पहले आपको यही समझना होगा कि आप किस तरह की पहचान बाजार में बनाना चाहते हैं. आपका क्या बिजनेस है और आप कस्टमर के बीच में उस बिजनेस की पहचान कैसी बनाना चाहते हैं. इन्हीं सवालों को जब आप पहले समझेंगे तभी आप पर्सनल ब्रांडिंग को बेहतरीन तरीके से कर पाएंगे.
कौन हैं आपका टार्गेट कस्टमर (Identify Your Target Customers)
टार्गेट कस्टमर की पहचान सिर्फ बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Startup Business Plan) के लिए ही नहीं की जाती है. जब आप पर्सनल ब्रांडिंग के लिए काम करते हैं तब भी आपको टार्गेट कस्टमर की पहचान करने की जरूरत होती है. पर्सनल ब्रांडिंग में एक प्रमुख बात यह भी होती है, यहाँ पर केवल जिस कस्टमर तक आप अपनी सर्विस पहुंचा रहे हैं, केवल उन्हीं के लिए काम नहीं किया जाता है. इसमें ऐसे कस्टमर की भी पहचान की जाती है, जो आपके टार्गेट कस्टमर की लिस्ट में शामिल नहीं होते हैं. पर्सनल ब्रांडिंग करने के लिए आपको उन लोगों को भी अपनी लिस्ट में शामिल करना होगा.
सोशल मीडिया बनेगा अच्छा माध्यम (Increase Your Network Through Social Media)
सोशल मीडिया किसी भी व्यक्ति या ऑर्गेनाइजेशन को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण किरदार निभाता है. आपको भी पर्सनल ब्रांडिंग में सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. यहाँ जरूरी यह भी है कि आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अच्छी जानकारी हो. आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ऑडियंस को समझते हों, तभी आप अपने टार्गेट कस्मटर तक पहुंच पाएंगे. प्लेटफॉर्म की अच्छी समझ ही आपकी पर्सनल ब्रांडिंग को मजबूती देने का काम करती है.
ब्रांड को अधिक लोगों तक पहुंचाने और कस्टमर का भरोसा पाने के लिए इस तरह की पर्सनल ब्रांडिंग का उपयोग बड़े बिलेनियर्स भी अक्सर करते हैं. आप भी अगर पर्सनल ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो इन तरीको को अपनाया जा सकता है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.