जमाना बदल चुका है. एक समय में लोग पूरी शादी घर के सामान्य कपड़ो को पहन कर बिता दिया करते थे, तो वहीं आज शादी समारोह हो या घर में होने वाला कोई सामान्य सा फंक्शन, लोग कपड़ो को ज्यादा तरजीह देते हैं. डिजाइनिंग कपड़ो (Designing Clothes) के प्रति लोगों का प्यार आज देखने लायक होता है. लेकिन फैंसी ड्रेस (Fancy Dress) के प्रति लोगों का प्यार आपको बिज़नेस का बेहतरीन विचार दे सकता है. अगर आप क्लोदिंग रैंटल बिज़नेस को शुरू करने का प्लॉन कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में आप ऑनलाइन ड्रेस रैंटल बिज़नेस या फैंसी ड्रेस बिज़नेस को शुरू करने के टिप्स जानेंगे.

फैंसी ड्रेस रैंटल बिज़नेस क्या है: शादी समारोह से लेकर किसी बड़े फंक्शन तक में डिजाईनिंग कपड़ो की मांग लगातार बढ़ रही है. लोग अलग-अलग फंक्शन में फैंसी ड्रेसेस को खरीदने से ज्यादा किराए पर लेना ज्यादा सही समझते हैं. इसलिए क्लोदिंग रैंटल बिज़नेस (Clothing Rental Business) की भी बाजार में लागातार डिमांड बढ़ रही है. इस बिज़नेस के जरिए ट्रेंडिंग और डिजाईनिंग कपड़ो को शादी, पार्टी और दूसरे बड़े समारोह के अवसर पर रेंट पर दिया जाता है. यह ऐसा बिज़नेस हैं, जिसका कोई सीजन नहीं है. बच्चों की फैंसी ड्रेस (Fancy Dress For Kids) से लेकर शादी के लिए फैंसी ड्रेस को किराए पर देने का बिज़नेस आपको कई गुना कमाने का मौका दे सकता है.

बिज़नेस शुरू करने के टिप्स: फैंसी ड्रेस रैंटल बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से किया जा सकता है, लेकिन कुछ दूसरे महत्वपूर्ण टिप्स भी है, जो आपके रेंटल बिज़नेस को कई गुना ऊंचा पहुंचाने में मदद करेंगे.

  1. लोकेशन का रखें ध्यान : अगर आप ड्रेस रैंटिंग बिज़नेस को ऑफलाइन यानि कि रैंटल स्टोर के तौर पर शुरू करना चाहते हैं तो लोकेशन का ज्यादा महत्व होता है. आपके बिज़नेस की लोकेशन ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां पर कस्टमर की पहुंच तो आसान हो ही, साथ ही आपको भी बिज़नेस करने में ज्यादा मुश्किलों का सामना न करना पड़े. इसलिए किसी भी बिज़नेस की शुरुआत में लोकेशन का सबसे ज्यादा महत्व होता है.
  2. ट्रेंडिंग कपड़ो को दें जगह : क्लोदिंग रैंटल बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी शॉप पर हर ट्रेंड के कपड़े होने चाहिए. बच्चों की फैंसी ड्रेस (Kids Fancy Dress) से लेकर, हर सीजन में पहने जाने वाले कपड़े आपके शोरूम की शोभा बढ़ाने चाहिए. बदलती लाइफस्टाईल से लेकर बदलते फैशन सैंस को समझकर आपको डिजाईनिंग कपड़ो को अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर में जगह देनी होगी.
  3. सही रैंट को करें निर्धारित : किस फैंसी ड्रेस पर कितना किराया आपको तय करना है इसका फैसला भी आपको मार्केट में डिमांड के आधार पर लेना होगा. किस तरह के ड्रेस की बाजार में ज्यादा डिमांड है और उसका कितना रैंट लिया जा रहा है, इन बातों के बारे में आपको विस्तार से जानना होगा.
  4. ऑनलाइन ड्रेस रैंटल बिज़नेस : आजकल हर बिज़नेस कस्टर तक अपनी पहुंच बनाने के लिए इंटरनेट की मदद  ले रहा है. ऐसे में आपके  बिज़नेस के लिए भी जरूरी है कि आप भी अपने ऑनलाइन ड्रेस रैंटल बिज़नेस (Online Dress Rental Business) की ओर अपना ध्यान दें. यह भी आपके व्यापार को तरक्की देगा.

बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।