किसी भी इवेंट को सफल बनाने के लिए हम उसमें बहुत खर्चा करते हैं. इवेंट्स छोटे-बड़े हर तरह के होते हैं, और इनमें खूब खर्चा होता है. अधिकांश लोगों का मानना है, कि किसी इवेंट को सफल बनाने के लिए बड़े बजट की आवश्यकता होती है. बजट कम होने पर हमें अक्सर कई चीजों पर समझौता करना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर हम स्मार्टनेस से काम लें तो हम कम बजट में भी अपने इवेंट्स को शानदार बना सकते हैं.
कम बजट वाले इवेंट्स कम प्रभावशाली नहीं होते हैं, बशर्ते आप स्मार्ट तरीके से इसकी प्लानिंग करें. एक सही प्लानिंग के साथ आप कम बजट में ही अपने इवेंट को बेहतर बना सकते हैं. यदि आप कम बजट में अपने इवेंट को सफल बनाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए बता रहे हैं. इन टिप्स के साथ आप अपने इवेंट को प्लान करें. बिजनेस ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण है Customer Loyalty, इस तरह जीतें ग्राहकों का दिल.
अपना वेन्यू जल्दी बुक करें
आपकी चेक-लिस्ट पर वेन्यू सबसे महत्वपूर्ण है. यदि आप कम बजट में इवेंट करना चाह रहे हैं, तो आपको अपने वेन्यू के बजट पर विशेष ध्यान देना होगा. सीमित बजट में अच्छा वेन्यू ढूंढना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अगर आप वेन्यू को जल्दी बुक करते हैं तो आप अपना खर्चा बचा सकते हैं.
किसी इवेंट के लिए अतिरिक्त खर्चों से बचने के लिए, अपने वेन्यू को जल्दी बुक करें. स्मार्ट तरीके से प्लानिंग करें और पता करें कि क्या ऑफ-सीजन के समय आप अपना इवेंट कर सकते हैं या नहीं. आप ऑफ सीजन की डेट्स को चुनकर एक कम बजट में अपना वेन्यू प्राप्त कर सकते हैं.
फूड कॉस्ट
इवेंट में आपको खाने और पीने के पद्वार्थों पर आने वाले खर्चे की प्लानिंग भी सोच समझ कर करनी होगी. एक सही प्लानिंग के साथ आप अपने इस खर्चे को कम कर सकते हैं. इस खर्चे को स्टडी करें और खाद्य पदार्थों को चुनकर एक लिस्ट तैयार करें. यहां आपको आउट ऑफ बॉक्स सोचना होगा.
बार्गेनिंग स्किल्स का उपयोग करें
कम-बजट में आपको इवेंट अच्छे से करवाना है तो आपको बार्गेनिंग करनी आनी चाहिए. बार्गेनिंग स्किल्स आपके बहुत काम आएगी. अपने बजट को ध्यान में रखते हुए अपने सप्लायर्स के साथ बातचीत करने का प्रयास करें.