किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए जितनी  ज्यादा ज़रूरत पैसे और अच्छे आईडिया की होती है उतनी ही आवश्यकता एक सही मार्गदर्शक की होती है। बिज़नेस को सही दिशा दिलाने में सलाहकार अहम भूमिका निभाते हैं। इसके लिए कई बड़ी कंपनियां एक बिज़नेस कोच का सहारा लेती हैं। बिज़नेस कोच के सहारे ही आज छोटे स्टार्टअप बड़ी कंपनियों के रूप में खुद को स्थापित कर पा रहे हैं। मार्केट की भागदौड़,  बढ़ते कॉम्पिटिशन,  सही प्रोडक्ट का चुनाव न करना और ग्राहकों की समझ ना होने  के कारण ज्यादातर स्टार्टअप बिज़नेस अपने शुरूआती चरण में ही बंद हो जाते हैं। लेकिन इन सभी परेशानियों से बचाने में एक बिज़नेस कोच आपकी बड़ी मदद  करता है। तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे बिज़नेस कोच आपके बिज़नेस (Business) को बड़ा करने में अहम भूमिका निभाता है।

क्या होता है बिज़नेस कोच

एक बिज़नेस कोच वह होता है जो बिज़नेस के मालिकों को अपना ज्ञान, समर्थन, मार्गदर्शन और विशेषज्ञता प्रदान करता है ताकि उन्हें बढ़ने और अधिक पैसा बनाने के नए तरीके खोजने में मदद मिल सके। एक अच्छा बिज़नेस  कोच (Business Coach) आपके बिज़नेस को बेहतर करने के लिए आपकी  मानसिकता बदलने में मदद करेगा और आपका  मूल्यवान व्यावसायिक कौशल विकसित करने में मदद करेगा ताकि आप एक महान बिज़नेस  लीडर बन सकें।

बिज़नेस को आगे बढ़ाने में करता है मदद

हर किसी बिज़नेसमैन का यही सपना होता है कि उसका बिज़नेस दिन-रात तरक्की करे । लेकिन ऐसा अक्सर हो नहीं पाता। इस उलझन से बचाने और आपके बिज़नेस को बड़ी ग्रोथ दिलाने का काम बिज़नेस कोच करता है। यदि आप अपने बिज़नेस को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं तो आपको बिज़नेस कोच की मदद लेनी चाहिए। एक बिजनेस कोच आपके काम को आसनी से करने में मदद करता है।

बिज़नेस को देता है एक नया नज़रिया

एक बिज़नेस कोच हमेशा ग्लास को आधा भरा देखता है। वो आपके  बिज़नेस की नकारात्मकता को दूर कर उसमें छिपी सकारात्मकता को देखने में आपकी मदद करता है। एक बिज़नेस कोच आपको चीजों को एक अलग दृष्टिकोण से देखने में मदद कर सकता है जिससे आप अपने लक्ष्य  को आसानी से हासिल कर सकते हैं।  यदि आप बिज़नेस में कहीं फंस जाते हैं और सुनिश्चित नहीं  कर पाते हैं  कि  कैसे आगे बढ़ना है तो इससे बाहर निकलने में बिज़नेस कोच की कोचिंग (Business Coaching) ही आपकी सही मदद करता है।

सही रिजल्ट देने में करता है मदद

अक्सर बिज़नेस में लोग लक्ष्य  तो बना लेते हैं लेकिन  यह समझ नहीं पाते कि उस गोल तक कैसे पहुंचना है। इस तरह की समस्या से बाहर निकलने के लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेनी होगी। इसमें बिज़नेस कोच आपकी बड़ी मदद करता है। एक अच्छा कोच सभी पहलुओं का अध्ययन कर सही निष्कर्ष पर पहुंचाने में आपकी  मदद करता है।

समय और पैसा दोनों बचाने में करता है मदद

समय और पैसा दोनों को बचाने के लिए बिज़नेस में एक अनुभवी कोच अवश्य होना चाहिए। बिज़नेस कोच(Business Coach for Entrepreneurs) के मार्गदर्शन में आप सही निर्णय ले सकते हैं और आपको असफलता का मुंह भी कम देखना पड़ेगा। इस तरह आपका पैसा और समय उन कामों पर खर्च नहीं होगा जिनका बिजनेस में कोई महत्त्व न हो। कई बार ऐसा होता है कि समय की कमी के कारण आप हर एम्पलॉयी के साथ बात नहीं कर पाते हैं। बिजनेस कोच इस तरह के विचार-विमर्श करने में आपकी मदद करता है। वो एम्पलॉयी के कार्यों को समझने और सही ढंग से करने में मदद करता है। बिज़नेस कोच आपको अच्छे आइडिया देने का काम करता है यही नहीं वो सही एम्पलॉयी ढूंढने और अनावश्यक पैसा खर्च न करने में भी मदद करता है।

एक बिज़नेस कोच उन सभी बिज़नेस की चीजों का सामना करने में आपकी मदद करता है जिसे करने में आपको उलझन महसूस होती है। वह  आपकी टीम और कंपनी के लिए एक बेहतर लीडर बनने में आपकी सहायता करता है। नई आदतों और विचारों को विकसित करने में आपकी सहायता करता है। आप एक बिज़नेस कोच की मदद से अपने  सभी गोल पा सकते हैं और बिज़नेस में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP (Business Coaching Program)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।