आंत्रप्रेन्योर अपने व्यवसायिक सपनों को पूरा करने वाला एक ऐसा व्यक्ति होता, जो अपने दृढ़ निश्यच और बेहतरीन स्टार्टअप बिज़नेस आइडिया के दम पर अपने व्यापार की शुरुआत करता है. किसी ने कहा है कि हर एक सपने को पूरा किया जा सकता है, बस साहस के साथ शुरुआत, मेहनत और व्यवस्थित प्लानिंग से अगर किसी भी व्यापार को चलाया जाए तो कारोबार की तरक्की पक्की है. अगर आप भी एक युवा आंत्रप्रेन्योर हैं और व्यापार में कड़ी मेहनत और बेहतरीन विज़न के साथ हाथ आज़माना चाहते हैं तो आपको बिज़नेस का शुभारंभ करने से पहले कुछ बातों के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लेनी चाहिए. चलिए आपको स्टार्टअप बिज़नेस से जुड़ी उन बारीक जानकारियों के बारे में बताते हैं, जो युवा आंत्रप्रेन्योर को उनके स्टार्टअप बिज़नेस में सबसे ज्यादा मदद करती हैं. स्टार्टअप बिज़नेस के यह कुछ टिप्स हैं, जिन्हें हर युवा आंत्रप्रेन्योर को जरूर जानना चाहिए.
एक अच्छा मेंटर खोलेगा आपकी कामयाबी का द्वार (Find a Good Mentor)
आपके बिज़नेस आइडियाज को बेहतरीन बिज़नेस प्लानिंग में बदलने का काम एक अच्छा मेंटर ही करता है. बिज़नेस कोच (Best Business Coach) या फिर बिज़नेस मेंटर आपको उन ग्रुप्स या लोगों के साथ कनेक्ट करता है, जो आपकी व्यवसायिक यात्रा में सबसे ज्यादा काम आते हैं. बेस्ट मेंटर आपको बिज़नेस की रणनीतियाँ, बाजार का विश्लेषण और अपने अनुभव का संपूर्ण विस्तार उपलब्ध कराता है. इसलिए आपको एक अच्छे मेंटर की तलाश करनी चाहिए, जो आपके बिज़नेस आइडिया को भी निखारने में आपकी मदद करेगा और आपके व्यापार को सही दिशा में आगे ले जाने में आपका अच्छा सार्थी बनेगा.
अपने प्रोडक्ट या सर्विस के साथ ही बाजार को भी जानें (Know Your Product & Your Market)
आपका स्टार्टअप बिज़नेस प्लान तभी सफल होता है, जब आपको बाजार और अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस की विस्तार से जानकारी होती है. आपको कुछ समय बाजार और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को जानने पर बीताना चाहिए. मार्केट में अपने काम्पेटीटर्स को जानना चाहिए, उसकी रणनीतियों को जानना चाहिए. किस तरह का आपका टार्गेट ऑडियंस है और आपके टार्गेट ऑडियंस का आपके काम्पेटीटर्स के प्रोडक्ट्स या सर्विस को लेकर किस तरह का फीडबैक है. इन सब बातों को जानना होगा. प्रोडक्ट को समझने और ऑडियंस को जानने के लिए आपको थोड़ा समय निकाल कर उस पर काम करना चाहिए.
नेटवर्क बिल्डिंग से बनेगी बात (Grow your Network)
अगर आप चाहते हैं कि आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और एक ब्रांड के रूप में आपका स्टार्टअप बाजार में स्थापित हो तो आपके पास अच्छे कनेक्शन की बड़ी लिस्ट होनी चाहिए. अच्छा नेटवर्क कनेक्शन ही आपके प्रोडक्ट या सर्विस को ऑडियंस के बीच ब्रांड के तौर पर पहचान बनाने में सबसे ज्यादा मददगार साबित होता है. उन नेटवर्क्स की पहचान करें, जो आपके बिज़नेस को लोगों तक पहुंचाने का काम कर सकते हैं. इसके लिए आप किसी व्यवसायिक इवेंट्स का हिस्सा बन सकते हैं, जो आपके व्यापार से संबंधित हो या फिर जहाँ पर आपकी ही इंडस्ट्री से जुड़े लोग उपस्थित हों. इस तरह के नेटवर्क आपके नए बिज़नेस को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाते हैं. इसलिए बिज़नेस की शुरुआत और लगातार ही आपको अच्छे बिज़नेस कनेक्शन्स के निर्माण पर काम करना चाहिए क्योंकि नेटवर्क्स की मदद से ही आपको बिज़नेस लीड्स भी मिलती है.
पारदर्शिता हर कस्टमर को आपके बिज़नेस के प्रति बनाएगी ईमानदार (Maintain Transparency)
पारदर्शिता हर जगह अहम किरदार अदा करती है. बिज़नेस चाहे बड़े स्तर का हो या फिर स्मॉल बिज़नेस (Small Business Startup Plan) हो, पारदर्शिता हर व्यवसाय में मायने रखती है. बिज़नेस सभी शेयरहोल्डर्स और सभी कस्टमर्स के बीच पारदर्शिता का होना बेहद जरूरी होता है. आपका प्रोडक्ट या सर्विस कस्टमर को किस तरह से फायदा पहुंचाएगा और किस तरह से आपका प्रोडक्ट या सर्विस उनके लिए हानिकारक साबित हो सकता है? इन सभी बातों को आपको शुरुआत में ही कस्टमर और बिज़नेस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ शेयर करना चाहिए. कस्टमर को मूर्ख बनाकर आप कभी भी अपने बिज़नेस को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं. लेकिन अगर सभी लोगों के बीच आप हर जानकारी शेयर करते हैं तो सभी आपके प्रति ईमानदार होते हैं और यही ईमानदारी आपके कस्टमर को आप पर भरोसा दिलाती है.
मार्केटिंग पर दें ध्यान (Market Your Business)
मार्केटिंग हर बिज़नेस का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. कस्टमर को इस बात की जानकारी आपको ही देनी होगी कि क्यों उसे आपके प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदना चाहिए. आखिर क्यों उसे आपके बिज़नेस में इंवेस्ट करना चाहिए? ऐसा क्या लाभ है, जो कस्टमर को सिर्फ आपका बिज़नेस ही उपलब्ध कराएगा? इन बातों की जानकारी आपको खुद से ही कस्टमर तक पहुंचानी होगी और इस काम को मार्केटिंग के माध्यम से बखूबी किया जा सकता है. मार्केटिंग वह टूल है, जो डिटेल में आपके बिज़नेस की जानकारी कस्टमर तक पहुंचाने का काम करता है. इसलिए बिज़नेस की मार्केटिंग पर भी आपको बिज़नेस की शुरुआत में ही ध्यान देना होगा.
आपके स्टार्टअप बिज़नेस आइडियाज़ को जमीन पर उतारने से पहले आपको जमीनी स्तर पर खुद से काम करना होगा और अगर आप युवा आंत्रप्रेन्योर हैं तो बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले दिए गए टिप्स को आपको जरूर आज़माना चाहिए. जितना भी जानकारी आप व्यापार शुरू करने से पहले जुटाते हैं, उतने ही बुरे अनुभव से आपका व्यापार बच जाता है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.