हर व्यक्ति किसी न किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश (business ideas) में रहता है,  जिसमें कम इनवेस्टमेंट हो लेकिन फायदा दोगुना हो. कुछ छोटे व्यापार ऐसे हैं भी जो कम पैसे में शुरू होते हैं और महीने के अंत में अच्छी इनकम कमा कर देते हैं. फोम से बने गद्दे बनाने का व्यापार भी ऐसे ही व्यापार में से एक है. आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे फोम से बने गद्दों का कारोबार (Foam Mattress Business) शुरू किया जाता है और इस कारोबार से मोटी कमाई कैसे की जाती है.

कैसे होगी शुरुआत (How To Start Foam Mattress Business): फोम से बने गद्दों (Foam Mattress) की बाजार में भारी डिमांड बनी रहती है. पहले हर तरह के गद्दों का इस्तेमाल कर लिया जाता था लेकिन आज आरामदायक गद्दों की मांग बाजार में ज्यादा बनी हुई है. मैट्रस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कच्चा मैटिरियल और कुछ मशीनों की जरूरत होगी. अगर आपको कम बजट में इस व्यापार को शुरू करना है तो यह सबसे सही व्यापार में से एक है. गद्दो को हाथ से बनाकर भी तैयार किया जाता है.

  • इन चीज़ों की होगी जरूरत: फोम के गद्दो को बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत होती है. जैसे – रिलैक्स फोम, मेमोरी फोम (Memory Foam Mattress), कील्ट फैब्रिक, धागा, क्लाथ कटर और कॉटन फैब्रिक रोल की जरूरत आपको इसके प्रोडक्शन में होगी. इसके अलावा कम्प्रैस्ड मशीन की जरूरत भी होगी, जिसकी मदद से गद्दो को बनाया जाता है.
  • रजिस्ट्रेशन कराएं: किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन पहला चरण होता है. इसलिए यहां पर भी फोम बिज़नेस को आपको रजिस्टर कराना होगा. बिज़नेस के नाम का चयन कर उसका भी रजिस्ट्रेशन कराएं.
  • मार्केट रिसर्च: बाजार की रिसर्च करना भी बिज़नेस रणनीतियों में पहले स्थान पर होता है. मार्केट रिसर्च में जानें कि किस तरह के गद्दो की बाजार में डिमांड है और कैसे आपको उन्हें मार्केट में उतारना है.
  • प्रोडक्शन का काम करें शुरू: सभी बातों का बारिकी से अध्ययन करने के बाद आपको गद्दो के निर्माण कार्य को शुरू कर देना चाहिए. गद्दो के निर्माण कार्य में गद्दो के साइज पर भी ध्यान दिया जाता है.

कैस बढ़ेगा बिज़नेस आगे: फोम के गद्दों का व्यापार आगे बढ़ाने के लिए आपको एक बिज़नेस मॉडल तैयार करना होगा, जिसमें ऑनलाइन मार्केटिंग से लेकर कैसे डॉयरेक्टली आपको अपना प्रोडक्ट बाजार में उतारना है, ये बातें शामिल होंगी. वैसे सभी तरह के बिज़नेस की उपस्थिति ऑनलाइन होती जा रही है, तो जरूरी है कि आप भी अपने बिज़नेस के लिए एक ऑनलाइन बिज़नेस साइट का निर्माण कराएं और तैयार किए गए गद्दों की ऑनलाइन साइट की मदद से मार्केटिंग करें.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।