बिज़नेस ट्रेनिंग औद्योगित इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण अंग बन चुका है. 1880 से ही बिज़नेस इंडस्ट्री में बिज़नेस ट्रेनिंग का अच्छा खासा वर्चस्व है और अब समय के साथ ट्रेनिंग की तकनीक और कुछ रणनीतियाँ तो जरूर बदली हैं लेकिन बिज़नेस ट्रेनिंग का महत्व आज भी पहले जैसा ही है. बिज़नेस ट्रेनिंग किसी भी कंपनी के इम्पलॉयी, मैनेजमेंट और बोर्ड मेम्बर्स को व्यवस्थित तरीके से बिज़नेस को सेट करने और उसे सुचारू रूप से चलाने की बारीकियों को सीखाने का काम करती हैं. काम की प्रवर्ति और बिज़नेस के तरीकों को ध्यान में रखते हुए कई तरह के बिज़नेस ट्रेनिंग प्रोग्राम (Business Training Programs) हैं, जिनका उपयोग व्यापारी अक्सर करते हैं, लेकिन बिज़नेस ट्रेनिंग कंपनी के बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स भी मौजूद हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. चलिए आपको कुछ ऐसे ही फैक्ट्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हैं.
कोर्पोरेट ट्रेनिंग के प्रति बदलता इम्पलॉयी का नज़रिया (Employees has Changed their Point of Views about Corporate Training)
कोर्पोरेट ट्रेनिंग के प्रति आज इम्पलॉयी का नज़रिया भी बदल चुका है. पहले बिज़नेस ट्रेनिंग को इम्पलॉयी समय की बर्बादी समझते थे तो वहीं अब इम्पलॉयी बिज़नेस ट्रेनिंग को सबसे बड़ी जरूरत समझने लगे हैं क्योंकि ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हें वो स्किल्स मिलते हैं, जिनकी जरूरत उन्हें जॉब्स के दौरान होती है. बिज़नेस ट्रेनिंग इम्पलॉयी में उन स्किल्स को शामिल करने का काम करती है, जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करती है. इसलिए अब इम्पलॉयी ही ऑर्गेनाइजेशन को बिज़नेस ट्रेनिंग का सुझाव देते हैं. ताकि वो उच्च कोटि के स्किल्स हासिल कर सकें. बिज़नेस ट्रेनिंग को सबसे ज्यादा बिज़नेस ट्रेनर भी प्रभावित करता है. बेस्ट बिज़नेस ट्रेनर (Best Business Trainer in India) अपनी ऑडियंस को अच्छे बिज़नेस स्किल्स के बारे में भी बताता है और उनकी पर्सनैलिटी में निखार लाने का काम भी करता है.
बिज़नेस ट्रेनिंग, ऑर्गेनाइजेशन की तरक्की में मील का पत्थर साबित होती है (Effective Business Training Can Make a Huge Business)
ऑर्गेनाइजेशन, बिज़नेस पाने के लिए बेस्ट बिज़नेस प्रपोज़ल, अच्छी प्रेजेन्टेशन और अच्छी रिसर्च का उपयोग करती है, लेकिन बिज़नेस ट्रेनिंग भी कंपनी के लिए फायदे का सौदा होती है. बिज़नेस ट्रेनिंग आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा प्रभावशाली है क्योंकि इम्पलॉयी को मिली ट्रेनिंग से इम्पलॉयी की प्रोडक्टिविटी, उसके थोट प्रोसेस और उसके काम करने के तरीकों में भी बदलाव आता है और इसका सीधा असर कंपनी के बिज़नेस पर होता है. हर इम्पलॉयी कंपनी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है या यूं कहें कि एक जरूरी एस्सेट् होता है, जो ऑर्गेनाइजेशन की कामयाबी में अपना योगदान देता है. बिज़नेस ट्रेनिंग उसे ट्रेंड करने का काम करती है और उसकी लर्निंग कंपनी को विकसित करने का काम करती है और इस तरह से कंपनी और इम्पलॉयी दोनों को ही लांग टर्म के रूप में फायदा मिलता है.
बिज़नेस ट्रेनिंग अनछुए पहलूओं से कराती है रूबरू (You will Get Different types of Perspectives)
ऑर्गेनाइजेशन हर किस्म की तकनीक और पहलू पर विस्तार से रिसर्च करती है लेकिन बिज़नेस ट्रेनिंग कंपनी की मदद से कंपनी उन प्रमुख बिंदुओं को जानती है, जिनकी जरूरत उसे व्यापार को आगे बढ़ाने में होती है, लेकिन वह उन्हें पाने में चूक जाती है. बिज़नेस ट्रेनिंग, कंपनी और इम्पलॉयी को ऐसे परामर्श और तकनीक उपलब्ध कराती है, जो उन्हें विकसित करने के साथ ही उनकी तरक्की में चार चांद लगाने का काम करती है. कंपनी फाइनैंशियल तौर पर आगे बढ़ती है और इम्पलॉयी की पर्नसल और प्रोफेश्नल, दोनों तरह से ग्रो करता है. इंम्पलॉयी उन्ही गुणों को आगे अपने भविष्य में शामिल भी करता है और उन्नति पाता है.
बिज़नेस ट्रेनिंग कंपनी की ये कुछ खास खूबियाँ हैं, जो उसे काफी अलग बनाती हैं. कोर्पोरेट ट्रेनिंग के कुछ इन्हीं फैक्ट्स को ऑर्गेनाइजेशन को समझना चाहिए और इसकी जरूरत को ध्यान में रखकर इसके आयोजन का विचार करना चाहिए. इसके अलावा अगर इम्पलॉयी पर्सनल तौर पर व्यवसायिक ट्रेनिंग पाना चाहता है तो ऐसे कई कोर्सेस (Entrepreneurship Course) इंटरनेट पर मौजूद हैं, जो व्यक्ति को व्यापारिक ट्रेनिंग देने के लिए सबसे ज्यादा प्रख्यात हैं.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.